Cryptocurrency भारत में क्यों बंद हो जाएगी | Cryptocurrency Banned In India

सरकार द्वारा जल्द ही Cryptocurrency बैन पर निर्णय आने वाला है। इस साल के रिपोर्ट की माने तो भारत में सरकार ने डिजिटल करेंसी बिल जारी की है और भारत में क्रिप्टो करेंसी का भविष्य जल्द ही तय कर लिया जाएगा। आपने हमारे पहले आर्टिकल्स में “Cryptocurrency क्या है” इसके बारे में पढ़ा होगा, अगर नहीं तो आप हमारे Hindi Top वेबसाइट पर जरूर पढियेगा। बिटकॉइन आज विश्व में काफी तेजी से लोगो तक पहुँच रहा है, और करोड़ो लोगो ने इसमें इन्वेस्ट कर रखा है। भारत में भी क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है, लेकिन सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसले में कई सारे लोगो को झटका बैठ गया है। कुछ दिनों से Cryptocurrency पर सरकार ने भारत में क्रिप्टो करेंसी को बैन ( Cryptocurrency Banned In India ) करने का फैसला किया है और साथ में इसकी ट्रेडिंग, माइनिंग, ट्रांसफर और होल्डिंग को कानूनन अपराध भी करार किया जा सकते है। सरकार ने आरबीआई गाइडलाइन्स के तहत अपनी खुद की करेंसी को बढ़ावा देने का बड़ा निर्णय लिया है। भारत में डिजिटल करेंसी में काफी सारे लोगो ने निवेश किया है और शायद बैन होने के बाद कई लोगो को काफी घाटा पड़ सकता है। कई सारे देशो में क्रिप्टो करेंसी को पहले ही बैन कर रखा है और कई सारे अन्य देशो में इसकी लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है।
क्या बिटकॉइन के निवेशक होंगे कंगाल
सरकार ने निवेशक को घाटे से बचाने के लिए उन्हें इस प्लेटफार्म से बाहर निकलने के लिए 6 महीने तक का समय दिया जाएगा, लेकिन आपको सरकार को पेनल्टी भरनी ही पड़ेगी। इसकी ट्रेडिंग, एक्सचेंज वैल्यू, माइनिंग, और ट्रांसफर को उस उपर्युक्त वत्त के बाद रोक दिया जाएगा। अगर आप सरकार द्वारा लागु किये समय के बाद भी ट्रेडिंग या निवेश करते पाए गए तो उसे भारत में अपराध माना जाएगा, जिसके लिए आपको दंड के साथ साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
भारत सरकार की Cryptocurrency होगी
साल 2021 में बनी बिल के तहत, भारत में जैसे ही इस डिजिटल प्लेटफार्म को रोक दी जाएगी, सरकार अपनी डिजिटल करेंसी लांच करेगी ।बिल पास होते ही भारत की डिजिटल क्रिप्टो करेंसी का लाभ हम सभी नागरिको को मिलेगा और यह RBI गाइडलाइन्स के तहत तय होगा
भारत में Cryptocurrency के निवेशक और रिटर्न्स
साल 2020 में भारत में सबसे ज्यादा निवेशक इस प्लेटफार्म से जुड़े और एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 2.4 करोड़ डॉलर्स का निवेश हुआ है। वही साल 2019 में भारत में लगभग 50 लाख डॉलर का निवेश हुआ था जो एक ही साल में तिगुना हो गया है । और अगर रिटर्न की बात करें तो साल 2020 में रिटर्न्स 800 फीसदी रिपोर्ट की गई थी और इस साल 2021 में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है और यह इस साल करीबन 49,695 डॉलर का लाइफ टाइम हाइक है। भारत में बढ़ती हुई निवेशकों को मद्दे नज़र रखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला अभी हाल ही में सुनाया है।
निष्कर्ष
तो क्या आप को लगता है Cryptocurrency को भारत में banned ( Cryptocurrency Banned In India ) करना सही है या सरकार ने कोई गलत कदम उठाया है आप कमेंट कर के जरुर बताये