Deepak Chahar Biography in Hindi | दीपक चहर का जीवन परिचय

जनाइयें कैसे पुरी दुनियां के सामने अपने प्यार का इजहार कर सुर्खियों में आया ये क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर क्रिकेटर दीपक चहर अपने खेलने के अंदाज के साथ इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं, वजह खेल के मैदान में अपनी ग्रिलफ्रेंड को प्रपोज करने को लेकर, लेकिन दीपक आज जो क्रिकेट के मैदान से खूब सुर्खियां बना रहे है इसके पीछे इनकी मेहनत और लगन ही है, वो क्रिकेट खेलने के लिऐ अपने घर से 50 किलो मीटर दूर अपनें पापा के साथ बाइक से क्रिकेट ग्राउंड जाया करते थे। हम बात कर रहे है आज दीपक चहर के जीवन परिचय ( Deepak Chahar Biography in Hindi ) के बारे में
दीपक चहर का जीवन परिचय
दीपक चहर के बारे में बिंदु और उनकी जानकारी दी गई है
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
पूरा नाम ( Full Name ) | दीपक लोकेन्द्र सिंह चाहर |
पिता का नाम ( Father Name ) | लोकेन्द्र चाहर |
माता का नाम ( Mother Name ) | पुष्पा चहर |
जन्म दिनांक (Birth) | 7 अगस्त 1992 |
उम्र ( Age (2021) | 29 |
जन्म स्थान (Birth Place) | आगरा,यूपी, भारत |
धर्म (Region) | हिन्दू |
जाति (Cast) | ज्ञात नहीं |
पेशा (Profession) | Cricketer |
खेल का प्रकार (Playing Style) | गेंदबाजी |
घरेलु टीम (Home Team) | राजस्थान |
ट्विटर पेज (Twitter Page) | twitter.com/deepak_chahar9 |
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) | instagram.com/deepak_chahar9/ |
18 साल की उम्र में दीपक ने रणजी ट्रॉफी में ऐसा कारनामा कर दिखाया कि रातों रात क्रिकेट दुनियां में छा गए, और पहुंच गए सीधे आईपीएल में, आईपीएल में अच्छा प्रर्दशन के चलते इन्हे भारतीय टीम का हिस्सा तब बनाया गया जब एशिया क्रिकेट कप में हार्दिक पांड्या के चोटील हो गए और उनकी जगह दीपक चहर को टीम इंडिया में जगह मिली लेकिन इनका प्रर्दशन उतना अच्छा नहीं रहा जितना इनसे उम्मीद की गई। इसके बाद इन्होने अपने खेल को साबित करने के लिए विजया हजारे ट्राफी में आपनी परफोमेंस के लिए काफी मेहनत करते हुए अपने आप को साबित किया। उनकी जिंदगी में वो पल आ ही गया जहां उन्होनें अपने ऑलराउंडर होने को साबित किया, श्री लंका के खिलाफ़ दूसरी वन डे मैच में उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए भारत को जीत दिलवाने में एक बड़ी भूमिका निभाई। आज दीपक जहां भी हैं, उसके लिए उन्होनें बहुत मेहनत और त्याग किया है, तो आज के आर्टिकल में आप जानेंगे दीपक चहर का जीवन परिचय ( Deepak Chahar Biography in Hindi ) के बारे उनसे जुड़ी हर वो बात जो शायद आपको न पता हों।
दीपक का जन्म और परिवार
दीपक का जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा यूपी के हुआ था, इनका जन्म भले ही यूपी में हुआ हो लेकिन दीपक रामगढ़, राजस्थान के रहने वाले मूल निवासी हैं। इनके पिता लोकेंद्र सिंह चहर है, ये फिलहाल रिटायर्ड एयर फोर्स के ऑफिसर हैं। इनके पिता एयर फोर्स में होने की वजह से ही दीपक को एक शहर से दुसरे शहर जाना पड़ता था। दीपक की माता का नाम पुष्पा चहर है। इनकी एक बहन भी है जिसका नाम मालती चहर (Malati Chahar) हैं जो पेशे एक एक्टर एयर मॉडल हैं। इनका एक कजिन (cousin) ब्रदर भी है जिसका नाम राहुल चहर, ये भी एक इन्डियन क्रिकटर हैं।
जब बेटे के लिए पिता ने छोड़ दिया अपनी नौकरी
जानते हैं, दीपक के पापा भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन परिस्थितियां ऐसी थी कि वो क्रिकेटर नहीं बन पाए और एक आर्मी ऑफिसर बन गए लेकिन अपने फ्री समय में वो खूब क्रिकेट खेला करते थे। जब दीपक छोटे थे तभी से उनको उनके पिता क्रिकेट खेलना सिखाया करते थे। जैसे जैसे दीपक बड़े हुए उन्हे तय किया कि वो एक ऑलराउंडर क्रिकेटर बनने का फ़ैसला किया, आपकी जानकारी के लिए बता दें दीपक अपने पापा को ही अपना पहला क्रिकेट कोच मानते हैं।
अपने बेटे के हुनर को देखते हुए, दीपक के पिता ने उनका दाखिला एक क्रिकेट एकेडिमी में करने की सोची लेकिन आस पास कोई अच्छी एकेडिमी ना होने के कारण उन्होनें अपने घर से तकरीबन 50 किलो मीटर दूर हनुमानगढ़ की क्रिकेट अकादमी में उनका दाखिला करवाया। वो रोज दीपक को बाइक पर बैठा के 50 किलो मीटर दूर क्रिकेट ग्राउंड पर ले जाया करते थे।
बेटे के भविष्य को संवारने के लिए ही उनके पिता ने अपनी एयर फोर्स की नौकरी छोड़ कर रिटायरमेंट ले लिया ताकि वो उन पर और ध्यान दे सके क्योंकि उनकी नौकरी और टांसफर की वजह से दीपक अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। इसलिए अंत में दीपक के पिता ने ये फ़ैसला लिया क्यों कि वो उनके अंदर अपना सपना देखते थे।
अकादमी में मिले दीपक के कोच नवेंदु त्यागी
हनुमानगड़ के क्रिकेट अकादमी में दाखिला लेने बाद इनको एक पहले प्रोफेशनल क्रिकेट कोच मिले जिनका नाम नवेंदु त्यागी हैं, इन्होनें ही दीपक को उनके पिता के बाद एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनाने में योगदान दिया हैं। इनका कहना था कि दीपक के अंदर एक अलग ही स्पार्क था, वो अगर एक अच्छा बैट्समैन बनना चाहता था तो एक तेज गेंदबाज भी कुल मिला कर वो ऑलराउंडर क्रिकेटर बनना चाहता था, और इसके लिए उसने मेहनत भी की है तभी तो आज वो भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह और पहचान बना पाया हैं।
दीपक के फर्स्ट क्लास क्रिकेट कैरियर की शुरुआत
दीपक ने अपने पहले खेल की शुरुआत या यूं कहें कि उन्होनें अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत रणजी ट्रॉफी से ट्रॉफी से की थी। इन्होंने राजस्थान की तरफ से खेलते हुऐ हैदराबाद के खिलाफ़ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।ये मैच दीपक ने साल 2010 में खेला था, जब महज 18 साल के थे, इन्होने इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ़ खेलते हुए 7 ओवरों में ऐसी गेंदबाजी कि मात्र 10 रन देकर इन्होने 8 विकेट हासिल कर लिए और रातों रात ये क्रिकेट के सुर्खियों में आने के साथ क्रिकेटर सिलेक्टर की नजर में आ गए इनकी इसी परफॉमेंस को देखते हुऐ इन्हे इन्डियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की ऑक्शन में शामिल कर लिया गया।
आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बने भारतीय टीम का हिस्सा
दीपक को साल 2011 में आइपीएल की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने पहली बार शामिल कर लिया, ये साल 2015 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। फिर इसके बाद ये साल 2016 से महेंद्र सिंह धोनी की टीम पुणे वॉरियर्स में चले गए क्यों कि उस समय चेन्नई सुपर किंग पर बैन लगा था, लेकिन साल 2018 में सीएसके (CSK) से बैन हटते ही ये सीएसके में शामिल हो गए।
एक इंटरव्यू में इन्होनें के बताया कि इन्होनें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखा इतने साल आईपीएल खेलते हुए उनके साथ क्रिकेट की वो बारीकी सीखी जो हर क्रिकेटर को सिखनी चाहिए।
अपने आईपीएल के ही अच्छे परफॉमेंस की वजह से ही इन्हे हार्दिक पांड्या की जगह लिया गया। साल 2018
में जब एशिया कप के लिए टीम का सिलेक्शन हो रहा तो उस समय हार्दिक चोटिल थे जिसके चलते दीपक चहर को टीम में शामिल किया गया, लेकिन जैसी उनसे उम्मीद की जा रही वैसा प्रदर्शन उन्होंने नहीं दिया जिससे वो खुद भी काफी मायूस हो गए लेकिन वापस आने के बाद उन्होंने विजया हजारी ट्रॉफी खेल कर इन्होनें अपने आप को ऑलराउंडर क्रिकेटर साबित किया।
इसके बाद इन्हे दूसरा मौका मिला साल 2021 में श्री लंका के खिलाफ़ दूसरी वन डे मैच में उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए भारत को जीत दिलवाने में एक बड़ी भूमिका निभाई।
आज आईपीएल 2021 के दुसरे फेज में दुबई में हो रहे मैच में दीपक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन करतें नज़र आ रहे हैं।
अपनी लव लाइफ को लेकर आए चर्चा में
दीपक अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में तब आए जब उन्होंने दुबई में खेले जा रहे आईपीएल मैच के दौरान अपनी गर्ल फ्रैंड जया भारद्वाज (Jya Bhardwaj) को ग्राउन्ड से जाकर पुरी दुनियां के समाने जया को शादी के लिए प्रपोस किया है। इनकी प्रपोजल वीडियो और फोटो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुई हैं।
आईपीएल 2021 के 53वें मैच में जहां पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया, इस मैच के बाद ही सीएसके के लिए खेल रहे दीपक गैलरी में चले गए और वही जा कर उन्होंने अपनी गर्ल फ्रेंड जया को दर्शकों से भरे स्टेडियम में अंगूठी पहना कर शादी के लिए प्रपोज कर दिया, ये नजारा देखते हुऐ कोई ताली बजा रहा तो कोई हूटिंग कर रहा था वही सीएसके के कैप्टन माही मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे।
बात करें अगर जया भारद्वाज एक भारतीय महिला है, उनके लुक्स की वजह से बहुत से लोग उन्हे विदेशी समझ बैठते हैं, मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं, इनके भाई एक फेमस मॉडल और एक्टर हैं जो स्प्लिस्टेविला (Splitsvilla) सीजन 2 और बिगबॉस सीजन 11 के रनर अप रह चुके हैं। जया ने अपनी ग्रेजुएशन मुंबई से की हैं और एक कॉरपोरेट फार्म में काम करती हैं। दीपक और जया एक दुसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं, इन दोनों की मुलाकात इनके एक कॉमन फ्रैंड की वजह से हुई थी।
अब खबरें हैं की आईपीएल के 14 एडिशन के खत्म होते ही यानी भारत वापस आते ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
निष्कर्ष
आप को हमारा यह आर्टिकल दीपक चहर का जीवन परिचय ( Deepak Chahar Biography in Hindi ) कैसे लगा तो कमेंट कर के जरुर बताए और साथ ही हमारे Hindi Top ब्लॉग को फॉलो जरूर करे तक आने वाली जानकारी आप तक आती रहेगी