Celebrities BiographyBiography

Biography of Sunny Leone Actress in Hindi | Sunny Leone जीवन परिचय

Share Now

बॉलीवुड में आने से पहले सनी लिओन (sunny leone) अडल्ट मूवी (adult movies) की स्टार रह चुकी हैं, लेकिन आज सनी बॉलिवुड का जाना माना नाम हैं। हालाकि बॉलिवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। क्योंकि की शुरूवात में उन्हें बॉलीवुड से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन फिर भी उन्होनें अपने पास्ट लाइफ (past Life) को एक्सेप्ट (accept) करते हुए अपने फ्यूचर को बेहतरीन बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ी वो आज जो कुछ भी हैं अपने दम पर हैं। सनी का कहना है कि ना उन्हें न अपने बीते कल पर कोई अफसोस है, और ना ही चार लोगों की बातों की कोई परवाह है। वो आज में जीती है और आने वाले कल के लिए जीना चाहती है। सनी मूवीज के अलावा स्प्लिट्सविला (Spltisvilla) को होस्ट करती नजर आती हैं। तो आज के आर्टिकल ने जानिए की Biography of Sunny Leone Actress in Hindi उनके बॉलिवुड के शुरुवात से लेकर सब कुछ।

Biography of Sunny Leone Actress in Hindi

सन्नी लियोन सर्निया ओंटारियो, कनाडा की रहने वाली हैं। ये सीख परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। इनके पिता (Father) का नाम जसपाल सिंह वोहरा और (mother) मां का नाम बलवंत कौर वोहरा हैं। इनका एक छोटा भाई (brother) भी है जिसका नाम संदीप वोहरा है। अपको पता है सन्नी का असली नाम करनजीत वोहरा है। इनके फादर एक साधारण सी नौकरी करते थे, जिससे इनकी ख्वाइश पूरी नहीं हो पाती थी। इनकी मां बचपन से ही स्ट्रिक्ट थी। वो इन्हें छोटे कपड़े कभी पहनने नहीं देती थी और अक्सर इनकी अपनी मां के साथ नोक झोंक हुआ करती थी। एक बार जब इनको अपने स्कूल की पार्टी के लिए अपनी पसंदीदा ड्रेस चहिए थी, तो उसको खरीदने के लिए इन्होने लेमन वॉटर बेच कर पैसे इकट्ठा किए और वो ड्रेस खरीद कर ले आई लेकिन ड्रेस छोटी होने के कारण इनकी मां ने वो ड्रेस पहनने ही नहीं दी।

यह भी पढ़े – Ajay Devgan Biography in Hindi 

सन्नी यानी करणजीत वोहरा बचपन में टॉम बॉय जैसी थीं।

करणजीत नाम सनी को बहुत पसन्द था, एक इंटरव्यू में सनी ने बताया था, कि वो बचपन में लड़को की तरह रहा करती, उनके ज्यादातर दोस्त लड़के ही थे और वो उनके साथ हॉकी खेलने जाया करती थी।

करनजीत से सनी लियोन बनने का सफर

सनी जब करीब 10 साल की थी तो उन्हें तभी से मॉडलिंग और हीरोइन बनने का जुनून सवार हो गया था, लेकिन उनकी मां उन्हे ये सब में दिमाग लगने के बजाए पढ़ने को बोलती थी। सन्नी पढ़ने में अच्छी थी तो उनकी मां को उनसे बहुत उम्मीदें थी। सन्नी जब थोड़ी और बड़ी हुई तो उन्होनें मॉडल बनने का सपना बना लिया था। लेकिन कोई जन पहचान न होने के कारण वो आगे नहीं बड़ पा रही थीं।

उन्होंने ने कई जगहों पर ऑडिशन देने शुरू की, इस दौरान वे एक बेकरी में भी काम किया करती थीं। उसी दौरान सनी को उनकी दोस्त ने एक मॉडलिंग के एजेंसी के बारे में बताया। सनी लियोनी अपना पोर्टफोलियो लिए वहां गई। उन्हें इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था, कि वह जिस एजेंसी में काम के लिए जा रही हैं वो एक एडल्ट इंडस्ट्री है।

वोही उनकी मुलाकात जब एक एजेंट जिसका नाम जॉन स्टीफन था, उससे हुई। जॉन ने सनी को देखते ही उन्हें इस इंडस्ट्री में लाने की ठान लिया। जॉन ने सनी लियोनी को सिलेक्ट कर लिया, इतना ही जॉन ने सनी को एक बेहतरीन ऑफर भी दिया।

सनी इससे फूली नहीं समाईं और उन्होंने तत्काल यह ऑफर स्वीकार कर लिया। फिर सनी लियोनी ने उनसे काम के बारे में पूछा। सनी ये जानना चाहा कि उन्हें किस तरह का काम करना होगा। तब तक सनी लियोनी को यह नहीं पता कि उन्हें एडल्ट फिल्मों के लिए चुना गया है। उन्होंने जब जॉन से अपने काम के बारे में पूछा तो जॉन उन्हें कुछ मैगजीन दिखाईं, कुछ तस्वीरें दिखाई और सनी से उसी तरह का काम बताया।

लेकिन इसके बाद एजेंट ने उनसे एक ऑडिशन देने के लिए कहा, इस बारे में सनी लियोनी बताती हैं कि उन्हें उस ऑडिशन में दो मिनट तक टॉपलेस रह कर एक वेबकेम के सामने पोज करने को कहा गया। लेकिन अब तक सनी लियोनी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी थी, वह तय कर चुकी थी जो भी करना होगा करेंगी, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे उलट कर नहीं देखा।

एक बार जब वो एडल्ट फिल्मों में जाने से पहले, पेंटहाउस मैगजीन के लिए अपना न्यूड फोटोशूट करवा रही थी। तो उस समय उनका नाम करनजीत कौर वोहरा था, डायरेक्टर ने कहा तुम्हारा ये नाम इन फोटोज के साथ तो बिल्कुल सूट नहीं कर रहा है, तुम कोई और नाम रख लो। अब इतनी जल्दबाजी में क्या नाम रखा जाता उन्हे समझ नहीं आया ऐसे में सनी को अपना भाई संदीप याद आया जिसे प्यार से सनी बुलाते थे, और इस तरह करणजीत ने तुरंत अपना नाम सनी रख लिया। बाद में सनी ने एक सार्जिओ लियोनी नाम के इटालियन से वो इतना प्रभावती हो गई थी, कि उन्होनें अपने नाम को टाइटल देने के लिए अपना पूरा नाम सनी लियोन रख लिया।तो ऐसे सनी करनजीत से सनी लियोन बन गई।

सनी से कैसे मिले उनके पति और कर ली शादी

सनी और डेनियल की पहली मुलाकात लॉस वेगास में हुई थी। उस समय तक सनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन बन चुकी थी। ये दोनों ही एक कॉमन दोस्त की पार्टी में पहुंचे थे, वहीं पर डेनियर म्यूजिक प्रोग्राम भी कर रहे थे। डेनियल सनी की खूबसूरती से बहुत प्रभावित हुए और उन्हें सनी से पहली नजर में प्यार हो गया था। उसी वक्त डेनियल ने सनी को अप्रोच किया पर सनी ने साफ मना कर दिया, लकिन डेनियल ने सनी का फोन नंबर और ईमेल आईडी ले ली थी।

सनी के मना करने के बाद भी डेनियल उन्हें लगातार फूल और ईमेल भेजते रहे। सनी की मां का उसी समय बीमारी के चलते निधन हो गया था और वो अपने पिछले ब्रेकअप से बहुत उदास थी

सनी को इन सबसे बाहर निकलने में करीब दो महीने लगे और आखिरकार वो डेनियल को डेट के लिए हां कर दिया। लेकिन सनी को समझ नहीं आ रहा था कि वो डेनियल को डेट करके सही कर रही हैं या गलत।

सनी कहती हैं की जब वो डेनियल से पहली बार dare par मिली तो दोनों ने खूब बातें की और करीब 5 घंटे साथ बिताए। सनी भी डेनियल से काफी प्रभावित हो गई थी। कुछ और दिन डेट करने के बाद सनी ने आखिरकार साल 2011 में सिख और जेविश रीति के अनुसार डेनियल से शादी कर ली।

दोनों ने शादी के बाद साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस खोला था, और एडल्ट फिल्म में साथ काम भी किया।जब सनी ने बॉलीवुड में आने का फैसला किया तो डेनियल ने भी उनका साथ दिया।

सनी का बॉलिवुड में शुरुवाती सफर

बॉलीवुड में आने से पहले सनी ने बिग बॉस (big boss) सीजन 5, साल 2011 को बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेंटेस्ट पार्टिसिपेट किया। बिग बॉस में ही देखकर महेश भट्ट ने इन्हे अपनी फिल्म जिस्म 2 के लिए सेलेक्ट किया और इसी फिल्म से इन्होने अपने कैरियर की शुरुवात की। इन्होने ने तारिबान 20 फिल्मों में काम किया है और इन्ही में से कुछ फिल्मों में आइटम नंबर पर डांस भी किया है। इन्होने मस्तीजादे, एक पहेली लीला, रागिनी एमएमएस 2, बेईमान लव, कुछ कुछ लोचा है, जैकपॉट , बदाशा हो, शूट आउट वाडला जैसी फिल्मों में काम किया है। इन्हे असली कामयाबी तब मिली जब इन्होने रईस फिल्म में शाहरुख खान के साथ लैला लैला गाने पर आइटम नंबर किया था।

इसके अलावा सनी की एक ख़ास बात ये है कि शूट हो या कोई इंटरव्यू। वो अपने पति डेनियल के साथ ही हर जगह जाती हैं, अपको पता है डेनियल सनी के पति के अलावा उनके फुल टाइम मैनेजर हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी बिना डेनियल की रजामंदी के किसी भी फिल्म को साइन नहीं करती हैं, सनी ने बताया था कि जब तक डेनियल कॉन्ट्रेक्ट नहीं पढ़ लेते मैं कही भी साइन नहीं करती हूं। जिस्म 2 को भी मैंने डेनियल के कहने पर ही हां कहा था।

आज सनी तीन बच्चों को मां हैं।

सनी ने साल 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी और आज यानी साल 2021 में अब 10 साल हो चुके हैं। सनी हमेशा से तीन बच्चों की मां बनना चाहती थी, लेकिन वो मां नहीं बन पा रही थी। साल 2017 में सनी ने एक प्यारी सी बच्ची को गोद ले लिया दोनों ने इसका नाम निशा रखा और निशा के इनकी लाइफ में आते ही सनी और डेनियल सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के साल 2018 में माता पिता बन गए। इनके दोनों ट्विंस का नाम है नूह और आशेर है।

अपनी बायोपिक में किया खुद काम।

सनी लियोन ने अपनी करनजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियोन ( karanjeet Kaur the untold story of Sunny Leone) में खुद का किरदार निभाया है। यह वेब सीरीज के रूप में 10 एपिसोड में साल 2018 में जी5 (ZEE5) पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को आदित्य रॉय ने डायरेक्ट किया था। इस सीरीज में सनी के बचपन से लेकर उनके बिग बॉस में आने तक के बारे में दिखाया गया है।

निष्कर्ष [ Biography of Sunny Leone Actress in Hindi ]

आप ने हमारे इस आर्टिकल मे देखा की कैसे कैसे करनजीत वोहरा से सनी लियोन बनी, सनी आप को हमारी Biography of Sunny Leone Actress in Hindi कैसी लगी एक बार कमेन्ट कर के जरुर बताये


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply