TutorialTechnology

बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?

Share Now

डिजिटल युग में याद आज भी आप मोबाइल रिचार्ज करने के लिए पुराने तारिके का इस्तमाल करते हैं तो आपके समय और ऊर्जा दोंन को खर्च कर रहे हैं। अब आप घर बैठे बैंक खाते से मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से मोबाइल रिचार्ज करने से आप के समय की भी बचत होगी साथ ही साथ कुछ पैसे की भी बचत कर पायेंगे और ऊर्जा की बचत होगी वह कैसे चाहते हैं उसके नंगे में थोड़े विस्तार से जानते है बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें

बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका –

  • सबसे पहले ऑनलाइन रिचार्ज वेबसाइट पर जाएं
  • रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपना मोबाइल नंबर डाले
  • रिचार्ज की राशि डाले या किसी रिचार्ज को सेलेक्ट करें
  • अगले पेज पर रिचार्ज पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करें
  • फिर अपना डेबिट कार्ड नंबर डाले एक्सपायरी डेट डाले सीवीवी नंबर डालकर पे बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा और ओटीपी डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करें

बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या करना चाहिए?

  • बैंक खाते से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड यह नेटबैंकिंग होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • एक कंप्यूटर या ऐसा मोबाइल जिसमे इंटरनेट की सुविधा हो
  • मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास पेटीएम अकाउंट या कोई भी ऑनलाइन पेमेंट वाला अकाउंट होना चाहिए या एफआईआर ऑनलाइन रिचार्ज के लिए आप मोबिक्विक, फ्रीचार्ज या अमेज़ॅन का भी उपयोग कर सकते हैं सब में एटीएम कार्ड से रिचार्ज करने का तारिका समान ही है

बैंक खाते से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए


1. आपके समय की बचत होगी : सबसे पहला फ़ायदा तो यह है आपके समय की बचत होगी याह तो आपको मलूम ही है जब आप दुकान से रिचार्ज करवाते हैं तो आपको कितना समय लगता है लेकिन घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाते से मोबाइल रिचार्ज करना होगा समय की बचत हो जाएगी।

2. आपके पैसे की बचत होगी : दसरा फ़यदा आपको यह होगा की आपको कुछ पैसे की बचत होगी क्योंकि जब आप दुखी से रिचार्ज करवाते हैं तो वह आपको कैशबैक के रूप में कुछ नहीं मिला का डेटा है लेकिन जब आप ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए कैशबैक भी मिल सकता है।

3. आपको रिचार्ज ऑफर का पता लग पाएगा : बैंक अकाउंट से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने का तारिके का फैयदा यह है कि आपको रिचार्ज ऑफर की जानकारी ऑनलाइन ही प्रप हो जाएगी, आपके मोबाइल प्रति कौन-कौन से ऑफर रिचार्ज है, आपको की उसकी जानकारी आप ऑनलाइन हाय मिल जाएगी लेकिन जब आप दुकान से रिचार्ज कर पाएंगे तो आपको दुकान से पुछना है होता है प्रकर से आप अपने लिए ऑफर रिचार्ज सेलेक्ट कर पाएंगे।

4. आपको डिस्काउंट कोड या कूपन कोड जानकारी प्रप्त होगी: जी हां दोस्तों जब आप ऑनलाइन रिचार्ज करने लग जाते हैं तो कुछ समय खराब आपको रिचार्ज ऑफर, डिस्काउंट कोड और कूपन कोड की जानकारी संदेश द्वारा यह ईमेल द्वारा प्रपत हो जाएगी। जैसे ही आपका मोबाइल रिचार्ज खतम हो जाता है आप रिचार्ज ऑफर डिस्काउंट कूपन का लाभ उठा सकता है।

इस प्रकर से दोस्तों ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के बहुत से फायदे हैं आप अपनी इच्छा और बैंक खाता से रिचार्ज कर सकते हैं। कोई भी आप झूठ नहीं बोल सकता है कि आप के मोबाइल नंबर प्रति रिचार्ज ऑफर नहीं है पूरी जानकारी आपके सामने ऑनलाइन होगी और आप ऑनलाइन रिचार्ज ऑफिस का पता लगा सकते हैं।

बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए दो बेस्ट मोबाइल एप्प –

  • पेटम
  • फोनपे

आप पेटम वॉलेट का यूज़ करके बैंक बैलेंस से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? (एटीएम डेबिट/क्रेडिट कार्ड) ?

अपने बैंक खाते से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए मैं यहां पर सबसे सिंपल तरीका Paytm और PhonePe से बताने जा रहे हैं, अगर आपने Paytm खाता नहीं बनाया है तो यहां क्लिक कीजिए और बनाइए Paytm खाता बनाये चलिए शुरू करते हैं मोबाइल फोन से बैंक खाता से फोन रिचार्ज कैसे करते हैं?

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप डाउनलोड करें।
  • उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड लॉगिन करें।
  • इसके बाद “मोबाइल प्रीपेड” पर क्लिक करें।
  • अब तक मोबाइल नंबर, वर्तमान ऑपरेटर, या राशि “प्रक्रिया भुगतान करने के लिए” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “भुगतान मोड” सूची खुलेगी वहां डेबिट कार्ड सेलेक्ट कीजिये।

डेबिट कार्ड से रिचार्ज कैसे करें?

ऊपर बताये सभी चरण करने के बाद भुगतान करने का काम बचता है | एटीएम कार्ड को ही डेबिट कार्ड बोलते हैं। यह दो प्रकार के होते हैं। डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड। ज्यादातर सभी के पास डेबिट कार्ड ही होते हैं।

एटीएम कार्ड से भुगतान करने के लिए निचे बताये गये चरण को पूरा कीजिये –

  • कार्ड नंबर:- यहाँ पर अपना एटीएम कार्ड का 16 अंकों का नंबर है (ATM कार्ड में लिखा है)
  • महीना(MM) या साल(YY):- यह आपके एटीएम कार्ड पर माह और वर्ष के अनुरूप है।
  • सीवीवी: – यह आपके एटीएम कार्ड के पीछे 3 अंको का सीवीवी नंबर होता है, वो डालिए।

लास्ट में वेतन अब बटन पर क्लिक कर दीजिये, कुछ सेकंड बाद आपके नंबर पर एक संदेश आएगा, उसमे OTP कोड आएगा वो डालिए और प्रस्तुत कीजिये। इस प्रकार आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा और आपके बैंक खाते से पैसे कट जायेगे।

SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?

  • स्टेप-1 सबसे पहले यहाँ से अपने मोबाइल में SBI Anywhere Personal नाम का ऑफिसियल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद रिचार्ज प्रोसेस बताएंगे – Get It Now On Google Play
  • स्टेप-2 डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करके new device रजिस्ट्रेशन कीजिये। इसके लिए अपना username और पासवर्ड एंटर करके वेरीफाई करना है। फिर लॉगिन कीजिये। लॉगिन होने के बाद Top Up & Recharge ऑप्शन में जाना है।
  • स्टेप-3 इसके बाद रिचार्ज करने के सभी ऑप्शन आ जायेंगे।
  • स्टेप-4 अब सबसे पहले service provider सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद मोबाइल नंबर एंटर कीजिये जिसे रिचार्ज करना है। फिर कितना का रिचार्ज करना है वो अमाउंट भरिये। next आपको डेबिट अकाउंट सेलेक्ट करना है। इस तरह सभी डिटेल भरकर Submit कर दें।
  • स्टेप-5 Submit करने के बाद कन्फर्मेशन के लिए वही डिटेल आएंगे। यहाँ अपना मोबाइल नंबर फिर से चेक कर लीजिये, ताकि कोई wrong number पर रिचार्ज ना हो। सभी डिटेल चेक करने के बाद Confirm कर दें।

इस तरह हम SBI bank account से mobile recharge कर सकते है। चलिए एक और बैंक आईसीआईसीआई से रिचार्ज कैसे करे ये जानते है।

ICICI बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?

  • स्टेप-1 इसके लिए सबसे पहले यहाँ से iMobile by ICICI Bank एप्प डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद मोबाइल रिचार्ज करने की प्रोसेस बताएँगे – Get It Now On Google Play
  • स्टेप-2 डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को एक्टिवेट कीजिये। कोई प्रॉब्लम आने पर 1800 200 3344 पर कॉल भी कर सकते है। एक्टिवेट होने के बाद लॉगिन कीजिये। लॉगिन होने के बाद होमपेज पर Recharge के ऑप्शन में जाना है।
  • स्टेप-3 इसके बाद प्रीपेड या पोस्टपेड सेलेक्ट कीजिये। अपना मोबाइल नंबर एंटर कीजिये। रिचार्ज अमाउंट भरिये। सभी डिटेल भरने के बाद Submit कर दीजिये।
  • स्टेप-4 Submit करने के बाद कन्फर्मेशन के लिए सभी डिटेल आएंगे। यहाँ अपना मोबाइल नंबर, रिचार्ज अमाउंट को चेक कर लीजिये। फिर Submit कर दें। आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा।

इस तरह हम ICICI bank account से mobile recharge कर सकते है।अगर आपका खाता किसी अन्य बैंक में है तो उनका मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड करके ठीक इसी तरह बहुत आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

पासबुक से रिचार्ज कैसे करे ?

बहुत लोगों ने ये पूछा है कि हम अपने पासबुक से रिचार्ज कैसे करे ? ऐसे सभी लोगों हम क्लियर करना चाहेंगे कि सिर्फ बैंक पासबुक से रिचार्ज नहीं किया जा सकता। घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग की सुविधा होना अनिवार्य है।

आजकल लगभग सभी बैंक अपने कस्टमर को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दे रहा है। सभी बैंक्स के अपना ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प भी उपलब्ध है। जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे।

तो अगर अभी तक आपके बैंक खाते में मोबाइल बैंकिंग सुविधा इनेबल नहीं हुआ है तो ब्रांच में जाकर इस सुविधा को शुरू कर सकते है। अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तब किसी वॉलेट का भी उपयोग करके मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे।


Share Now

Riya Chand

पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं चाईबासा जैसे छोटे शहर से ताल्लुक रखती हूं लेकिन मेरे सपने छोटे नहीं हैं💭🤞 मैं जहां भी जाती हूं, वहां एक चमक छोड़ जाती हूं 🌠💕

Related Articles

Leave a Reply