बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है ? | Bukhar ki Sabse Acchi Dava

मौसम जब भी बदलता है चाहे वो गर्मी से ठंड हो या ठंड से गर्मी तो हमे एक डर लगा रहता कि कहीं हम बुखार की चपेट मे न आ जाएं। इससे हमें घबराना नही चाहिए। यह एक साधारण व्यक्ति की पहचान है कि जब मौसम बदलता है तो उसे बुखार हो जाता है। साल में 2 से 3 बार एक दिन के लिए बुखार आना साधारण बात है परन्तु यही बुखार जब कई कई महीनों तक आता रहता है या बार-बार आता है तो यह आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है। तो आज के आर्टिकल में हम आप को बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है बातएंगे.
बुखार का ज्यादा आना भी अच्छी बात नहीं होती है। यदि किसी व्यक्ति को बार बार बुखार आता है तो उसे चाहिए कि वह चिकित्सक के पास जाकर अपनी जांच करवाएं अन्यथा उसे बाद में अपनी लापरवाही के कारण हानि पहुंच सकती है।
बुखार जब जाता है तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह किसी बीमारी के होने का संकेत भी हो सकता है। इसलिए आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है पूरी जानकारी हिंदी में आपको मिल जाएंगी।
ज्यादातर लोग बुखार को मौसमी बुखार समझ कर टालते रहते हैं और यह भूल जाते है कि डेंगू, टायफॉइड, मलेरिया आदि बीमारियाँ हैं जो ज़्यादा दिनों तक बुखार चढ़ने पर होती हैं। सही समय पर ठीक इलाज न होने से हमारी जान जा सकती है।
बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है
बुखार का नाम सुनते ही हमारा शरीर तड़प उठता है। हम दर्द से तड़पते रहते हैं और हमे कमज़ोरी महसूस होती रहती है। इसमें हमें खाने का स्वाद भी नही मिलता।
बुखार जैसी खतरनाक बीमारी में हमारा शरीर कमजोर हो जाता है। यहां तक कि हम चलने फिरने के लायक भी नहीं बचते। बुखार के कारण हमारा शरीर अंदर ही अंदर टूटता हुआ महसूस होता है।
बुखार एक ऐसी बीमारी है जिसमें ना कुछ खाने में अच्छा लगता है, ना बोलने में और ना ही कुछ सुनने में। इस बीमारी में हमें अजीब सी उलझन होती रहती है और हम कराहते रहते हैं।
इस लेख में हम आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि बुखार की सबसे अच्छी दवा ( Bukhar ki Sabse Acchi Dava ) कौन-कौन सी है पूरी जानकारी हिंदी में हम आपको देंगे।
एक साधारण व्यक्ति के शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस या 98.6 फारेनहाइट होता है। बाहर के तापमान से इसका कोई लेना-देना नहीं होता है। यह यहीं पर टिका रहता है। 1 डिग्री कम या ज्यादा होना साधारण बात है। परंतु जब हमारे शरीर का तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट से अधिक हो जाता है तब हमें बुखार हो जाता है।
यह भी पढ़े – लिवर इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए
बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है
हम आपको बता दे कि हर घर में बुखार के लिए प्रयोग होने वाली दवा पैरासिटामोल है। यह आपको हर घर मे मिलेगी परंतु हमें बार-बार पैरासिटामोल दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ज्यादा बुखार चढ़ने पर एक या 2 दिन के बाद डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि ज्यादा दवाइयों के प्रयोग से हमारी किडनी खराब हो सकती है।
इसके अलावा और भी बुखार में सबसे अच्छी दवा कौन कौन सी है (पूरी जानकारी हिंदी में) हम आपको इस लेख में बताएंगे। क्रोसिन, फ्लेक्सान, फेंसिटा और कॉम्बिफ्लेम जैसी दवाएं भी बाजार में मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती हैं। यह दवाए बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं होती। परन्तु इन दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें।
nimprex-p, डोलो 500 भी बुखार की ऐसी ही दवाएँ हैं जो तेज़ बुखार में दी जाती हैं। इससे आपका बुखार बहुत जल्द खत्म हो जाएगा।
तो घरेलू भी इसकी दवा बन सकते हैं। बहुत से लोग घरेलू उपाय भी अपना लेते हैं जैसे माथे पर साधारण पानी से भीगा हुआ कपड़ा रखना।
कुछ लोग का कहना होता है कि अगर बुखार हो जाए तो आप लेटे नहीं बल्कि आपको और ज़्यादा चलना चाहिए इससे बुखार चढ़ने के साथ तुरंत उतर जाएगा।
अगर अपको बुखार हो तो आप कोई रज़ाई या कम्बल 10 मिनट तक सिर से लेकर पैर तक ओढ़ लें। पसीना होने के कारण आपका बुखार उतर जाएगा।
आप अगर नहा सकते हैं तो नहा लीजिये। इससे भी आपका बुखार आसानी से उतार जाएगा।
बुखार के मामले मे हर कोई अपना अपना विचार देता है परंतु सच ये है कि बुखार लगती तो छोटी बीमारी है लेकिन यह बीमारी सब को तोड़ के रख देती है। हमारा मन यही होता है कि क्या ऐसा कर लें कि हमारा बुखार तुरंत उतर जाए।
बुखार की टेबलेट नाम लिस्ट ( Bukhar ki Dawa Tablet in Hindi )
बुखार की अंग्रेजी दवा का नाम निचे लिस्ट में दिए गये जिस से आप देख सकते है की बुखार में कौन कौन से दवा हम ले सकते है
फीवर टेबलेट नाम | Price |
---|---|
Algina Tablet 10s | 6.91 |
Malidens 500mg Tab | 9.39 |
Paracip 500 Mg Tablet 10s | 10.89 |
Doliza Tab | 11.00 |
Fepanil-500 Tab | 12.86 |
Crocin Advance Tab 15s | 16.00 |
Pacimol XP 500mg Tab | 17.76 |
Actiflu Tablet 10s | 38.00 |
Perfalgan 0.5gm Inj | 165.00 |
ऊपर दी गई कुछ विशेष दवाएँ बुखार की ही हैं। अगर आप को बुखार होता है तो आपको तुरंत दवाई नही खानी चाहिए इससे आपको आदत हो जाएगी। जब आपको लगे कि बुखार तेज़ है तब आप एक दवाई खा लें। आप इसका फायदा जल्द ही महसूस कर पाएंगे।
निष्कर्ष
हम बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन-कौन सी है (पूरी जानकारी हिंदी में) आपको इसलिए बता रहे हैं ताकि आपको इसकी जानकारी रहे परंतु इन दवाओं को हम बस एक से दो बार ही ले सकते हैं। इसके बाद भी अगर आपका बुखार ना उतरे तो आपको चाहिए कि किसी अच्छे चिकित्सक की सलाह लें अन्यथा यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
बुखार चढ़ने और उतरने के कई कारण हो सकते हैं। उन कारणों में से कभी कभी किसी बड़ी बीमारी के संकेत भी हो सकता है या फिर कई बार ऐसा होता है कि किसी संक्रमण के कारण हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है। जो कि व्यक्ति के लिए सही नहीं है।
इस लेख में आपने सीखा कि बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन कौन सी है (पूरी जानकारी हिंदी में) इसका ध्यान पूर्वक उपयोग करें। निचे कुछ प्रश्न भी दिए हुए है आप उनको भी जा के देख सकते है
नोट- बुख़ार होने की स्थिति में सबसे पहले आप डॉक्टर के पास जाएं और दवा लें।