StudyTutorial

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है

Share Now

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस अर्टिकल में, मैं आपको बताने वाला हूँ बीएससी क्या है, बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है, फुल फॉर्म और बीएससी में एडमिशन करने के लिए कितने मार्क्स की जरूरत होती है ? आप मेसे कई सारे लोग बारवीं से पासआउट हुए है और कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आगे कोनसा कोर्स करे. कई सारे लोगों ने बीएससी को चुनना चाहते हैं, लेकिन उनको इसके बारे में ज्ञान न होने की वजह से  कंफ्यूज हो जाते हैं. दोस्त, अगर आपको भी नहीं पता है बीएससी के बारे में और जानना चाहते हैं बीएससी में कौन-कौन सब्जेक्ट होते हैं तो इस अर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े तो आये आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.

बीएससी क्या होता है

दोस्तों, इसका पूरा नाम होता है Bachelor of Science. यह एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे 12 वीं के बाद किया जा सकता है यह तीन साल का कोर्स रहता है और इसमें 6 सेमेस्टर होते है. इस कोर्स की डिमांड भारत में कई जायदा है इस कोर्स के फायदा के बारे में हम आगे पड़ने वाले हैं | बीएससी में एडमिशन लेने के लिए आपको बारवीं में साइंस विषय से पास होना चाहिए| चाहे आप बारवीं में मैथ साइंस से पास हुए हैं या बायो साइंस से कोई फर्क नहीं पड़ता  है बस आपके बारवीं में साइंस होना चाहिए.

बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है

अगर आप बीएससी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जानना होगा कि बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है. इमसे कई सारे सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में हम नीचे जानने वाले  हैं लेकिन मैं आपको यही Recommend करूंगा कि आपका जिसमे रूचि  हैं आप उसी सब्जेक्ट को सेलेक्ट करे. तो चलिए जानते हैं बीएससी के कोर्स के बारे में.

  1. Food Technology
  2. Finance
  3. Perfusion Technology
  4. Electronic
  5. Occupational Therapy
  6. Environmental Science
  7. Operation Threatre Technology
  8. Fashion Design
  9. Pathology
  10. Genetics
  11. Physician Assistant
  12. Forestry
  13. Nutrition And Dietetics
  14. Economics
  15. Non medical
  16. Nautical Science
  17. Medical Lab Technology
  18. Perfusion Technology
  19. Botany Honours
  20. Botany
  21. Biotechnology
  22. Interior Design
  23. Industrial Chemistry
  24. In Beauty Cosmetology
  25. Aviation
  26. Horticulture
  27. Audiology
  28. Hons
  29. Astrophysics
  30. Animation
  31. Geology
  32. Physical sciences
  33. Biochemistry
  34. Hotel Management
  35. Computer Science  Hons
  36. Computer Applications
  37. Computer  Science
  38. Llb
  39. Physics
  40. Mathematics
  41. Math’s Hons
  42. Chemistry
  43. Chemistry  Hons
  44. Agriculture
  45. Home Science
  46. Home Science Hons
  47. Medical
  48. Nursing

बीएससी में एडमिशन कैसे लें

बीएससी में एडमिशन दो प्रकार से होती है एक है एंट्रेंस एग्जाम और दूसरा है मेरिट आधारित. कुछ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए डायरेक्ट एडमिशन और एंट्रेंस एग्जाम दोनों सुविधा होती है जबकि कुछ यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है उसमे आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके एडमिशन करना  होता है. अगर आप ऐसे युनिवेर्सिटी में एडमिशन करना चाहते हैं तो एडमिशन परीक्षा की एप्लीकेशन फ्रॉम के लिए अवेदन करना होगा है और जिस दिन एग्जाम होगा उस दिन जाकर आपको परीक्षा देना होगा तब आप उस युनिवेर्सिटी में एडमिशन ले पायंगे. एंट्रेंस एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आप उस युनिवेर्सिटी के कार्यलय में जाकर आवेदन कर सकते हैं नहीं तो आप उस युनिवेर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं. और जिस युनिवेर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन होता है उसमे आप डायरेक्ट एडमिशन कर सकते हैं. 

बीएससी के लिए कितने प्रतिशत चाइये

अगर आप बीएससी में अच्छे युनिवेर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12वीं में साइंस से कम से कम 50% से 60% मार्क से पास होना चाहिए तभी आप इसमें एडमिशन ले सकते हैं इसके अलवा, भारत में कई ऐसे युनिवेर्सिटी है जहाँ पर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं और उसमे पास होने के बाद आपको एडमिशन लिया जाता है. इसके बावजूद भी भारत में ऐसे कई Collage है जाहा बिना एंट्रेंस एग्जाम  दिए स्टूडेंट का एडमिशन लेते हैं.

बीएससी करने से क्या फायदा है

जब आप बीएससी कौर्स को पूरा करते हैं तो आपको डिग्री दिया जाता है आपके लिए बहुत मायने रखता है इसके अलवा,आप अपने स्टडी को जरी रख सकते हैं जैसे M.sc, MBA और MCA इत्यादि में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं ऐसा करने से आप खुद को चार कदम आगे बड़ा सकते हैं.जिससे आपके भविष्य को एक बेहतर परिणाम मिलेगा.

बीएससी करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है

बीएससी करने के बाद  कौन सी नौकिरी मिलती है और किस तरह के कम्पनी में आपको नौकरी मिल सकती हैं. इसके बारे में हम यहाँ बात करने वले हैं. जैसे की मैं आपको  बता चूका हूँ इस कोर्स के डिमांड भारत में बहुत जायदा है अगर आप  इस कोर्स को कर लेते हैं, तो आपके लाइफ काफी सिक्योर हो  जाती है क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आपको कई सारे नौकरी के आप्शन मिल जाते हैं इसमें विज्ञानं और नॉन-विज्ञानं शामिल है जैसे आप नीचे इसकी सूची देख रहे हैं  इसके आलावा और भी हैं.

  1. Financial Officar
  2. Biology Reseacher
  3. Agriculture
  4. Marketing
  5. Space Research
  6. Software Engineer
  7. Banking
  8. Service Consultant

अंतिम शब्द

दोस्तो, आज हमने इस आर्टिकल में जान बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है और बीएससी में एडमिशन कैसे ले. उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपके लिए मददगर रहा होगा, अगर हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/Whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे और ऐसे ही आर्टिकल पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. अपना कीमती वक्त मेरे ब्लॉग पर देने के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद.


Share Now

Related Articles

Leave a Reply