डीमैट अकाउंट क्या है | Demat Account kya hai

नमस्कर दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे होंगे आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं डीमैट अकाउंट क्या है ( Demat Account kya hai ), डीमैट के फायदे और के नुकसान क्या है ? जब आप कोई शेयर को खरीदने जाते हैं, तो उस वक्त आपको डीमैंट अकाउंट के बारे में पूछा जाता है अगर आपके पास यह खाता नहीं है तो आप कोई भी शेयर को खरीद नहीं सकते हैं, किसी भी शेयर को खरीदने के लिए आपके पास Demant अकाउंट होना अनिवार्य है. अगर आपको नहीं पता है ये डीमैट अकाउंट क्या है ? आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है बस आपको इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहना है. आपका यंहा इस खाते से सबंधित तमाम जानकरी मिलने वला है. तो आए इस आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.
डीमैट अकाउंट क्या है
डीमैट खाता भी एक भोतिकी खाता की तरह होती है जिस तरह हमलोग अपने पैसे बैंक रखने के लिए saving/current अकाउंट का उपयोग करते है उसी तरह डीमैट अकाउंट भी किसी शेयर को खरदने के लिए उपयोग करते हैं और जब कभी कोई भी शेयर को बेचते हैं तो वो शेयर आपके डीमैट अकाउंट से कटोती होगी.यह मुख्य रूप से एक्ट्रोनिक खाता है जहा आपके शेयर को डिमैटरियलाइजड तरीके से रखे जाते हैं जिसका मतलब बनता है शेयर को डिजिटल फॉर्म में रखना. जिस तरह आप किसी भी दुकान में मोबाइल से money ट्रान्सफर करते हैं तो वो डिजिटल फॉर्म में ट्रान्सफर होता है. उसी तरह डीमैट अकाउंट में भी डिजिटल करेंसी होता है और किसी भी कम्पनी की शेयर को खरीदने के लिए वही करेंसी उपयोग करते हैं.
Damat Account in Hindi
पहले के समय में डीमैट खाता नहीं हुआ करता है उस समय टेक्नोलॉजी भी इतना विकसित नहीं था,तब बहुत कम लोग इसके बारे में जानते थे उस समय किसी को भी शेयर खरीदना होता था तब ब्रोकर ट्रेडर से शेयर को भोतिकी फॉर्म में देते थे मतलब उसे Document में देते थे यह इस बात का सबूत होता था कि अपने कम्पनी का शेयर में खरीदा है और जब उस शेयर को बेचना होता था तब आपके डॉक्यूमेंट कम्पनी के office में जाता था वहा पर ये देखते हैं की अपने उस शेयर को किनते में खरीदा था और समय इसकी वैल्यू किनती थी उस हिसाब से आपको पैसे दिए जाते थे, लेकिन इसमें कई महीने का समय लगता था इसके आलावा उस समय कई सारी समस्या होती थी जैसे वो डॉक्यूमेंट खो जाते थे या फट जाता था इसके साथ-साथ स्कैम भी बहुत ज्यादा होता था इसी वजह से आज डीमैट अकाउंट का निर्माण किया गया.
डीमैट के फायदे और के नुकसान
अभी तक आप न जाना डीमैट अकाउंट क्या है ? अब डीमैट के फायदे अगर काफी है तो डीमैंट के कुछ नुकसान भी है और जो की सभी में होते ही है चलो देख्नते है डीमैट के फायदे और के नुकसान
डीमैट के फायदे क्या है
डीमैट के फायदे की बात करे तो इसके कई सरे फायदे है यहाँ पर हम कुछ फायदा के पॉइंट को डिस्कस करने वाले हैं.
जब आप डीमैट अकाउंट से शेयर खरीदते हैं तो वह डिजिटल माध्यम में होती है जिससे आपका शेयर कोई भी चोरी या नहीं कर सकता है क्योंकि यह इलेक्ट्रोनिक फॉर्म में रहता है जिससे यह बहुत सुरक्षित रहता है.
आप अपने डीमैट अकाउंट को जब चाहे तब ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं कभी भी और कहीं से भी.
पहले के समय में आप कोई भी शेयर को बेचते थे वो कई महीने लग जाता था प्रोसेस कोम्प्लेट करने में, लेकिन अब शेयर को बेचने में समय नहीं लगता है पहले के मुकाबले में.
डीमैट अकाउंट में आप शेयर के अलवा कोई सारे एसेट्स को रख सकते हैं जैसे बांड, म्यूच्यूअल फंड्स, एक्सचेंज ट्रेड्स और सरकारी प्रतिभितियाँ इत्यादि.
डीमैट अकाउंट आगमन होने से पहले शेयर को डॉक्यूमेंट के जरिये ख़रीदे जाते थे जब आप किसी कम्पनी की शेयर को खरीदते थे तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट दिए जाते थे उसमे यह भी डर रहता था की कही पेपर खोने ना जये या कहीं फट ना जाये इससे बहुत संभल कर रखना होता था इसके अलवा डॉक्यूमेंट सिग्नाचार करने में या किसी कागच करवाई में भी काफी लम्बे समय लगता था, लेकिन अब नहीं, अब आप अपने शेयर को इलेक्ट्रॉनिक रूप से डीमैंट अकाउंट में रख सकते हैं.
डीमैट के नुकसान क्या है
ऊपर हमने जाना डीमैट अकाउंट के फायदे के बारे में अब हम जानेगे इसके क्या क्या नुकसान हो सकते है.
इसका सबसे बड़ा नुकसान है की आपको टेक्नोलॉजी के बारे में जानकरी होना चाहिए अगर आपको टेक्नोलॉजी की जानकरी नहीं तो आपको समस्या हो सकती है. ऐसा बात नहीं है की आपको टेक्नोलॉजी में महारथ हासिल करना होगा कम से कम कंप्यूटर के बेसिक जानकरी होना अनिवार्य है, क्योंकि ऑनलाइन कई ऐसे फ्रोड भी होते हैं अगर आपको कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल अच्छे चला सकते है तो आप खुद से शेयर चुन सकते हैं और Portfolio भी चेक कर सकते हैं.
अगर अपने डीमैट अकाउंट ओपन किया है तो आपको वार्षिक ब्रोकर या बैंक को भुगतान करना होता है अपने खता को रखरखाव करने के लिए, जो यहाँ पर इससे सबसा बड़ा नुकसान माना जाता है कुछ ब्रोकर या बैंक ऐसे होते हैं जो आपको free में रखरखाव डीमैट अकाउंट प्रोवाइड करते हैं इसलिए आपको खाता खोलने के से पहले आपको अच्छे से सोचना चाहिए.
इसेक आलावा अगर अपने अपने डीमैट अकाउंट को लॉग इन नहीं किया है तो आपका अकाउंट फ्रीज़ भी हो सकता है, फ्रीज़ से बचने के लिए आपको समय-समय पर लॉग इन करना जरुरी है ताकि आपका डीमैट अकाउंट फ्रीज़ न हो जाये.
डीमैट अकाउंट कैसे खुलता है
कई सारे लोगों के मन ये सवाल भी आते रहते हैं की इस खाता को कहाँ से ओपने करे और ओपने करने के लिए क्या- क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और कितने दिन में बन जाते जाते हैं. अगर आप भी ऐसे सोच रहे तो इस आर्टिकल में बने रहे यहाँ आपको सभी जानकारी मिलने वाला है. आज के समय में डीमैट अकाउंट को खोलना जायदा मुश्किल काम नहीं है आप बहुत ही आसानी से खोल सकते है.
आप डीमैट अकाउंट को दो तरीके से खोल सकते हैं एक ऑफलाइन के माध्यम से और दूसरा ऑनलाइन के माध्यम से, लेकिन हम ऑनलाइन के जरीये कैसे खुलते हैं ? इसके बारे में बाते करने वाले हैं. खाता खोलने के लिए आपका उम्र कम से कम 18 साल से ऊपर होना जरुरी है. खाता खोलने से पहले आपको ये अच्छे से निर्णय करना है की आप किस कम्पनी के या ब्रोकरेज फॉर्म के जरिए खाता खोलना चाहते हैं खाता खोलने के लिए आपको बैलेंस डालने की जरुरत नहीं है आप जीरो बैलेंस से भी खुल सकते हैं. डॉक्यूमेंट में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट आइडेंटीटी कार्ड और एड्रेस प्रूफ इत्यादि लगता है. खाता खोलने के लिए आपको ब्रोकर की वेबसाइट पर जाना है और अकाउंट खोलने के लिए. फॉर्म में अपने सरे डेटल डालना है जैसे की नाम, पता,अकाउंट नंबर और यहाँ आपको उस अकाउंट की डिटेल देना है जो आप डीमैट अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं.
उसके बाद आपको कैंसिल्ड चेक, आधार और पैन की स्कैन कॉपी फॉर्म में अपलोड करना है साथ ही फोटो के स्कैंड दस्तखत भी देना होता है. आपका स्कैन्ड डॉक्यूमेंट और personal वेरिफिकेशन होने के बाद आपका डीमैट अकाउंट खुल जाता है.
सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट कौन सा है
भारत में सोलों साल डीमैट अकाउंट के यूजर आते रहते हैं, ऐसे में यदि आप भी अकाउंट खुलना चाहते हैं और आप सोच रहे हाँ कोन सा डीमैट अकाउंट ओपने करूँ, तो घबराने ने की कोई बात नहीं है. यहाँ पर मेने उनके लिस्ट नीचे दिए हैं जो अब भारत में बहुत पॉपुलर है.
- Zerodha
- Upstox
- Kotak securities Demat Account
- 5 Paisa
- Religare
- Angel Broking
- ICICI Direct
- Motilal Oswal
- Sharekhan
- SBI Cap
डीमैट अकाउंट से जुड़े कुछ सवाला
जावाब जो आप मे से कई सरे लोग अक्सर पूछते रहते हैं.
क्या सरकारी कर्मचारी खोल सकता है डीमैट खाता
हाँ, भारत के कोई भी नागरिक डीमैट अकाउंट खोल सकता है.
क्या दो डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं
जिस तरह आप saving अकाउंट कई सरे रख सकते हैं उसी तरह आप डीमैट अकाउंट भी रख सकते हैं, लेकिन आप एक बैंक में एक ज्यादा डीमैट खाता नहीं बना सकते हैं
डीमैट खाता का मतलब क्या होता है
इसके बारे में हमने ऊपर में अच्छे एक्सप्लेन किया है आप वहाँ पड़ सकते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि डीमैट अकाउंट क्या है ? ( Demat Account kya hai ) साथ डीमैट फायदे और नुकसान के बारे में. उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा अगर अभी मन में कोई सवाल है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मेरा यही कोशिस रहता है की आप लोगों अच्छे जानकी दूं वो भी हिन्दी के आसान शब्द में. यदि इस आर्टिकल में आपको कुछ नयी चीज सिखने को मिला है तो इससे अपने फ्रेंड के साथ facebook/Whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे. आपका किमती वक्त मेरे ब्लॉग पर देने के लिए धन्यवाद.