Captcha Code क्या है | Captcha Code kya Hai

हेलो दोस्तों, कैसे हो आप सब ? हमें आशा है की आप और आपके परिवार के सदस्य स्वस्थ्य और खैरियत है। हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आप का स्वागत है। आज हमारे आर्टिकल में हम “Captcha Code kya Hai” इस विषय की जानकारी आपके लिए लाए है। इस आधुनिक काल में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे हमारी मुश्किल काफी आसान हो गई है। चाहे पैसे का लेनदेन हो, ट्रेडिंग हो, रिचार्ज हो, बुकिंग हो, सब आजकल ऑनलाइन के जरिये होता है। हम घर बैठे ही खाना, कपडे, घर के सामन आर्डर करते है।
इंटरनेट में जितना हमारे लिए साधन प्रदान हुआ है, उतने ही कई लोग इसका गलत भी इस्तेमाल करते है। कई ऐसे हैकर्स है जो हमारे अकाउंट खातों को आसानी से हैक कर लेते है, इसीलिए सेक्युरिटी तौर पर नए तकनीकी परेशानी को सुलझाने के लिए Captcha Code को बनाया गया है। आप जभी ऑनलाइन तरीके से किसी चीज़ का लेन देन करते है अकाउंट बनाते है , बैंक में पैसे ट्रांसफर करते है या फिर लेते है , तो आपको पासवर्ड रिकवर करते वक़्त या बुकिंग करते वक़्त Captcha Code का वेरिफिकेशन करने को कहाँ जाता है , यह कोड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन में आता है या फिर आपको कुछ कॅप्टचा लेटर्स यानि दिए गए शब्दों को लिखना पड़ता है। हम आपको सारांश से बताते है की ये “Captcha Code kya Hai“, इसका इस्तेमाल कहा पर होता है और यह कैसे काम करता है।
Captcha Code क्या है ?
Captcha Code या कॅप्टचा ऐसे टूल्स होते है जिसका उपयोग सेक्युरिटी तौर पर किया जाता है , जिसमे यह निष्कर्ष होता है की यूज़र्स सच में इस्तेमाल करते है, या ऑटोमेटेड तौर के यूज़र्स का इस्तेमाल हो रहा है Captcha Code का फुल फॉर्म होता है – कम्पलीट ऑटोमेटेड पब्लिक ट्यूरिंग टेस्ट टू टेल कस्टमर्स एंड हुमन अपार्ट। यह एक टेस्ट की तरह होता है, जो आपको एक इमेज की तौर पर दिखाई देता है। इस इमेज में आपको कुछ अंक और शब्द का रूपांतरण मिलेगा जिसे आपको नीचे दिए गए बॉक्स में उसी तरह लिखना है। आपकी जानकारी में Captcha Code को सबसे पहले साल 2000 में याहू वेबसाइट द्वारा दर्शाया गया था। कई जगहों पर I am not robot को ऑनलाइन कई वेबसाइट्स पर देखा होगा, इसके अलावा आपने गूगल रिसेप्टचा कोड भी देखा होगा, कैप्चा कोड और रिसेप्टचा कोड दोनों ही गूगल कैप्चा कोड के अल्गोरिथम पर काम करता है।
Recaptcha कोड क्या है ?
रिकॉप्टचा गूगल के जरिये मिलने वाली एक ऐसी फ्री सर्विस है, जिसे वेबसाइट पर स्काम्मेरस और हैकर्स से बचाया जाता है। यह भी Captcha Code की तरह ही काम करता है। यह कॅप्टचा कोड की तरह ही हमारे वेबसाइट को ह्यूमन और बोट्स में अंतर बताता है।
Captcha Code के कितने प्रकार होते है ?
Captcha Code काफी प्रकार के होते है जिसमे से कुछ इस प्रकार है
टेक्स्ट कॅप्टचा (Text Captcha)
Captcha Code में आपको अल्फाबेट्स और अंकों से जुड़े हुए कोड दर्शाता है, जिस रूपांतरण आपको उसी प्रकार सामान कोड नीचे दिए गए बॉक्स पर लिखना पड़ता है। अगर कॅप्टचा कैपिटल लेटर और अंक दिया है तो आपको फॉर्मेट लिखना होगा, अगर आप एक भी शब्द स्माल लेटर में लिखते हो तो आपका कॅप्टचा नहीं ओपन होगा। आपको दोबारा नया कॅप्टचा का रूपांतरण दिया जाएगा , जिसे आपको दोबारा लिखना पड़ेगा।
ऑडियो कॅप्टचा (audio captcha)
इस तरह के कॅप्टचास में आपको आवाज़ सुनाई देगा और उसी आवाज़ को सुनकर आपको नीचे दिए गए टेक्स्ट बॉक्स को भरना होगा। आप इस ऑडियो को कई बार सुन सकते हो अगर आपका कॅप्टचा गलत आता है तो , दुबारा सुनकर आप अपचा कोड को टेस्टबोक्स पर भरना होगा।
इमेज कॅप्टचा (image captcha)
इस कॅप्टचा में आपको कई इमेजेज दिखेंगे, यह इमेज में आपको सही रूपांतरण चुनने होंगे, उदहारण के पर आपको 8 इमेजेज दिखेंगे, उसमे आपको कार के फोटोज को चुनने के लिए नीचे वर्णन दिया जाएगा। अगर आप 8 इमेजेज में सही फोटोज चुनते है , तो आपका कॅप्टचा सही होगा और आप आगे बढ़ पाएंगे।
मैथ्स सोल्वे कॅप्टचा (Math’s Solvay Captcha)
कॅप्टचा में आपको मैथ्स के कुछ आसान से सवाल पूछे जाएंगे, जिसे आपको नीचे टेक्स्ट बॉक्स पर लिखना होगा।
NLP कॅप्टचा (NLP Captcha)
यह कॅप्टचा एडवरटाइजिंग कम्पनीज द्वारा उपयोग किया जाता है, इन एड्स में दिए गए नाम को आपको सही जगह पर क्लिक करना पड़ता है।
Captcha Code के लाभ
- सबसे पहला फायदा है की यह हमारे वेबसाइट को स्पैम से बचाया जाता है।
- वेबसाइट पे बोट्स को रोकता है।
- वेबसाइट पर हैकर्स से बचाता है।
- वेबसाइट को इंसान या रोबोट का संचालन कर पाता है।
Captcha Code का इतिहास क्या है
साल 1997 में दो समूहों द्वारा समान्तर रूप में रूपांतरण 1.0 वर्शन के रूप में प्रदर्शित किया गया था। शब्द कॅप्टचा का निर्माण विशेष रूप में साल 2003 में मैन्युअल ब्लम, निकोलस जे हेपर, लुइस वॉन और जॉन लैंगफोर्ड द्वारा की गई थी।
Captcha Code से पैसे कैसे कमाया जाए ?
इस प्रश्न का उत्तर है – जी हाँ। आज के दौर में इंटरनेट के दुनिया ने हमें घर बैठे पैसे कमाने का जैसे वरदान दे दिया हो, उसी वरदान में आपको कॅप्टचा कोड द्वारा पैसे कमाने का विकल्प भी मिलता है। कॅप्टचा क्लब के वेबसाइट में आपको कॅप्टचा कोड्स के कई प्रकार मिलेंगे जिसे सोल्वे करके आपको अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलेगा। आप जरूर इस वेबसाइट पर सिग्न उप करके काफी अच्छे पैसे कमा पाओगे।
इंटरनेट में आपको करोड़ों साइट्स मिल जाएंगे जो हम प्रति घंटे इस्तेमाल करते है, और सबसे जरुरी होता है हमारी इंटरनेट सेक्युरिटी का साधन जो हमें और हमारी प्राइवेसी को काफी बचाके रखे क्यूंकि इन सेक्युरिटी सिस्टम के बिना हमारा इंटरनेट सेक्युरिटी काफी स्काम्मेरस और हैकर्स के हाथ आ जाएगा जो हमारे डिटेल्स का गलत इस्तेमाल कर सकते है। इसी प्राइवेसी में वर्तमान काल में कॅप्टचा कोड ने हमें काफी हद तक बचाए रखा है।
निष्कर्ष
हमारे आर्टिकल “Captcha Code kya Hai“ में अंत तक हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद्। आपके लिए हम फिर से नए जानकारी के साथ शामिल होंगे, बस हमारे Hindi Top वेबसाइट पर हमारे साथ आगे भी बने रहिये
Very Beautifully Written