बिजनेज की वो पांच किताबें जो आपके बिजनेस को देगी नई पहचान ( Business Books in Hindi )

एक बिजनेस की शुरुवात करना और उसे ऊंचाइयों तक ले जाना हर किसी की ख्वाइश होती हैं। आज हम लोगों में कुछ ऐसे लोग है जो खुद के बिजनेस या स्टार्ट अप की शुरुवात कर के एक अच्छा एंटरप्रेन्योर (entrepreneur) बनाना चाहते हैं। ऐसे में ये लोग बहुत सी रिसर्च भी करते है की कैसे अपने बिजनेस की शुरुवात करे की वो सफल (sucess) हो सके क्यों जो भी पैसा हम अपने बिजनेस या स्टार्ट अप में लगा रहें वो उन्होंने बहुत मेहनत से कमाया होता है और अगर लोन लिया होता है तो उसे भी वापस करना होता है। तो आज के आर्टिकल हम उन बिजनेस या स्टार्ट अप शुरू करने वाले लोगों को ऐसी किताबों (books) के बारे में बताएं जो उन्हे इस फील्ड में सफलता दिलाने के साथ उन्हे ऐसे नए सुझाव देगी। आईए जानते हैं उन 5 किताबों के बारे ( Business Books in Hindi ) में जिन्हें हर उस एंटरप्रेन्योर (entrepreneur) को पढ़नी चाहिए जो सफल होना चाहते हैं।
कौन सी हैं 5 वो किताबें
आप जिन पांच किताबों के बारे में जानने जा रहे हैं, वो आपको बताएंगे की आप अपने बिजनेस ( Business ) में कहां गलती कर कर रहें, अपको किस तरह इन्वेस्ट ( Invest ) करना है और आपको ये भी जानने को मिलेगा की आप अपनी मेहनत के साथ किस तरह की सोच रखें और उस सोच से नए आइडिया कैसे निकालकर लाए क्यों की इस क्षेत्र में हर कोई अपने सपने के साथ एक मजबूत इरादे के साथ आता हैं।फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष हर कोई चाहता है की हम अपने बिजनेस को नई ऊंचाई तक ले जाए ऐसे में कई बार उन्हे समझ नहीं आता की हम किस तरीके से काम करे। ऐसे में ये बुक्स अपके काम आयेगी।
1. थिंक एंड ग्रो रिच (Think and grow rich)

इस किताब को नपोलियोनहिल (nepolionhill) ने लिखी थी एंड्रयू कार्नेजियर (Andrew Carnegie) के कहने पर। एंड्रयू कार्नेजियर 19th सेंचुरी (century) के पहले सबसे बड़े बिजनेसमैन और दुनिया के पहले बिलियनर थे। उन्होंने नेपोलियनहिल से कहा की तुम और भी बिजनेसमैन से मिलो फिर ये किताब लिखो। नेपोलियनहिल उस समय के फोर्ड के मालिक हेनरी फोर्ड (Henry Ford), पहले इलेक्ट्रिक बल्ब के अविष्कारक और जनरल इलेक्ट्रिक कम्पनी (general electric company) के फाउंडर थॉमस अल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison),
बेल कम्पनी के मालिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell), जॉन डी. रॉकफेलर (John d. Rockefeller) और चार्ल्सम स्क्वैब (charlesm Schwab) से मिलकर उन्होंने ये किताब लिखी। इस किताब में बिजनस को लेकर 13 स्टेप्स बताएं की कैसे कोई व्यक्ति पूरी सूझ बूझ के साथ अपनी सोच को नई दिशा दे कर अपने बिजनेस को नई दिशा दे सकते हैं।
ख़रीदे – https://amzn.to/3FTQ0BE
2.द ईमिथ (The Emyth)

इस बुक में एंटरप्रेन्योर मिथ (myth) के बारे में बताया गया है। ज्यादातर बिजनेसमैन क्या गलती करते हैं कि उनका बिजनेस फेल हो जाता है यानी सफल नहीं हो पाता है, इसमें आपको जानने को मिलेगा डिफरेंस एक टेक्नीशियन (technician) और बिजनेसमैन (business man) के बीच में, टेक्नीशियन जैसे किसी वकील ने अपना केबिन खोल लिया ताकि लीगल प्रैक्टिस लोग कर सके या किसी ग्राफिक डिजाइनर से अपना एक छोटा सा बिज़नेस ओपन कर तो इन तरह के लोग अपने ही प्रोफेशन में एक तरीके से नौकरी कर रहें अगर बिजनेस में लोग मैथड (mathod) पर काम करते हैं।
इसे भी पढ़े – Online Business Ideas in Hindi
उदाहरण हम लोगों में से बहुत से लोग मैडोनल्स से अच्छा बर्गर बना सकते हैं लेकिन मैकडोनल्स जैसी कम्पनी बन नहीं सकते क्यों की एक बिजनेसमैन मॉडल पे काम करता है उसके प्रॉपर मैथड यूज करता हैं। तो इस बुक से आप बिजनेस के मॉडल और मैथड पर काम करना सीख सकते हैं।
ख़रीदे – https://amzn.to/3pbkr0b
3. द मिलिनेयर रियल एस्टेट इन्वेस्टर (The millionaire real estate investor)

इसे ग्रे केलर (Gary Keller) ने लिखा है। ये दुनिया के सबसे बड़े रियल एस्टेट है। उन्होंने ने किताब लिखने से पहले 100 मिलेनर्स से बात की थी की वो अपनी लाइफ इतने सक्सेस कैसे हुए। इस बुक में आप ये जान पाएंगे की आप प्रॉपर्टीज कैसे फाइंड करना है। अपना सोशल नेटवर्क कैसे बनना है किन किन लोगों को फोन करना है और साथ ही फोन पे क्या बात करनी है ये बताया गया हैं ताकि आप इस बिजनेस में कैसे सक्सेस हो सके।
ख़रीदे – https://amzn.to/3n8fy5A
4. द 48 लॉस ऑफ पावर (The 48 laws power)

इस बुक को लिखा हैं रॉबर्ट ग्रीन (Robert green) ने इस बुक में बताया गया है की अगर हमें कभी भी कहीं भी बिजनेस करना हो तो जो सबसे बड़ी कुशल की आवश्यकता (skilled requirement) होती है की हम लोगों को टेकल (tackel) कैसे करें फिर चाहे वो कोस्टोमर हो या फिर क्लाइंट इस बुक से आपको ये सीखने को मिलेगा।
ख़रीदे – https://amzn.to/3jayTBS
5. द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर (The intelligent investor)

इस बुक को लिखा है बैंजामिन ग्राहम (Benjamin graham) ने और दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर वारेन बफेट (Warren Buffett) अपनी सारी इन्वेस्टिंग स्किल का क्रेडिट इसी बुक को देते हैं।ये बुक आपको बताती है की अप किस तरह से इन्वेस्ट करें की अपको जो रिटर्न पैसे मिले वो बिलकुल सेफ तरीके से हों।
ख़रीदे – https://amzn.to/3n0NpNE
निष्कर्ष [ Business Books in Hindi ]
ये पांच बुक एक एंटरप्रेन्योर को बिजनेस करने के तरीकों से अवगत कराएगी आपको बिजनेस में किस तरह के रिस्क लेने हैं ये भी बाकी आप अपनी मेहनत और लगन से अपने बिजनेस को आगे ले कर जा सकते हैं क्यों की बिजनेस तो हर कोई कर ले लेकिन उसमे किस तरीके के मैथड पर काम करना हैं कैसे इन्वेस्ट करना हैं और किन किन मॉडल पर काम करना हैं ये भी जानकारी उतनी ही ज़रूरी हैं जितने आप अपने बिजनेस में पैसे लगा रहें क्यों की आपके प्रोडक्ट आपके बिजनेस को नहीं चलते आपके बिजनेस को चलता है अपके द्वारा इस्तेमाल किए गए मैथड्स।