बिग बॉस का मालिक कौन है ? | Bigg Boss ka Malik kaun hai

hello दोस्तों हम आज बताने वाले है बिग बॉस का मालिक कौन है ? और अगर आप बिग बॉस देखते होगे तो आप को जरुर पता होगा की Bigg Boss क्या है लेकिन आप को यह काफी कम पता होगा की Bigg Boss ka Malik kaun hai में इस आर्टिकल में यह दोनों ही के बारे में बताने वाली हो तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा जरुर देखना और अगर आप को हमारी जानकारी सही लगी तो आप को
बिग बॉस क्या है ?
बिग बॉस एक ‘होउसमेट’ शो है. जिसमे कईं जाने माने चेहरे और कुछ आम इन्सान एक टारगेट निर्मित घर में रहते हैं। जिनको दुनिया के सुखो से, फ़ोन से, internet से, Newsऔर TV से दूर कर दिया जाता है।
इन्हें अपने घर के अलावा बाहर की दुनियाँ में क्या चल रहा है इसकी बिलकुल भी खबर नही रहती। साथ ही इस बिग बॉस शो में प्रतिभागियों को गेम में बने रहने के लिए कुछ जरूरी Task भी दिए जाते हैं, जिन्हें सभी प्रतिभागियों को पूरा करना होता है।
ओर इन्ही टास्क के आधार पर उनको अपने से अलग दो प्रतिभागियों को घर से बेदख़ल करने के लिए नाम नामांकित करना होता है। और सबसे ज्यादा नामांकन प्राप्त नॉमिनेटेड व्यक्ति को जनता से प्राप्त Voto का Respect करना होता है।
इसी आधार पर एक एक करके सभी व्यक्ति बाहर हो जाते हैं। लास्ट में केवल 3 प्रतिभागी रह जाते हैं। जिसके बाद जनता से अधिक Voteप्राप्त व्यक्ति को विजेता घोषित किया जाता है। विजेता को इनाम में काफी धनराशी भी दी जाती है।
बिग बॉस का मालिक कौन है ?
Bigg Boss ka Malik kaun hai : हर बड़ी कंपनी के पीछे कोई ना कोई मालिक अवश्य होता है। इसी तरह बिग बॉस का असली मालिक एंडेमोल (एंडेमोल) है। इस शो को सबसे पहले एंडेमोल ने नीदरलैंड में बिग ब्रदर के नाम से विकसित किया था। बिग बॉस इंडिया भी बिग ब्रदर शो का हिंदी में अनुसरण करता है।
बिग बॉस शो के होस्ट कौन हैं ?
बिग बॉस शो के होस्ट पिछले कईं सालों से सलमान खान हैं। ओर इस बार यानि 2021 में भी इस शो को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस शो भारत में सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो के रूप में 14 सीजन पुरे कर चूका है।
कल्पना
बिग बॉस धारावाहिक में सितारें प्रतिभागी होते है जो एक साथ एक ही घर में लगभग तीन महीनों के लिए रहते है और इनका बाहरी दुनिया से कोई जोड़ नहीं होता है। इन्हें एक गूढ़ व्यक्ति देखता रहता है जिसे ‘बिग बॉस’ के नाम से जाना जाता है और इसकी मौजूदगी केवल इसकी आवाज़ से प्रतीत होती है। हफ्ते के पहले दिन सभी प्रतिभागी को उनमें से ही किसी एक को घर से बाहर करने के लिये नामंकित किया जाता हैं। सबसे ज्यादा नामित सदस्य को घर से बाहर करने के लिये नामंकित किया जाता है, जोकि २, ३ या ४ हो सकते हैं। पूरे हफ्तें जनता, नामंकित मे से अपने पसंदीदा सदस्य को बचाने के लिये वोट करती हैं। सबसे कम वोट पाने वाले को घर से निष्कासित कर दिया जाता। और यह सिलसिला तब चलता रहता है, अन्तिम बचने वाला विजेता होता है। इसके अलावा हफ्ते के बीच में घर का कप्तान बनने और लक्जरी बज़ट के लिये कई टास्क होते रहते है।
नियम ( Rules )
एक घर में सभी प्रतिभागी को रखा जाता है, वे एक दूसरे को बाहर निकालने के लिए अपना मत दे सकते है या किसी को बचाने के लिए। इसके अलावा कभी भी बिग बॉस द्वारा किसी भी सदस्य को बाहर करने के लिए स्वयं बिग बॉस निर्वाचित करता है। अर्थात कभी भी कोई भी नियम बिग बॉस के द्वारा बनाए, हटाये या बदले जा सकते है।
बिग बॉस के सभी सीजन के होस्ट व विजेता के नाम –
- सीजन 1 अरशद वारसी (2006) राहुल रॉय (Rahul Roy)
- सीजन 2 शिल्पा शेट्टी (2008) आशुतोष (Ashutosh)
- सीजन 3 अमिताभ बच्चन (2009) विन्दु दारा सिंह (Vindu Dara Singh)
- सीजन 4 सलमान खान (2010) स्वेता तिवारी (Sweta Tiwari)
- सीजन 5 संजय दत्त (2011) जूही परमार (Juhi Parmar)
- सीजन 6 सलमान खान (2012) उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
- सीजन 7 सलमान खान (2013) गौहर खान (Gauhar Khan)
- सीजन 8 सलमान खान (2014) गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)
- सीजन 9 सलमान खान (2015) प्रिंस नरूला (Prince Narula)
- सीजन 10 सलमान खान (2016) मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar)
- सीजन 11 सलमान खान (2017) शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
- सीजन 12 सलमान खान (2018) दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
- सीजन 13 सलमान खान (2019) सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)
- सीजन 14 सलमान खान(2020) रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik)
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
बिग बॉस का घर कहां है
इसका घर हर बार नया बनाया जाता है लेकिन इसका पिछला हाउस महारास्ट्र के पुणे जिले में था।
बिग बॉस का विजेता कौन है
बिग बॉस के पिछले विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने थे और ये 13वें सीजन के विजेता थे।
बिग बॉस का डायरेक्टर कौन है
इसे डायरेक्टर और मैनेज करने वाले सलमान है जो पिछले कई सालों से इसे देख रहे है।
बिग बॉस का अर्थ क्या है
सबसे पहले, शो नीदरलैंड में विकसित आज भारत में बहुत लोकप्रिय हो गया है, कई लोगों बिग बॉस का सही अर्थ पता नहीं है, तो उन्हें बताना है कि यह एक रियलिटी टीवी सोनी टीवी पर दिखाए गए शो है। बिग बॉस में प्रवेश व्यक्ति एक घर जो नए हर मौसम बना है में रखा है। इस घर में प्रतियोगी रहने वाले बाहर की दुनिया कौन क्या बाहर हो रहा है के बारे में पता नहीं है से अलग रखा गया है।
बिग बॉस का मालिक कौन है
इस शो के स्वामी एंडेमोल, पहला शो नीदरलैंड में बिग ब्रदर के नाम पर उसके द्वारा शुरू किया गया था है।
बिग बॉस के सीईओ कौन हैं
बिग बॉस के सीईओ राज नायक हैं। बिग बॉस के मौसम के अनुसार, एक नए सीईओ के चुनाव भी किया जाता है।