AppsTechnology

धनि एप क्या है ( Dhani App kya Hai ) और लोन कैसे ले

Share Now

नमस्ते दोस्तों, आप सभी का हमारे HINDI TOP वेबसाइट पर स्वागत है। आज आपके लिए हम एक और महत्वपूर्ण जानकारी लाए है। हमारे इस पोस्ट में आज का विषय “Dhani App kya Hai” है इस बारे में आपको हम विस्तार से बताएंगे। क्या आप धनि एप्प के बारे में जानते है ? क्या आप जानते है धनि एप्प का इस्तेमाल कैसे होता है ? अगर इस एप्प की पूरी जानकारी आपको नहीं है तो इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी मिलेगी।

आपने इस एप्प के विज्ञापनों को कई बार मोबाइल में, टीवी में , और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखा ही होगा और हमारे देश के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस विज्ञापन को काफी प्रसार करते है। जिसमे धोनी जी आपको यह बोलते दिखाई देते है की अपने आधार कार्ड के जरिये इस एप्प में लोन पाइये। यह एक भारतीय एप्प है जिसमें सिर्फ आधार कार्ड डालकर आप लोन जारी कर सकते है। यह ऑनलाइन ही लोन करवाती है जहां आपकी लोन राशि सीधे आपके अकाउंट में जमा होती है। और आपने जितने सालो का EMI डाला है उतने सालों तक आपका पैसा इंटरेस्ट यानी किश्त के साथ कट ता जाएगा। न बैंक में जाने की जरुरत और न पेपर्स साइन करने की जरुरत, आप सीधे इस एप्प में अपना उपर्युक्त राशि का लोन ले सकते है। अगर आप भी लोन लेने का विचार रख रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा। हम आपको धनि एप्प के जरिये लोन कैसे लिया जाए इसकी पूरी जांनकारी देंगे।

धनि एप्प क्या है ? ( Dhani App kya Hai )

यह एक बहुत ही पुरानी और विश्वसनीय कंपनी है जिसे इंडिया बुल्स के नाम से भी जाना जाता है। साल 2000 में इस कंपनी का निर्माण हुआ और इसके आविष्कारक यानी फाउंडर समीर गहलोट है जो की इस कंपनी के चेयरमैन भी है। इस कंपनी के सीईओ अजीत मित्तल है और यह कंपनी का हेडक्वार्टर गुड़गाव, इंडिया में है । इस कंपनी का तात्पर्य रियल एस्टेट बिसिनेस्स है जो होम लोन, फाइनेंस, सिक्योरिटी लोगो को प्राप्त कराता था। इसी कंपनी ने बाद में लोगो के सुविधा प्राप्त के लिए धनि एप्प को लांच किया था, जिसे हम डाउनलोड कर इस एप्प का सेवन कर सके ।

धनि एप्प को हम कैसे डाउनलोड करें ?

धनि एप्प को डाउनलोड करना और उसका सेवन करना बहुत ही आसान है। आप धनि एप्प को स्टेप बाई स्टेप डाउनलोड कर सकते है:

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में जाकर सर्च एप्लीकेशन पर क्लिक करिये और इंडिया बुल्स धनि एप्प लिखिए।
  • इंडिया बुल्स का धनि एप्प आपको सबसे ऊपर दिख जाएगा। इस पर आप डाउनलोड पर जाकर क्लिक करिये।
  • यह एप्प डाउनलोड करते ही आपको इस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा , इसके लिए आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर लीजिये।

धनि एप्प कैसे काम करता है ?

धनि एप्प में लोन लेने की steps काफी आसान है। जैसे ही आप अपने मोबाइल में एप्प इनस्टॉल करते है, आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा। यह मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड या बैंक से लिंक होना चाहिए। नंबर वेरिफिकेशन का कोड आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में आएगा ,इसे आप डालते ही आपका मोबाइल वेरीफाई हो जाएगा। इसके बाद आपको अपना अकाउंट खोलना होगा ,जिसमे आपका आधार कार्ड वेरीफाई किया जाएगा। आपका अकाउंट खुलते ही आपको धनि एप्प के पेज में 50 हज़ार से लेकर 15 लाख के बीच का राशि अपने उपयोग के हिसाब से चुनना होगा और इसके लिए उपर्युक्त EMI सेलेक्ट करना होगा।

धनि एप्प की हेल्पलाइन सुविधा ?

अगर आपको कोई भी संदेह होगा, तो अधिक जानकरी के लिए आप इस नंबर 18604193333 पर कॉलहै करके अपने प्रश्नो का समाधान पा सकते है। 18604193333 यह एक हेल्पलाइन नंबर है जो नियमित रूप से लोगो के लिए बनवाया गया है जो की एकदम मुफ्त और इसके अलावा service_dhani@indiabulls.com पर भी आप अपना कोई कम्प्लेन मेल करा सकते है जहा कस्टमर केयर आपकी पूरी सहायता करेंगे। इसके अलावा आप धनि एप्प के वेबसाइट www.indiabullsdhani.com पर भी विजिट कर सकते है जहा आपको इस कंपनी के और भी जानकारियां मिल जाएंगी।

अगर आप सबसे काम राशि 50000 का लोन लेते है, तो आपको 12% ब्याज दर पर 1 साल से लेकर 4 साल तक का EMI ओपशंस मिलेंगे।

क्या धनि एप्प का इस्तेमाल लोग कर रहे है ?

आप सभी ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर ही रहे है, इसके चलते कई कंपनियों और बैंक्स ने लोगो को ऑनलाइन सेवाओं का आनंद उठाने के लिए कई सारे उप्लाभ्दियाँ प्राप्त कराई है। इसी वजह से इंडिया बुल्स ने भी धनि एप्प को लोन प्रमाण करने के लिए लांच किया था और इसे लोगो तक पहुंचाने में काफी सफल भी रही। इस एप्प को 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और प्रतिदिन कई लोग इनके लोन का सेवन भी कर रहे है। यह एप्प सिर्फ 7 एमबी का एप्लीकेशन है जिसमे इंटरनेट का उपयोग भी काफी कम है। बहुत ही कम समय में इस एप्प ने कई यूज़र्स विख्यात रूप से बढ़ गए है जिसके एक क्लिक पर आपके अकाउंट में पर्याप्त लोन राशि आ जाएगा।

धनि एप्प से जुड़े कुछ FAQs

धनि एप्प में उपर्युक्त डाक्यूमेंट्स कौन से है

धनि एप्प से आप ऑनलाइन ही लोन ले सकते है जिसके लिए आपको इन पर्याप्त डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो नीचे निम्न रूप से दिए गए है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

धनि एप्प में लोन लेने का इंटरेस्ट रेट क्या है

इस एप्प में शुरुवाती इंटरेस्ट यानी ब्याज राशि 11.99% है और प्रत्येक लोन की प्रोसेसिंग फीस ३% तक लगता है।

धनि एप्प में लिए गए लोन की किश्त कैसे जमा करें

इंडिया बुल्स द्वारा दिए गए लोन की किश्त भरना काफी आसान है। जब आप धनि एप्प से लोन लेते है तब आपको लोन देने से पहले की बैंक डिटेल्स मांगी जाती है। इस बैंक डिटेल्स को धनि एप्प को लिंक कर दिया जाता है। आपके किश्त भरने के दिनांक में आपके अकाउंट से यह EMI ऑटोमेटिकली कट जाता है। इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर में पहले से ही आपको EMI भरने का मैसेज आ जाता है।

निष्कर्ष

हमें आशा है आपको हमारी दी गई जानकारी “Dhani App kya Hai” पसंद आई हो। हम आपसे निवेदन करते है की अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो जरूर इसे लाइक, कमेंट और शेयर करिये। अगर इस पोस्ट के प्रति आपका कोई सुझाव हो तो हमारे पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर जरूर लिखियेगा। आपका एक लाइक हमे और भी अच्छे और जानकार आर्टिकल्स आप तक पहुँचाने में सयम रखेंगे।

हमारे हिंदी टॉप वेबसाइट पर आपको हम और भी नए और जानकार पोस्ट्स लाते रहेंगे। हमारे पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद्


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply