कोल्ड ड्रिंक एजेंसी कैसे ले | Cold Drink Agency kaise le

हेलो दोस्तों, आज हमारे आर्टिकल में हम आपको कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी के बारे में जानकारी देंगे। आज हम आपको हमारे पोस्ट में कोल्ड ड्रिंक एजेंसी कैसे ले इसकी पूरी जानकारी बताएंगे। अगर आप सॉफ्ट ड्रिंक्स के व्यवसाय में दिलचस्पी रखते है तो यह व्यवसाय काफी लाभदायक बिज़नेस है जिसकी आप एजेंसी ले सकते है। सॉफ्ट ड्रिंक्स विश्व में सभी जगह काफी पसंद किया जाता है। हम पार्टी में, जन्मदिन पर, ऑफिसेस में, सिनेमा घरो में, फंक्शन करते वक़्त आदि जैसे जगहों पर कोल्ड ड्रिंक का सेवन सबसे ज्यादा करते है। ऐसे में यदि आप कोल्ड ड्रिंक का व्यवसाय करने का सोच रहे है तो यह व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस साल से हमारे देश में कही सारे चाइना प्रोडक्ट्स के साथ अन्य देशो के प्रोडक्ट्स को बन्द कर दिया है, इसमें कोल्ड ड्रिंक्स की भी कई सारी कंपनियां है। ऐसे में हमारे देश में इसकी एजेंसी लेना हमारे लिए काफी मुनाफा होगा इस बिज़नेस को हम छोटे स्तर पर भी खोल सकते है यानी आप घर पर इसे बना भी सकते है या किसी कंपनी की एजेंसी प्राप्त कर सकते है। हमारे पोस्ट के जरिये हम आपको बताते है की कोल्डड्रिंक की कंपनी या कोल्ड ड्रिंक एजेंसी कैसे ले
कोल्ड ड्रिंक बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है
कोल्ड ड्रिंक बनाने की शुरुवाती इन्वेस्टमेंट हमको 10 लाख तक का खर्चा आएगा । इससे आप रॉ मटेरियल और मचिनेस खरीद पाएंगे इसके अलावा अपने कर्मचारियों को रोज़ का वेतन भी दे पाएंगे। पहले इसकी इन्वेस्टमेंट राशि कम स्तर पर रखना आपके लिए लाभ होगा। अपनी एजेंसी को आप कई जगहों पर प्रमोट कर सकते है जैसे बड़े बड़े बेकरी शॉप्स, कोल्ड ड्रिंक शॉप्स, जनरल स्टोर्स।
कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए उपर्युक्त स्थान
कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए सबसे आवश्यक है उसके लिए पर्याप्त गोडाउन और जगह। आपको छोटे व्यवसाय की शुरुवात के लिए लगभग 200 से 500 वर्ग फ़ीट की जगह का स्थान लगेगा। आपको कोल्ड ड्रिंक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जगह जे साथ ही गोडाउन भी लेना होगा जिससे आपके गोडाउन से आसानी से आपके ड्रिंक्स को मार्किट तक पहुंचाया जा सके।
कोल्ड ड्रिंक में लगने वाली आवश्यक सामग्री ( राव मटेरियल )
कोल्ड ड्रिंक के सामग्रियों के लिए आपको ज्यादा हाथ पैर चलाने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इनकी सामग्रियां काफी सरल और आसानी से मिलने वाली राव मैटेरियल्स है जो आपको कही भी मार्किट के व्होलसेलर से किफायती दाम पर मिल जाएगी। कोल्ड ड्रिंक बनाने के राव मैटेरियल्स है पानी, प्रीमिक्स, चीनी, सोडा। इसके अलावा आपको इन्हे पैक करने के लिए बोतले भी लगेंगी। इन सामग्रियों को रासायनिक तरीकें से आप कोल्ड ड्रिंक को छोटे पैमाने पर बना सकते है।
अपने व्यवसाय का विज्ञापन करें
आपकी खुद की कोल्ड ड्रिंक कमपनी को आपको काफी अच्छे से मार्किट में उतारना होगा। पहले कुछ समय में आप अधिक लाभ का आशा न करें। पहले आपको कुछ अच्छी स्ट्रेटेजीज के जरिये ही इन्हे बड़े और छोटे स्टोर्स में उतारना होगा। कई सारे स्टोर्स के मालिक से संपर्क करना होगा उन्हें डिस्काउंट, ऑफर्स के साथ मार्केटिंग करना होगा। आप पहले दुकानों में अलग अलग फ्लैवोरस में सैम्पल्स को मार्किट में उतारना होगा। हर व्यवसाय में आपको धैर्य और अपने स्ट्रेटेजीज के तकनीक के दम पर अपना व्यवसाय खड़ा करना होगा।
कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी कैसे ले
अगर आप किसी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की एजेंसी लेना चाहते है तो आप देश में पसंदिता बड़ी कंपनियां जैसे कोका कोला, पेप्सी, स्प्राइट , मिरिंडा आदि जैसे कंपनियों को बिना किसी मध्यम डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते है। आप डायरेक्टली इन कंपनियों के वेबसाइट्स पर इनके कस्टमर केयर से संपर्क बना सकते है। अगर आप फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आपको प्रत्येक सॉफ्टड्रिंक कंपनी के वेबसाइट पर फ्रैंचाइज़ी का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको इस कंपनी के एजेंट से साल आ जाएगा , जिनसे आप सारे फ्रैंचाइज़ी कॉस्ट और मुनाफे के बारे में जान पाएंगे। अगर आप सॉफ्ट ड्रिंक की फ्रैंचाइज़ी नहीं लेना चाहते लेकिन अपने स्टोर में इन सॉफ्ट ड्रिंक्स को डालना चाहते है तो आपको अपने एरिया के अलग अलग डिस्ट्रीब्यूटर या सप्प्लायर्स से कोटेशन मंगाना होगा। आपको जिस सप्प्लायर्स के कोटेशन और क्वालिटी पसंद आए आप उन्ही सप्प्लायर्स से अपने स्टोर के लिए सॉफ्ट ड्रिंक्स अलग अलग ब्रांड के मंगा सकते है।
कोका कोला कंपनी की एजेंसी कैसे ले
कोका कोला एक अमेरिकन कंपनी है जिसका मुख्यालय अटलांटा, जॉर्जिया में है। यह कंपनी कॉन्सेंट्रेटस और सिरुपस की मैन्युफैक्चरिंग और रिटेलिंग करती है और दुनिया में लगभग 200 देशों में सेल करती है। इस कंपनी में हज़ारों प्रकार के बेवरेजेज बनाए जाते है जैसे बोटल्ड वाटर , स्प्राइट, मेल्लो येलो, TAB, Citra, अक्वेरिएस ,बोनका आदि जैसे प्रोडक्ट्स बनाई जाती है। अगर आप इस कंपनी की डीलरशिप या एजेंसी लेना चाहते हो तो भी आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा।
कोका कोला डीलरशिप के लिए कुल इन्वेस्टमेंट कितना लगेगा
इन सॉफ्ट ड्रिंक्स एजेंसी के लिए आपको कुल 20 से 25 लाख रूपए तक लगेंगे। अगर हम संक्षेप में कहें तो इन्हे अलग अलग पार्ट्स के तौर पर इन्वेस्ट की जरुरत है। सबसे पहले आपको डिस्ट्रीब्यूटरशिप कॉस्ट लगेगा 10 लाख से लेकर 15 लाख तक का खर्चा होगा, बाद में गोडाउन और स्टोरेज का खर्चा आपको 5 लाख तक का पड़ेगा, आपके स्टोर का इन्वेस्टमेंट आपको 2 से 4 लाख के बीच पड़ेगा। इसके अलावा खर्च जिसमे मार्केटिंग, एकाउंट्स, कारीगर का खर्चा आपको लगभग 2 लाख तक का होगा।
कोका कोला डीलरशिप के लिए किनसे संपर्क करें
आपको कोका कोला के डीलरशिप के लिए सबसे पहले इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें coca-colaindia.com कोका कोला कमपनी मेल आईडी – indiahelpline@coca -cola.com, Consumer helpline – 18002082653
कोका कोला एजेंसी के लिए डाक्यूमेंट्स
आपका आई प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड , इलेक्ट्रिसिटी बिल
- स्टोर आईडी – जीएसटी प्रूफ
- बैंक अकाउंट – अपना पास बुक, चेक बुक
इस प्रकार आप छोटे पैमाने में अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग कोल्ड ड्रिंक बिज़नेस खोल सकते है, या फिर कोई बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक कमपनी की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है या फिर विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक कमपनी कोका कोला की डीलरशिप अपने नाम कर सकते है। अगर आपके पास उपर्युक्त राशि की कमी है तो हमारा मानना है आप लोकल दूकान खोल सकते है जिसमे कई सप्प्लायर्स से संपर्क कर आपको होलसेल रेट में यह सॉफ्ट ड्रिंक्स अन्य कमापनियों की मिल जाएंगी। या फिर आप बड़ी कमपनी के डीलरशिप लेकर भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है, यह सब आपके इन्वेस्टमेंट पर पूरी तरह निर्भर करता है। इस व्यवसाय को करने के लिए दुसरा चरण है की आप अपने प्रतियोगी के मार्केटिंग स्ट्रैटेजी को अच्छी तरह से जानले और इस व्यवसाय को भी, बिना जानकारी लिए आप कोई भी व्यवसाय न करें, अपने कस्टमर्स के तैसे को भी अच्छे से जान ले , इससे आपके बिज़नेस में आपको अवश्य लाभ होगा।
निष्कर्ष
हमें आशा है आपको हमारी दी गई जानकारी कोल्ड ड्रिंक एजेंसी कैसे ले से अवश्य लाभ हुआ हो, और इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई भी संदेह या सुझाव हो तो हमारे पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर आपका कमेंट जरूर दीजियेगा। हमारा पोस्ट आपको अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक, शेयर भी कीजिये, आपके एक लाइक हमे और भी जानकार आर्टिकल्स बटोरने में सहायता देगी। हम फिर आपके लिए नए पोस्ट को लेकर हमारे हिंदी टॉप वेबसाइट पर हाज़िर होंगे। हमारे पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद्।