Tutorial

बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं | Bank Account Kaise Kholte Hain

Share Now

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं? आजकल सभी लोग अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए बैंक खता का उपयोग करते हैं और उसमे अपना पैसे रखते हैं अगर अपने अभी तक किसी भी बैंक में खता नहीं खोले हैं तो जरूर खोले क्योंकि इसके कई सारे फायदे जिसेक बारे में यहाँ बात करने वाले हैं अगर आपको नहीं पता है घर बैठे बैंक खता कैसे खोले तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे, तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.

बैक खाता क्या होता है | Bank Account Kya hai

सबसे पहले हम समझते हैं बैंक खाता होता क्या है? आज भी ऐसे कई सारे लोग हैं जो बैंक खता उपयोग करते हैं, लेकिन उन्हें बैंक खता के बारे में Definition पता नहीं होता है. बैंक खता: यह एक ऐसा दस्तावेज होता है जो हम लोग किसी भी बैंक में कुछ निजीं डॉक्यूमेंट अप्लाई करके बनाते हैं. बैंक खता का उपयोग हम अपने कमाए धन राशी को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग करते हैं बैक खाता उपयोग करने का एक फायदा यह भी है इसमे हमे कुछ पर्तिशत ब्याज भी मिलता है और ब्याज बैंक पर निर्भर करता है कि कोनसा बैंक कितना ब्याज देने वाला है. अगर आप बैंक खाते खोलने की सोच रहे हैं, तो मै आपको बता दूं बैंक खाता तीन प्रकार के होते हैं और कौन सा खाता आपके लिए अच्छा होने वाला है हम इसके बारे में आगे पढ़ने वाले हैं.

बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं

ऊपर हमने जाना बैंक खाता होता क्या है. अब हम यहाँ जानने वाले हैं बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं? और बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं.

बैंक खाते को मुख्य रूप से चार भागों में बंटा गया है जिसके बारे में हूँ नीचे विस्तार से विचार करने वाले हैं अगर आप बैंक अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं और आपके मन में जो भी संदेह है सभी क्लियर होने वाला है और आपको कोनसा खाता खोलना है ये भी समझ आ जायेगा इसके लिए आपको इस आर्टिकल में बने रहना है तो चलिए बैंक खाता के प्रकार के बारे समझते है.

सेविंग खाता ( Saving Account )

इस तरह के खाते आम आदमी के लिए होता है. Saving खाता में कमाए गए धन राशी को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग किया जाता है. इस खाते में आप अपने धन राशी को जमा भी करा सकते हैं और निकाल भी सकते हैं. Saving खता के एक फायदे यह भी है कि इसमें आपको ब्याज भी मिलाता है और यह ब्याज बैंक पर निर्भर करता है, कोनसा बैंक कितना ब्याज देने वाला है.

सेविंग बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं

आप Saving का खाते को दो तरीके से खोल सकते हैं एक होता है Personal Account इसमें अकाउंट होल्डर एक ही होता है जबकि दूसरा है जॉइंट अकाउंट. इसमे कई लोग मिलकर खता को खोलते हैं.

करंट खाता ( Current Account )

इस तरह के खाते में पैसे जमा करने और निकालने की कोई भी सीमा नही होती है आप दिन जितना चाहे उतने पैसे निकल भी सकते हैं और जमा भी सकते हैं. यदि हम इसे Saving खाते से तुलना करे तो इमसे आपको किसी भी तरह का बैंक से कोई भी ब्याज नहीं मिलता है. Current Account का उपयोग रोज दिनो के लिए होता है, जो बड़े-बड़े व्यापारी यानि बिज़नस मैंन अपने पैसे को लेने-देन करने एक लिए उपयोग करते हैं. अगर आप कोई व्यापरी है तो आप अपने पैसे-लेन दें करने के लिए Current खता उपयोग कर सकते हैं.

Recuring Deposit Account

इस तरह के खाता उन व्यक्तियों के लिए उपयुक्त होते हैं जो अपने कमाए गए एक्स्ट्रा पैसे को जमा करने के लिए उपयोग करते हैं. यानि की इनका मंथली डिपाजिट Money फिक्स नहीं रहती है इस खाता की खूबी यह है की इसमें Saving अकाउंट से जादा ब्याज मिलता है. इसमें आपको अकाउंट खोलने के दोरान प्लान की राशी तय करनी होगी और हर महीने उतनी ही राशी आपको जमा करना होगा इस खाते में पैसे जमा करने के अवधि मिनिमम 6 महीने है और मैक्सिमम 10 तक होती है. इस खाते से आप पैसे जब चाहे तब नहीं निकाल सकते हैं जब आपका फिक्स किया गया अवधि महिना पूरा हो जायेगा, तो आपको जमा किये गए धन राशी के साथ ब्याज दिया जायेगा. अगर आप सोच रहे हैं कि अगर हम अवधि समय तक पैसे जमा नहीं करेंगे तो क्या मेरे पैसे नहीं मिलेगा? तो मैं आपको बता दूं आपका जरुर मिलेगा अगर आपको पैसे हर महीने जमा नहीं कर पा रहे हैं, तो आप बैंक खाते बंद करवा सकते हैं और आपका जमा किये गए पैसे मिल जायेंगे.

Fixed Deposit Account

इस तरह के खाते को FD खाते के नाम से भी जाना जाता है इसमें आपको एक निश्चित राशी एक तय समय तक जमा करना होती है जैसे आप 50 हजार रूपये 10 साल के लिए FD करवा रहे हैं, तो आपको उसी समय जमा करना होगा और 10 साल के बाद आपको 50 हजार की राशी ब्याज के साथ मिल जाएगा.

बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं

दोस्तों, हमने अभी तक जाना बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं और आपको ये बाद भी क्लियर हो गया है, कोन सा खाता आपको खोलना चाहिए. अगर अपने फैसला कर लिया कि कोनसा बैंक अकाउंट आप खोलना चाहते हैं तो अच्छी बात है. अब हम जानने वाले हैं बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं. आजकल बैंक खाता खोलना काफी आसन हो गया है. आप बैंक खाते दो तरीके से ख़ेल सकते हैं एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन.

बैंक में ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोलते हैं

खाता खोलने से पहले आपको ये निर्धारित करना है कि आपको कोनसा बैंक में अकाउंट खोलना चाहते है और कोनसा बैंक खाता खोलना है Saving या Current. उसके बाद आपको उस ब्रांच में जाना है जिस बैंक में आप बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं.

जब उस ब्रांच के ऑफिस पर पहुँच जायेंगे तो आपको  यहाँ पर अलग-अलग काउंटर दिख जायेंगे. यहाँ पर आप किसी भी कर्मचारी से खाते के जानकरी ले सकते हैं जैसे की बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं और इस बैंक में क्या-क्या सुविधा मिलती है इत्यादि.

उसके बाद आपको खाता खोलने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जायेगा. इस फ्रॉम में आपको सावधानी के साथ फॉर्म भरना है. इमसे आप अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, स्थानीय क्षेत्र के नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर और खाते के प्रकार इत्यादि को भरना होता है. भरते समय आपको ये भी ध्यान रखना है कि उस फॉर्म में एटीएम, चेक बुक और Net Banking अप्लाई करने का आप्शन है या नहीं अगर नहीं है तो आप इसके लिए दुसरे फॉर्म ले सकते हैं अगर आपको एटीएम, चेकबुक की जरुरत है तो फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म से कुछ Personal डॉक्यूमेंट Attach करना होता है. इस दस्तावेज में आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड. एड्रेस प्रूफ इत्यादि के ज़ेरोक्स कागज देना होता है.

उसके बाद आपको बैंक के नियम अनुसार दिए गए पालिसी को एक्सेप्ट करना करना है तीन या चार जगह पर Signature करना होता है.

उसके बाद इस फ्रॉम को ब्रांच शाखा में जाकर जमा कर देना है अब आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म बैंक ब्रांच ऑफिसर दवारा Verify किया जयेगा और आपका अकाउंट को Open कर दिया जाता है. जब ये प्रोसेस पूरा हो जाता है तब आपके पासबुक में मेनेजर आपका फोटो लगाकर अपना सिग्नेचर करेगा है उसके बाद आपको पासबुक, एटीएम और चेक बुक दिया जाता है.

ध्यान दे – कई बैंक में पासबुक के लिए कुछ दिन समय लागत है जबकि कुछ बैंक में उसी समय आपको पासबुक दिया जाता है.

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं

आजकल सभी चीजें डिजिटल हो गए हैं और आप कोई भी काम को दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर आसानी से कर सकते हैं. यहाँ हम बात करने वाले हैं मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं तो स्टेप By स्टेप By को फॉलो करते हैं.

आप जिस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये. जैसे ही आप उसेक ओफिसिअल वेबसाइट पर क्लीक करेंगे तो आपके समाने Saving और Current का आप्शन देखेगा. अगर आप Saving अकाउंट को ओपन करना चाहते है, तो Saving अकाउंट पर क्लीक करे. जब आप अकाउंट खोलने के आप्शन पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा इसमें नाम, पिता का नाम, माता का नाम इत्यादि भरने का जगह रहेगा, आपको सही-सही भरना है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है. उपलोड करने के बाद Submit Button पर क्लीक कर देना है.

जब आप Submit Button पर क्लीक करेंगे तो आपका फॉर्म Verify में चला जायेगा और आपका अकाउंट एक्टिव हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके ईमेल id में लिंक भेज दिया जाता है. जब आप उस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके समाने एक Window ओपन हो जायेगा यहाँ पर आप अपने बैंक खाते के नंबर पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है और ऑनलाइन बैंक खाता kyc करने  के लिये भी आपको Video kyc का आप्शन मिलता है उस पर क्लीक करके के आप ऑनलाइन kyc कर सकते हैं. kyc करने के लिए विडियो kyc पर क्लीक करे और आपका विडियो कॉल बैंक से हो जायेगा यहाँ पर आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, जैसे डॉक्यूमेंट दिखाने के कहेगा और आपका kyc भी कुछ टाइम बाद हो जायेगा..

खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए

दोस्तों, ऊपर हमने जाना बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं ? अब हम यहाँ जानने वाले हैं खाता खुलवाने के लिए क्या -क्या चाहिए ? जब आप खाता खोलने के लिए बैंक जायेंगे तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और उस डॉक्यूमेंट के आधार पर ही बैंक अधिकारी आपको बैंक खाता  प्रदान करते हैं. बैंक खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी इसके बारे में मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूँ.

यदि आप बैंक में जाकर खाता खोलने  की सोच रहे हैं तो आपके पास तीन पासवर्ड आकार के फोटो होना जरुरि है, उसके बाद खुद के पहचान पत्र के लिए, आधार कार्ड,वोटर id और ड्राईवर लाइसेंस इनमे से कोई भी एक पत्र होना जरुरि है.

इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरुरि है. पहले के समय में पैन कार्ड का उपयोग Current अकाउंट में किया जाता था, लेकिन अब के समय में Saving अकाउंट ओपन करने में भी पैन कार्ड पूछा जाता है.

खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए

बैंक खाता खोलने के लिए आपको क्या -क्या चाहिए होता है इसके बारे में मैंने ऊपर के प्रग्राप में बतया है आप ऊपर जाकर इसके बारे में पड़ सकते हैं

कितने साल के बच्चों का खाता खुलता है

अगर बच्चे के उम्र 18 साल से कम है तो अपने अभिभावक के साथ जॉइंट खाता खुल सकता है अगर 18 साल से बड़े हैं तो वो निजी खाता बना खुला सकता हिया

बैंक अकाउंट कितने रुपए में खुलता है

वैसे तो saving अकाउंट खोलने के लिए कुछ भी पैसे देने नहीं होते हैं, लेकिन आलग-अलग बैंक के नियम होते हैं जो आपको 500 से लेकर 25000 तक पैसे भी देने हो सकते हैं और यह पैसा कोई भी नहीं लेगा आपके अकाउंट में जमा रहेगा.

अंतिम शब्द

दोस्तों,आज हमने इस आर्टिकल में जाना बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं, मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं, बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं? उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हाँ, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में जरुर सरे करे. मेरे हमेशा यही कोशिश रहता है कि आप लोगों को सही जानकारी प्रदान करू जिसे आपका टाइम भी बर्बाद और इसके बारे में पड़ने के लिए दुसरे ब्लॉग पर जाने के लिए जरूरत न हो. आपका अपना कीमती वक्त इस ब्लग पर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद .


Share Now

Related Articles

Leave a Reply