बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battleground Mobile India) गेम क्या है

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? हम उम्मीद करते हैं, आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम क्या है और बैटलग्राउंड्स कैसे डाउनलोड करे ? यदि आप गमिग लोवर हैं यानि का आप ज्यादा गेम खलेते हैं तो अपने Pubg गेम जरुर सुना होगा. कुछ महीने पहले हमारे भारत में Pubg गेम खलने वालों की संख्या काफी जायदा थी, लेकिन इसे गोरमेंट ने कुछ समस्या की वजह से भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है और कई सारे लोग इससे निराश भी हो गए हैं. दोस्तों, क्या आप भी Pubg के लोवर थे? अगर हाँ तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे आज हम आपके लिए कुछ इसी प्रकार के गेम को लेकर अये हैं. जिनका नाम है बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम ये आपको इसके बारे में पाता नहीं है तो कोई भी बात आज हम इसे के बारे में ही चर्चा करने वले हैं,तो आए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम क्या है
यह krafton दरवार निर्माण किया गया ऑनलाइन Multiplayer रॉयल गेम है जिसमे आप सिर्फ भारतीय प्लेयर के साथ ही इस गेम को खेल सकते हैं. आप शायद Free Fire गेम से जरुर परिचत होंगे या अपने इस गेम को भी जरुर खेला होगा. BGMI गेम भी बिलकुल उसी तरह का गेम हैं.फर्क सिर्फ इतना है, आप इसमें भारतीय लोगों के साथ ही खेल सकते हैं.जबकि Free Fire ऐसा बिलकुल नहीं है. इस गेम को पहले Pubg मोबाइल इंडिया के नाम से जाना जाता था, ऐसा इसलिए नाम दिया गया था क्योंकि यह Pubg गेम का ही अल्टरनेटिव है गेम है, लेकिन बाद में krafton ने इसका नाम BGMI रख दिया है जिसका पूरा नाम होता है Battle Ground Mobile India.
Battleground Mobile India Apk Download
इस गेम को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है जिस तरह आप कोई भी गेम को डाउनलोड करते हैं प्ले स्टोर से, उसी तरह आप बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम भी डाउनलोड कर सकते हैं.
गेम को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के प्ले स्टोर को ओपने करे और search बॉक्स में टाइप करे “BGMI” उसके बाद search कर देना है.
फिर आपके सामने यह गेम आ जायेगा आपको बस install पर क्लीक कर देना है.
इंस्टाल पर क्लीक करने के बाद Battle Ground Mobile India आपका गेम डाउनलोड शुरू हो जायेगा
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कैसे खेलें
क्रफ्टन के मुताबिक यह गेम सिर्फ और सिर्फ भारतीए लोगों के लिए होगा। मतलब ये इसमें कोई भी बाहर के लोग इस गेम को नहीं खेल सकते हैं।
इसके अलावा इसे 18 साल से कम उम्र के बच्चों को खेलने को नहीं मिलेगा। हालांकि वे अपने माता-पिता के मोबाइल से ही यह गेम खेल सकते हैं। पर अभी तक यह साफ नहीं है कि गेम यूजर यानि जो भी इस गेम को खेलना चाहते हैं उनकी उम्र को कैसे पुष्टि (confirm) करेगा।
इस गेम में पबजी गेम के मुकाबले काफी कुछ बदलाव किया गया है। गेम खेलते समय जो मैकेनिक्स इस्तेमाल होंगे, वह अलग तरह के होंगे। इसके अलावा कोई भी यूजर 7,000 रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन इस ऐप पर नहीं कर सकेगा।
पबजी मोबाइल इंडिया की तुलना में इस पर हिंसा कम होगी। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में कोई ब्लड इफेक्ट (blood effect) यानि पहले की तरह कुछ भी नहीं होगा। इतना समझ लीजिए की मार पीट तो होगी, पर दिखेगा नहीं। एक दिन में आप सिर्फ 3 घंटे का प्लेटाइम उपलब्ध होगा। इसे आप केवल 3 घंटे ही खेल पाएंगे।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का अपना ही ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम, लीग और टूर्नामेंट्स होंगे। कंपनी ने बताया है कि इस गेम में भारत को ध्यान में रखकर इवेंट्स, गेमप्लेस कैरेक्टर बनाए गए हैं ताकि इसे यूजर-फ्रेंडली बना सके।
पबजी मोबाइल की तरह सैनहोक मैप जैसी लोकेशन इसमें भी दिखाई देगी, इससे अंदाजा लग रहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का मैप भी पबजी मोबाइल जैसा ही होगा।
क्राफ्टन ने कंटेंट क्रिएटर्स से कहा है कि वे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के बारे में बात करते समय पबजी मोबाइल का नाम न लें। कंपनी नहीं चाहती कि दोनों की तुलना हो।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कौन से देश का है
कई लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर यह BGMI किस देश का गेम है, क्या यह chines गेम तो नहीं है? पहले तो इसका नाम pubg मोबाइल था और बाद में इसे BGMI रख दिया गय ! तो दोस्तों, मैं आपको बता दूं यह chines गेमे नहीं है इस गेम को krafton दवारा पुब्लिल्श किया गया है. krafton यह एक विडियो कम्पनी है जो साउथ कोरियाई के seongnam जगह में स्थित है. यह pubg की दूसरा version गेम है. अगर अपने pubg गेम कभी खेला है, तो आपको इन दोनों के बिच में कोई भी अंतर देखने को नहीं मिलेगा. pubg गेम को इसलिए भारत में बैन कर दिया था, क्योंकि pubg चीन कम्पनी tencent थी जिसमे krafton का भी शेयर था. भारत में pubg बैन होने के बाद कम्पनी को बहुत हानि हुआ क्योंकि pubg के गमेर भारत में अधिक थे दुसरे देश के तुलना में. इस हानि को देखते हैं साउथ कोरिया के कम्पनी krafton ने pubg का दूसरा version बनाया. जिसे BGMI नाम दे कर भारत में पब्लिश कर दिया है.
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का मालिक कौन है
दोस्तों, ऊपर हमने जाना BGMI किस देश का कम्पनी है अब हम यहाँ पर जानने वाले हैं बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का मालिक कौन है. इसका जवाब है krafton क्योंकि BGMI krafton दवारा ही पब्लिश कर दिया है. krafton यह विडियो गेमिंग होंडिंग कम्पनी है जो साउथ कोरिया के seongnam में स्थित है. इस कम्पनी के सीईओ kim Chang-han है और चेयरमैन Chang Byung-gyu है.
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कितने एमबी की है
दोस्तों, आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा कि BGMI गेम कितनी एमबी की है अगर हम इसे अपने मोबाइल में इंस्टाल करेगे तो हमारा मोबाइल कहीं हैंग तो नहीं होगा? तो मैं आपको बता दूं, इस गेम को खलने के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 2जीबी रैम की जरुरत है अगर आपके पास 3 gb रैम है तो आप इसमें आराम से खेल सकते हैं. इस गेम की साइज़ 81.4mb है और इसका obb file की साइज़ 699mb है. इस गेम को प्लये स्टोर में 10 बिलियन से भी जायदा लोगों ने डाउनलोड किया है और 41 लाख से भी ज्याद 4.4 star भी दिया गया है. इस गेम को कैसे डाउनलोड करना है इसेक बारे में मैंने ऊपर बताया है.
Pubg और BGMI गेम में क्या अंतर है
दोस्तों, जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया है BGMI, Pubg का दूसरा version है भारत में जब Pubg को बैन कर दिया था. उसके बाद krafton ने BGMI को डेवेलोप किया है, अगर हम PUBG और BGMI के अंतर के बारे में बात करे तो इन दोनों के बिच जायदा अंतर देखने को नहीं मिलता है. क्योंकि यह pubg का दूसरा version गेम है.PUBG गेम में आप विश्व भर के लोगो के साथ खले सकते हैं जबकि BGMI में आप सिर्फ भारतीय लोगों के साथ ही खेल पायंगे.bgmi में गेम खेलने के दोरान यदि कोई प्लेयर मर जाता है तो स्क्रीन में player has been finished लिखा हुआ देखने को मिलेगा जबकि pubg में कोई प्लेयर मारा जाता है तो इसमें player has been killed लिखा देखने को मिलेगा.
अंतिम शब्द
दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम क्या है. यह किस देश का गेम है और इसका मालिक कौन है साथ ही pubg और bgmi में क्या अंतर है? उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में आपको काफी सारी नाइ चीजें सिखने को मिला है. मेरे यही कोशिश रहता है कि आप लोगों को सही और उससे सबंधित सभी जानकरी आपको जिससे आपको कहीं और इसके बारे में पड़ने की जरुरत नो ताकि आपका टाइम भी बच साके. दोस्तों, अगर आपको यह आर्टिकल पसन्द आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook/whatsapp ग्रुप में शेयर करे ताकि उसे भी इसके बारे में जानकरी मिले. आपका अपना कीमती वक्त मेरे इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद!
Battleground Mobile India Game किस देश का है
Battleground Mobile India मॉर्टल कॉम्बेट गेम को बनाने वाली दक्षिण कोरियाई (South Korea) कंपनी क्राफ्टन (crafton)
Battleground Mobile India Pre Registration कब से शुरु हुए
Battleground Mobile India 6 मई को इसकी घोषणा हुई उसके बाद यूट्यूब पर इसका वीडियो आया साथ ही टीजर भी ट्विटर पर डाला गया था।फिर प्री-रजिस्ट्रेशन की बात सामने आई