BHIM एप्प क्या है ? | Bhim App kya hai.

नमस्ते दोस्तों , आज हमारे आर्टिकल में आपको ” Bhim App kya hai ” इसके बारे में आर्टिकल बताएंगे। आज के दौर को डिजिटल दुनिया भी कहा जाता है क्यूंकि सब कुछ ऑनलाइन हो गया है चाहे शॉपिंग हो या ट्रेडिंग, मार्केटिंग हो या ट्रांसक्शन। अगर पैसे की ट्रांसक्शन्स या लेन देन की बात करें तो आपके मोबाइल फ़ोन्स में आपको इतने सारे एप्प्स मिलेंगे जिसमे आप पैसे की ट्रांसक्शन्स कर सकते है, यही नहीं आप मोबाइल रिचार्ज, टेलीविज़न d2h रिचार्ज , बिजली वितरण सेवाओ सब कुछ आपको डिजिटली एप्प्स मिल जाएंगे – ऐसे कुछ प्रमुख एप्प्स है – पेटीएम, पेपाल , गूगल पे। इसी प्रकार एप्प BHIM एप्प है। चलिए हम आपको विस्तार से BHIM एप्प के बारे में बताएंगे।
BHIM एप्प क्या है ?
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर साल 2016 में BHIM एप्प को लांच किया। प्रधानमत्री जी ने यह एप्प BHIM हमारे भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखा गया है। आपको बता दे डॉ भीमराव आंबेडकर हमारे देश के महान अर्थशास्त्री थे जिन्होंने संविधान को लिखा यानि इंडियन कंस्टीटूशन के निर्माता थे। इस एप्प को एक ही मकसद से लांच किया गया की हर भारतीय इस एप्प का उपयोग हमारे भारत में भ्रष्टाचार मुक्त हो और हम डिजिटल इंडिया के मार्ग में चले।
BHIM एप्प का फुल फॉर्म क्या है ?
भीम एप्प का फुल फॉर्म है – भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी ( BHARAT INTERFACE FOR MONEY )
BHIM एप्प का निर्माण किसने किया ?
NCPL (NATIONAL PAYMENTS CORPORATION OF INDIA ) ने BHIM एप्प का निर्माण किया था
BHIM एप्प को डाउनलोड कैसे करें ?
आपको हम बताते है की इस एप्प का उपयोग कैसे करते है। BHIM एप्प आपको एंड्राइड फ़ोन्स और आईफोन्स के सिस्टम में मौजूद कराया गया है।
- सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन में स्थित प्ले स्टोर में जाना होगा और सर्च ऑप्शन में BHIM एप्प को ढूंढ़ना होगा।
- BHIM एप्प आपको दिखेगा और फिर उसे डाउनलोड कर लीजिये।
- डाउनलोड होने के बाद आपको इस एप्प को फ़ोन में इनस्टॉल करना पड़ेगा।
- इनस्टॉल होने क बाद आपको यह फ़ोन आपके होमस्क्रीन पे दिखने लगा।
- जैसे ही आप एप्प में निवेश करते है आपको भाषा को अपने उपयोग के अनुसार सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको दो वेरिफिकेशन यानि ईमेल और मोबाइल वेरिफिकेशन पूछा जाएगा। इसमें आप कोई अपना ईमेल आईडी दाल दीजिये जिससे आपके ईमेल में एक कोड आएगा और मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए एक आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा कोड आएगा। ये दोनों कोड डालते ही आपका अकाउंट खुल जाएगा।
- आपके प्रोफाइल को आपको पूरा भरना होगा जिसमे आपका बैंक एड्रेस , बैंक का नाम , आपका बैंक का अकाउंट नंबर , आपका बैंक से लिंक किआ हुआ नंबर , आपका बैंक से लिंक किया हुआ ईमेल आईडी पूछा जाएगा। यह सब भरते ही आपका अकाउंट कम्पलीट हो जाएगा।
- आपको फिर पासकोड जेनेरेट करना होगा जो आपको इस एप्प के निवेश के समय याद रखना होगा।
- इसके बाद आपको इस एप्प में कई ओप्तिओंस मिलेंगे जिससे आप पैसे का लेन देन कर पाएंगे।
- ऊपर की तरफ आपको सेंड ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप अगर किसीको पैसे भेज सकते है , इसके अलावा आपको रिक्वेस्ट ऑप्शन मिलेगा जिसके द्वारा आप किसीसे पैसे रिक्वेस्ट कर सकते है।
- सेंड और रिक्वेस्ट के अलावा आपको स्कैन और पाय का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप स्कैन कोड करके उपर्युक्त राशि भेज सकते है।
- नीचे आपको ट्रांसक्शन डिटेल्स में आपके पैसे के लेन देन की पूरी जानकारी दी जाएगी।
- मई बेनेफिशरीज में आपको पुराने और नए लेन देन के सारे अकॉउंट डिटेल्स मिल जाएंगे।
क्या भीम एप्प सुरक्षित है ?
जी हां यह एप्प काफी सुरक्षित है क्यूंकि इसमें सर्कार के आतंरिक सारे ट्रांसक्शन्स होते है और लगभग सभी बैंक इस एप्प्स से जुड़े हुए है।
यह एप्प आपकी कोई निजी जानकारी को याद नहीं रखता इसलिए बिना डरे आप इसका उपयोग कर सकते है। सबसे ख़ास बात भीम एप्प की यह है की आप इसका इस्तेमाल बिना इंटरनेट के कर सकते है बस आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से *99# डायल करना होगा।
भीम एप्प कोनसे पेमेंट सिस्टम पर आधारित है ?
इस एप्प में UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस सिस्टम पर आधारित है। इस सिस्टम से आप अपने या दूसरे एकाउंट्स के बीच में पैसे भेज सकते है। यह काफी सरल और आधुनिक तरीका है। लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप UPI पिन जेनेरेट नहीं कर पाएंगे।
भीम अप्प का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
अगर इस एप्प के जरिये आपको समस्या हो रही है तो आप भीम एप्प के कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन लगाकर अपनी समस्या का उत्तर पा सकते है। आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव सारी जानकारी देंगे। भीम एप्प का कस्टमर केयर नंबर 18001201740 है और यह नंबर टोल फ्री है।
भीम UPI आगे लिमिट कितनी है ?
भीम अप्प में UPI आईडी जेनेरेट करने के लिए आपकी उम्र 15 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
भीम एप्प में पैसे की लिमिट कितनी है ?
एक दिन में हम 40,00 रूपए तक पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
भीम एप्प के फायदे ?
इस एप्प पर आपको कोई ट्रांसक्शन फीस नहीं भरनी पड़ती और ट्रांसक्शन करना भी काफी आसान है।
हमें यकीन है आपको हमारी दी जानकारी Bhim App kya hai अवश्य लाभ हुआ होगा। इसी प्रकार हमारे हर आर्टिकल में हमारे साथ जुड़े रहिये हम इसी तरह आपको नए नए आर्टिकल्स से प्रेरित करते रहेंगे। इसी तरह हमारे HINDI TOP के वेबसाइट से जुड़े रहिये। हमारे इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक जुड़ने के लिए धन्यवाद्।