क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये | Credit Card kaise banwaye

दोस्तों, आज हम जानेंगे कि क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये । और क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको किन बातो का ध्यान रखना है। जब भी कोई बैंक अपने ग्राहक को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराता है तो वह अपने ग्राहक के सामने कुछ शर्ते ज़रूर रखता है। यदि आप भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको भी इन शर्तो को पूरा करना होता है। तो पहले यह जानते है कि क्या होता है और इसके क्या फायदे और नुकसान है।
Credit Card क्या है?
Credit Card kya hai : क्रेडिट कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है। जो हमें बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। यह क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से हम offline तथा Online Shopping , EMI pay करने के लिए money उपलब्ध कराता है। या यूं कह सकते है कि बैंक हमें क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे उधार देता है। जिसकी एक तय सीमा होती है। और यह सीमा हमारी monthly income के अनुसार तय की जाती है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च किये गए पैसे का भुगतान भी हमें तय सीमा तक करना होता है। यदि हम इस राशि का भुगतान तय सीमा तक नहीं कर पाते है तो बैंक इस पर अधिक interest चार्ज करता है। दोस्तों क्रेडिट कार्ड के लिए apply करने से पहले आपके लिए credit card से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करना बहुत ही ज़रूरी है अन्यथा किसी बड़े नुकसान के दायरे में भी आ सकते है।
Credit Card कितने प्रकार के होते है।
जिस तरह से दिन प्रतिदिन क्रेडिट कार्ड की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी लोग कोई भी वस्तु खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहें है। ऐसे में अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए apply करना चाहते है तो आपको यह जानना ज़रूरी है कि क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है। तो आइए जानते है क्रेडिट कार्ड के प्रकार
Reward Credit Card क्या है ?
इस क्रेडिट कार्ड में आपको किसी भी ट्रांजैक्शन पर कोई न कोई रिपोर्ट जरूर मिलता है। कुछ क्रेडिट कार्ड में आपको ऑफर भी मिलता है। और कुछ क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन करने पर बोनस प्वाइंट देते हैं। जिन्हें आप shopping करते समय इस्तमाल कर सकते है।
Low Interest Credit Card क्या है ?
इस card के बारे में नाम से ही पता चल जाता है कि आपको इस कार्ड पर अधिक ब्याज नहीं चुकाना पड़ता। यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसी ट्रांजैक्शन या बिल के लिए करते हैं तो आपके लिए कम ब्याज दर वाला क्रेडिट कार्ड लेना ही फायदेमंद होगा।
Balance transfer Credit Card क्या है ?
जैसा कि आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से कोई भी खरीदारी करने पर आपको एक तय सीमा तक वह पैसे अपने बैंक को चुकाने होते हैं। लेकिन यदि आप ऐसा करने में असमर्थ रहते हैं तो आप बैलेंस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको अपनी राशि चुकाने के लिए अधिक समय मिलता है यानी 6 से 21 महीने तक आप आराम से बकाया राशि चूका सकते है।
Secure Credit Card क्या है ?
Secure क्रेडिट कार्ड, यदि बैंक में आपका सिबिल कोड खराब है। आपका बैंक अकाउंट नया है तो ऐसे में आप सिक्योर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके बैंक क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में भी मदद करता है।
Credit Card apply करने लिए ज़रूरी दस्तावेज़
दोस्तों, क्रेडिट कार्ड के लिए apply करने से पहले यह जान लें कि इसके लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है।
- Pan Card
- Identity proof जैसे voter id, Aadhar card
- Passport size Photo Graph
- Income tax return receipt etc…..
यदि आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के 2 तरीके होते हैं।
Offline and Online यहाँ हम आपको दोनों ही तरीके से apply करने के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Offline Credit Card apply कैसे करे ?
- अपने क्रेडिट कार्ड के लिए आप Offline तरीके से भी Apply कर सकते हैं।
- जिसके लिए आपको सिर्फ अपने बैंक जाकर किसी Agent से बात करनी होती है।
- सबसे पहले आप Credit Card से जुड़े सभी प्लान जानने होते है। उसके बाद ही आप सही प्लान का चुनाव कर सकते है।
- उसके बाद आपको Credit Card फॉर्म भर कर देना होता है। जिसमें आपकी सारी detail तथा साथ ही आपको सभी डॉक्यूमेंट attached करके देने होते है।
- अगर आप बैंक की सभी terms and condition को पूरा कर लेते हो तो कुछ ही दिनों के बाद credit card आपके घर पहुंचा दिया जाता है।
- अब आप समझ गए होंगे कि किस तरह आप credit card को apply करने के लिए offline तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते है जो कि बहुत ही आसान वो सरल है।
Online Credit Card apply कैसे करे ?
दोस्तों आज कल सभी online माध्यम से किये जाते है यहाँ तक कि आप अपना बैंक account भी online तरीका अपना कर open कर सकते है। इसी तरह से आप Credit card के लिए भी online तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके लिए आप किसी credit card कि website से भी apply कर सकते है
- इसमें आपको अपनी सभी डिटेल भरनी होती है जैसे – नाम, address, identity proof, job detail, sellary detail आदि
- जब आप apply कर देते है तो आपको sms या email के माध्यम से आपके credit card के status कि जानकारी दें दी जाती है।
Credit Card apply करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
दोस्तों, जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो इससे पहले आपको उससे जुड़े सभी शर्तों की जानकारी होना आवश्यक है। अन्यथा बैंक आपके आवेदन को अस्वीकार भी कर सकता है। इसलिए यह ज़रूरी कि apply करने से पहले आप सभी requirement को पूरा कर लें। जैसे
- बैंक में आपका CIBIL Code कितना है। यानि की बैंक में आपका सिविल कोड अच्छा होना चाहिए आपका सिबिल कोड जितना अच्छा होता है आपके credit card की लिमिट उतनी ज़्यादा होने की संभावना होती है।
- सिबिल कोड CIBIL ( Credit Information Bureau Limited) अधिक होने पर आपके credit card की सीमा बढ़ा दी जाती है। और CIBIL कोड कम होने से आपकी Credit Card की सीमा भी कम कर दी जाती है।
- यदि आपने बैंक से लिए गए सभी Loan या EMI समय पर चूका दिए है तो आपका बैंक आपके CIBIL कोड को बढ़ा देता है। जिससे आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा भी बढ़ा दी जाती है।
- Credit Card बन जाने के बाद आपको हर महीने बैंक को कुछ चार्ज भी देना होता है। जो आपके credit card की तय सीमा के हिसाब से तय किया जाता है।
निष्कर्ष:- [ Credit card kaise banwaye ]
दोस्तों, आज हमने जाना कि क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये, Credit Card को apply करने से पहले आप को किन बातो का ध्यान रखना होता है। और कैसे आप apply कर सकते है। यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। और यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते है तो भी आपका स्वागत है।