Health

चेहरे को क्लीन कैसे करें

Share Now

आज हम आपको बताएंगे कि अपने चेहरे को क्लीन कैसे करें? यह बहुत ही आसान तरीका है, इसको आप अपने डे रूटीन में शामिल कर सकते हैं। यह आपके घरों में आसानी से मिल जाएगा। इससे आप अपने चेहरे की सफाई के साथ ही साथ अपने चेहरे को ब्राइट और सुंदर बना सकते हैं। इस रेमेडी में आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे और चेहरे को क्लीन कैसे करें? इस का जवाब आप खुद पा लेंगे।

चेहरे को क्लीन कैसे करेंः पहला स्टेप

आपको लेना है आधा कटा हुआ टमाटर। इस कटे हुए टमाटर से आपको अपने फेस स्किन का मसाज करना है। आप इस तरह से मसाज करेंगे कि टमाटर मसाज करते हुए खत्म हो जाए और सिर्फ छिलका बचे। टमाटर में विटामिन सी होता है जो हमारे स्किन को शाइन करने का काम करता है और साथ ही साथ आपके ओपेन पोर्स को भी कम करने में मदद करता है। सनटैन को दूर करने के लिए भी टमाटर मददगार होता है। अगर आपकी स्किन डल हो जाती है तो उसमें भी यह काफी हेल्प करता है। आप अगर रोजाना टमाटर से मसाज करते हैं तो आपको अपने चेहरे में खुद ही बदलाव देखने को मिलेगा और आपको शायनी और ग्लोइंग त्वचा प्राप्त होगी। इस पहले स्टेप को आपको 10 से 15 मिनट करना पड़ेगा उसके बाद एक कॉटन की मदद से उसको पोछ लें। जो भी गंदगी और मिट्टी आपके चेहरे पर होगी वो साफ हो जाएगी। कॉटन की मदद  से आप साफ कर लें। उसके बाद आपको गुलाबजल यानी रोज वॉटर लेना है। कॉटन पर रोज वॉटर लें और धीरे-धीरे कॉटन की मदद से आप अपने चेहरे पर इसको लगाएँ और 4 से 5 मिनट तक मसाज करें।

यह प्रक्रिया आप रात को सोने से पहले एक हफ्ते तक करें। आपको इसका फर्क अपने आप पता चल जाएगा।

चेहरे को क्लीन कैसे करें यह एक तरीका था जो हमने आपको बता दिया इसके साथ-साथ हम दूसरा तरीका बताएंगे कि चेहरे को क्लीन कैसे करें?

चेहरे को क्लीन कैसे करेंः दूसरा स्टेप

आपको 5 मिनट के लिए भाप लेना हैं। इससे आपके पोर्स खुल जाएंगे।

आपको लेना है शहद, केला, कच्चा दूध, संतरे के छिलके का पाउडर, और एक विटामिन ई का कैप्सूल। इसको आप मिक्स करे और मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को लगाए और 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

चेहरे को क्लीन कैसे करेंः तीसरा स्टेप

चेहरे पर एलोवेरा जेल से मसाज करें। सर्कुलर मोशन में मसाज करते रहें। फिर अपना चेहरा साफ कर लें। इसे बस आपको हफ्ते में 2 दिन करना है, और इससे आप अपने चेहरे को क्लीन कर सकते हैं

आपके दिमाग में अगर आ रहा है कि आप अपने चेहरे को क्लीन कैसे करें? तो यह जरूर अपनाएं। इसके साथ ही हम आपको एक और तरीका बताएंगे कि अपने चेहरे को क्लीन कैसे करें?

इसके लिए आपको 3 स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे। पहला स्टेप आपको पहले दिन करना पड़ेगा, दूसरा स्टेप दूसरे दिन और तीसरा स्टेप तीसरे दिन। इसमें इन तीनों स्टेप में आपको पता चलेगा कि आप अपने चेहरे को क्लीन कैसे करें?

आपको ज्यादा कुछ नहीं बस चार चीजें यूज़ करनी पड़ेगी। यह चारो चीजें आपको आसानी से अपने घरों में मिल जाएंगी। पहला टमाटर, दूसरा ग्लिसरीन, तीसरा बेसन और चौथा गुलाबजल।

आपको आधा टमाटर लेना है, पहले दिन बस इसी का प्रयोग करें। टमाटर को आपको अपने चेहरे पर कम से कम 10 से 15 मिनट तक मसाज करना है यह मसाज आपको आंखों पर, नाक के ऊपर, माथे पर, और गर्दन तक भी कर सकते हैं, पूरे चेहरे पर यह मसाज करें और 15 मिनट के लिए इसे ऐसा ही छोड़ दें। इसके बाद आपको सादे पानी से मुंह धो लेना है।

पहले दिन का रूटीन खत्म। अब आपको दूसरे दिन के लिए ग्लिसरीन लेनी है, एक से दो चम्मच ग्लिसरीन लें और अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएँ। पूरे चेहरे पर लगाकर उसे पांच से सात मिनट तक मालिश करें और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें। फिर आप ठंडे ताजे पानी से मुह धो लें। आपका दूसरे दिन का रूटीन भी खत्म।

अब आपको तीसरे दिन का स्टेप स्टार्ट करना है और यह जानना है कि आप अपने चेहरे को क्लीन कैसे करें? इसके लिए आपको दो चम्मच बेसन लेना है और उसमें  चार चम्मच के करीब गुलाबजल लेना है। आपको गुलाब जल इतना लेना है की एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए। अब उसको अपने चेहरे पर लगा लें। चेहरे पर कुछ भी लगाएँ तो सर्कुलर मोशन में  ही लगाएं। लेप की तरह लगाकर उसको 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर सादे जल से धो लें।

अब आपको अपना चेहरा क्लीन और साफ नजर आने लगेगा। अगर आप चाहे तो इस पूरे प्रोसेस को कई बार कर सकते हैं। 3 दिन तक ये प्रोसेस करें और चौथे दिन फिर आप पहला ही स्टेप फॉलो करें, फिर दूसरा, फिर तीसरा, ऐसे आप कई बार कर सकते हैं।

इससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है कि आप चेहरे को क्लीन कैसे करें?

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको पूरी जानकारी दी है कि अपने चेहरे को क्लीन कैसे करें? इसको पढ़ें ओर आप अपने चेहरे को क्लीन करने में मदद पाएं। और निचे कुछ प्रश्न भी दिए जो आप की हेल्प करने वाले है


Share Now

Nayla Hashmi

Nayla Hashmi is a graduate in Psychology (Honors). She hails from Lucknow, Uttar Pradesh. She is intensely passionate about article and content research and writing, and hence has given her utmost dedication and time to this field.

Related Articles

Leave a Reply