Digital MarketingTutorial

ब्लॉग क्या है और Blogging कैसे करते है ?

Share Now

हेल्लो दोस्तों में आप को आज बताने वाला हु की ब्लॉग क्या है और blogging कैसे करते है ? जिस आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते है वो बिना 1 rupees लगाये तो चलिए जानते है ब्लॉग क्या है और Blogging कैसे करते है ?

ब्लॉग क्या है

ब्लॉक का मतलब की एक तरह की वेबसाइट से है जिसे लोग एक डिजिटल डायरी की तरह प्रयोग करते हैं और इस पे वे अपना अनुभव विचार और जानकारी टेक्स्ट, इमेज, वीडियो के मध्यम से लोगो के साथ सांझा करते हैं।ब्लॉग को शुरुआत में वेबलॉग कहा जाता था ।

ब्लॉग पोस्ट क्या है

ब्लॉग के कंटेंट को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है । और एक ब्लॉग में कई सारे ब्लॉग पोस्ट हो सकते है । ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करने की तिथि के अनुसार एक क्रम में दिखाया जाता है , इनमें नए पोस्ट पहले और पुराने पोस्ट बाद में जाते हैं ।

ब्लॉग को प्राइवेट भी रखा जा सकता है ताकि उसे दूसरे लोग न देख सकें । लेकिन इंटरनेट पे मौजूद ज्यादातर ब्लोग्स सार्वजनिक होते है ताकि उन्हें सब पढ़ पाए ।

ब्लॉगर क्या है

जो व्यक्ति ब्लॉग बनाकर उस पर ब्लॉगिंग करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो ब्लॉगर होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पढना पसन्द करते है इन सब को पढ़ने के बाद आपके मन में कुछ इस तरह के सवाल आते है तो चलिये देखते है आपके सवाल और उनके जवाब ।

ब्लॉगर कई प्रकार के होते हैं के होते हैं जिनको हमने मुख्यत चार भागों में बांटा है :

  • सोकिया ब्लॉगर
  • पार्ट टाइम ब्लॉगर
  • पूर्णकालिक ब्लॉगर
  • पेशेवर ब्लॉगर

ब्लॉग्गिंग का इतिहास

सन 1994 : Justin Hall नाम के एक अमेरिकन छात्र ने दुनिया पहला ब्लॉग links.net बनाया जिसपे वे अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें लिखा करते थे, वे इसे अपनी डायरी में उपयोग करते थे ।

सन 1997 में पहली बार वेबलॉग शब्द का प्रयोग Jorn Barger ने किया जो की Robot Wisdom नाम के ब्लॉग के संपादक थे ।

सन 1998 : एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और वेब डेवलपर Bruce ableson ने Open Diary बनाया। जिसपर उपयोगकर्ता डायरी जैसे कहा जा सकता था जिसपर गोपनीयता सेटिंग के साथ पहला टिप्पणी अनुभाग भी जोड़ा गया था ।

सन 1999 : Peter Merholz ने सब को और छोटा करके blog कर दिया यहीं से ब्लॉग सब की शुरुआत हुई। इसी साल Pyra Labs ने पहला ब्लॉग प्लेटफॉर्म Blogger बनाया जिस लॉग बिना कोडिंग किया ब्लॉग लिख सकते थे ।

सन 2003 : Google ने ब्लॉगर या Adsense को ख़रीद लिया थिक इसी साल Matt Mullenweg ने WordPress को लॉन्च किया ।

सन 2007 : Tumblr लॉन्च हुआ जिसने Micro Blogging के Concept को जन्म दिया। अब लॉग फ़िरफ़ टेक्स्ट नहीं बाल्की इमेज, वीडियो, GIFs आदि भी शेयर कर सकते हैं। यहां तक की SMS या Email से भी ब्लॉग पब्लिश कर सकता है। यह दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली सोशल प्लेटफॉर्म थी जिसे बाद में Yahoo मे 1.1 डॉलर में खारिद लिया ।

सन 2007 से अब तक : एक ब्लॉगिंग का दिन बढ़ा गया है यह अब केवल एक डायरी से निकला कर लगभाग हर बिजनेस फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम जस्सी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिनसे ब्लॉग से जोड़कर अधिक से अधिक लोगन तक पहुंचाया जा सकता है ।

ब्लॉगिंग कौन है और कौन पात्र है ?

आज के दिन में इंटरनेट पर ब्लॉगिंग कि धूम मची है। जो भी अपने आप को व्यक्त नहीं करते हैं और अपने ब्लॉग से अनजान हैं । ये आपके और मेरे जैसे हैं, जो अपने ब्लॉग पोस्ट को ब्लोग कर रहे हैं और ब्लोगिंग (ब्लॉगिंग) कर रहे हैं। ब्लॉगिंग कोई भी लेख नहीं है । ब्लॉगिंग के लिए यह भी आवश्यक है कि वह आवश्यक हो। आपके बस के पास आपका ब्लॉग होना चाहिए, एक इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर (पीसी)। अगर आपके पास कंप्यूटर या पीसी है तो आप इंटरनेट पार्लर में भी जा सकते हैं ।

एक ब्लॉगर का क्या काम होता है ?

एक ब्लॉगर को सफ़लता पूर्व अपना ब्लॉग चलाना के लिए सिर्फ ब्लॉग लिखना जरुरी नहीं होता है बल्कि और भी काई सारे कम करने होते हैं जैसे :ब्लॉग के लिए योजना बनाना और लक्ष्य निर्धारित करना, आर्टिकल के लिए रिसर्च करना, ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज का चयन फ़यदा और जरुरत पढ़े करना संपादित करने के लिए जरूरत पढ़ने पर अपने ब्लॉक को डिजाइन करना साइट की गति और अन्य समय को ठीक करना

अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म प्रति फैनपेज बनाना इत्यादि । ब्लॉक कितने प्रसार के होते हैं और कौन से विषयों में ब्लॉग लिखा जाता है? दुनिया में लाखो ब्लॉग है और हर विषय पर कुछ ना कुछ रोजना लिखा जा सकता है ।

दुनिया में लाखो ब्लॉग है और हर विषय पर कुछ ना कुछ रोजना लिखा जा सकता है । लेकिन शुरू करते समय कहीं नहीं लोगों में बात की चिंता रहती है कि किस प्रसार का ब्लॉक बना और उत्तर किस प्रसार के कंटेंट पोस्ट करेन सबसे पहले हमन एक विषय सुन्ना होता है जिससे आला भी कहा जाता है और फिर से संपर्क पोस्ट करता है अगर चाहे तो हम एक से अधिक विषय पर भी लिख सकते हैं ।

ब्लॉग कई के होते हैं और इस विषय के आधार पर हम का सारे भाग में बांट सकते हैं जैसे: फैशन भोजन फिटनेस समाचार लाइफस्टाइल
गेमिंग आदि ।

क्या ब्लॉग से कमा सकते हैं ?

आप ब्लॉगिंग कर पैसे कमाना संभव हैं और कहीं सारे लोग कमा भी रहे हैं लेकिन जिस तरह व्यापार से पैसे कमाने के लिए प्लानिंग और मेहनत की जरुरत होती है ठीक वैसा ही एक ब्लॉग के लिए भी योजना बनाई जाती है और मेहनत लगता है और ब्लॉग को मोनिटाइज करने के लिए कई सारे तरीके होते हैं जिनमें से सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले तारिके कुछ है प्रकर है : विज्ञापन खुद का सामान सर्विस बेचना डोनेशन से
खुद को विशेष का प्रचार और भी कई सारे तरीके हैं, ब्लॉगिंग कट के पैसे कमने के लिए ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक की जरूरत पड़ी है जिसके लिए एक ब्लॉग प्रति कफी मेहंदी करनी पड़ती है अगर गूगल से ट्रैफिक चाहिए तो आपको एसईओ की जानकर भी होना चाहिए ।

निष्कर्ष ( ब्लॉग क्या है? )

दोस्तों आप को पता लग गया होगा की ब्लॉग क्या है और Blogging कैसे करते है ? और अगर आप ब्लॉग से जुड़े और भी सवाल है उसके answer sort में निचे दिय गये है उसके बाद भी आप को प्रश्न होता है तो आप हम को comment कर के बता सकते है

दुनिया पहला ब्लॉग किसने बनाया

सन 1994 : Justin Hall नाम के एक अमेरिकन छात्र ने दुनिया पहला ब्लॉग links.net बनाया जिसपे वे अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें लिखा करते थे, वे इसे अपनी डायरी में उपयोग करते थे ।

पहली बार वेबलॉग शब्द का प्रयोग कब हुआ

सन 1997 में में पहली बार वेबलॉग शब्द का प्रयोग Jorn Barger ने किया जो की Robot Wisdom नाम के ब्लॉग के संपादक थे ।

कंप्यूटर प्रोग्रामर और वेब डेवलपर किसने बनाया

सन 1998 : एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और वेब डेवलपर Bruce Abelson ने Open Diary बनाया।

WordPress को किसने लॉन्च किया

सन 2003 : Matt Mullenweg ने WordPress को लॉन्च किया ।

कंप्यूटर प्रोग्रामर और वेब डेवलपर किसने बनाया ?

सन 1998 : एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और वेब डेवलपर Bruce ableson ने Open Diary बनाया।


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply