Celebrities BiographyBiography

Avneet kaur Biography in Hindi | अवनीत कौर का जीवन परिचय

Share Now

हेलो दोस्तों, कैसे है आप सभी ? हमारे Hindi Top वेबसाइट पर हम आप सभी का तहे दिल से स्वागत करते है। हमे आशा है आप हमेशा स्वस्थ और मस्त रहे। आज आपको हमारे पोस्ट में हमारे देश की युवा पीढ़ी की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टेलीविज़न एक्ट्रेस “Avneet kaur Biography in Hindi” के बारे में बताएंगे। आज के आधुनिक काल में हम ज्यादा तर सोशल मीडिया पर रहना काफी पसंद करते है , क्यूंकि हमें सारी चीज़े ऑनलाइन से ही मिल जाते है जैसे खबरें, फिल्में, वीडियोस, गाने, ऑनलाइन शॉपिंग सब कुछ आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाता है। सोशल मीडिया क्वीन अवनीत कौर उसी तरह आज के युवा पीढ़ी में काफी लोकप्रिय है और एक सफल ब्लॉगर फैशन और ब्यूटी है। अगर आप फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टिकटोक, एमेक्स टकाटक में ज्यादा एक्टिव रहते हैं हो तो आप इनके बारे में अवश्य जानते ही होंगे। अवनीत ने काफी मेहनत से अपना यह मुकाम कमाया है तो चलिए अवनीत कौर का जीवन परिचय ( Avneet kaur Biography in Hindi ) के बारे में हम आपको सारांश से बताते है।

Avneet kaur Biography in Hindi

तो Avneet kaur के बारे में कुछ बिंदु (Points) और जानकारी (Information)

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Name)अवनीत कौर
निक नेम  (Nick Name)अवनीत
पिता (Father)अमनदीप नन्द्र
माता (Mother)हरप्रीत कौर
जन्म ( Date of Birth )13 अक्टूबर 2001
जन्म स्थान (Birth Place)जालंधर (पंजाब)
उम्र (Age )21 साल (साल 2021 में )
गृह नगर (Hometown)जालंधर (पंजाब)
मौजूदा शहर (Current City)मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा (Education )पढाई कर रही हैं
स्कूल (School)पुलिस DAV पब्लिक स्कूल
ऑक्सफोर्ड स्कूल
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
धर्म (Religion)सिख
लम्बाई (Height)5’4″ फीट
वजन (Weight)49 किलो
आंखो का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Occupation)अभिनेत्री, डांसर, ब्लॉगर
वैवाहिक स्थिति Marital Statusअविवाहित

अवनीत कौर कौन है

अवनीत कौर टेलीविज़न एक्ट्रेस, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, फैशन ब्लॉगर और यूटूबेर भी है। इनकी फोल्लोविंग भारत में काफी ज्यादा है, इंस्टाग्राम में लगभग इनके 25 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है और इनके यूट्यूब चैनल में इनके 1.5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है जहां आप इनके कई सारे फैशन ब्लोग्स देख पाएंगे। इन्होने टेलीविज़न में भी काफी सारे सीरियल्स किये है और म्यूजिक वीडियोस भी किये है जो काफी सफल रहे है। अवनीत के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है और वह अपना डेब्यू मणिकर्णिका फिल्म्स की मूवी टीकू वेड्स शेरू से करेंगी और इनके साथ में लीड रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हीरो बने हुए है। यह फिल्म अगले साल 2022 में बनकर रिलीज़ होगी।

अवनीत कौर का जन्म

अवनीत का जन्म 13 अक्टूबर साल 2001 में जलंदर शहर पंजाब में हुआ था और यह सिख परिवार से आती है। उनके पिता का नाम अमनदीप नन्दरा और माता का नाम सोनिआ नन्दरा है। अवनीत के छोटे भाई भी है जिसका नाम जगजीत सिंह है और यह भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। अवनीत अभी सिर्फ 20 साल की है, इतने कम समय में इन्होने युवा पीढ़ी में अपनी एक नई पहचान बना ली है। अवनीत अभी कॉलेज कर रही है, पढाई के साथ साथ वह फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है।

अवनीत कौर की शिक्षा

अवनीत कौर ने अपनी स्कूलिंग पुलिस DAV पब्लिक स्कूल, जलंदर से की है। उसी समय से उन्होंने टेलीविज़न में काम करना शुरू कर दिया था, इसके अलावा उन्होंने कई सारी विज्ञापनों में भी काम किया है। फिलहाल अवनीत ने 12 वि कक्षा ख़तम की है और कॉरेस्पोंडेंस में अपनी पढाई पूरी कर रही है। वह अभी अपना ध्यान पूरी तरह से एक्टिंग की दुनिया में लगा रही है।

अवनीत का करियर

काफी कम उम्र यानी महज़ 10 साल में ही अवनीत ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। सबसे पहले अवनीत ने बतौर कंटेस्टेंट डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स में भाग लिया था। इसके बाद उन्होंने डांस के सुपरस्टार्स में भाग लिया जहां वह एक टीम में शामिल थी। बाद में उन्हें लाइफ ओके चैनल पर मेरी माँ सीरियल ऑफर की गई जिसमे उन्होंने झिलमिल का किरदार निभाया था, यह सीरियल उस समय हिट रहा था। साल 2017 इनकी सीरियल चंद्र नंदिनी आई जिसमे उन्हें नेगेटिव किरदार निभाया था और यह सीरियल भी काफी हिट हुई थी। साल 2018 में अवनीत ने सीरियल अल्लादीन में मुख्य किरदार निभाया था जिसमे उनका किरदार जास्मिन का था और उनके हीरो अल्लादीन सिद्धार्थ निगम थे। अभी अवनीत को कही सारे म्यूजिक वीडियोस, सीरियल्स, फिल्में ऑफर हो रही है, और इसमें कोई भी शक नहीं है की यह हमारे भविष्य की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक होंगी।

अवनीत कौर मूवीज, वेब सीरीज और टीवी सेरिअल्स लिस्ट :

मूवीजसाल
डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स (रियलिटी शो)2010
डांस के सुपरस्टार्स (रियलिटी डांस शो)2011
झलक दिखला जा 5 (रियलिटी शो) 2012
मेरी माँ (सीरियल )2011
टेढ़े है पर मेरे है ( सीरियल )2012
सावित्री (सीरियल)2013
एक मुट्ठी आसमान (सीरियल )2013
हमारी सिस्टर दीदी (सीरियल)2014
ट्विस्ट वाला लव (सीरियल )2015
चंद्र नंदिनी (सीरियल)2017
अलादीन (सीरियल )2018
किचन चैंपियन (रियलिटी शो )2019
मर्दानी 2 (फिल्म) 2019
क़रीब क़रीब सिंगल2017

अवनीत कौर की पसंदिता चीज़े

  • अवनीत कौर की पसंदिता अभिनेत्री आलिआ भट्ट और श्रद्धा कपूर है।
  • अवनीत की पसंदिता अभिनेता रणवीर सिंह और अक्षय कुमार है।
  • अवनीत की पसंदिता गायक सुनिधि चौहान है।
  • अवनीत को पेंटिंग करना , पढ़ना , वीडियोस बनाना और फोटोशूट करवाना काफी पसंद है।
  • अवनीत को पेट जानवरो से काफी लगाव रहा है और उन्हें पेट डॉग्स काफी पसंद है।
  • अवनीत ड्रिंक्स में कॉफ़ी की काफी शौक़ीन है और पिज़्ज़ा उनका पसंदिता खाना है।
  • उनकी पसंदिता जगह दुबई और मुंबई है। उन्हें अपने खाली समय में शॉपिंग करना और फिल्में देखना काफी पसंद है।

अवनीत कौर की नेट वर्थ इनकम

अवनीत कौर की कुल संपत्ति 1 मिलियन डॉलर के आस पास है। अवनीत कौर का जीवन परिचय ( Avneet kaur Biography in Hindi ) की मुख्य कमाई सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल और टेलीविज़न से होती है। उन्हें इन प्लेटफॉर्म्स में सालाना लगभग 50 लाख की कमाई मिलती है। विज्ञापन करने के लिए वह लगभग 50 हज़ार तक की रूपए चार्ज करती है। टीवी सेरिअल्स में उनकी एक दिन की कमाई लगभग 50 हज़ार से 80 हज़ार तक फीस पाती है। अवनीत कौर से जुड़े कुछ FAQs :

अवनीत कौर की उम्र कितनी है

अवनीत कौर की उम्र 20 साल की है।

अवनीत कौर का बॉयफ्रेंड कौन है

अवनीत का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है लेकिन अफवाह के बाजार में अवनीत का नाम उनके को स्टार रह चुके सिद्धार्थ निगम से जोड़ा जाता है।

क्या अवनीत स्मोक और ड्रिंक करती है

उनके इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की वो स्मोक और ड्रिंक करना नहीं पसंद करती है।

अवनीत का भाई कौन है

अवनीत के भाई है जगजीत सिंह जो अवनीत से छोटे है और वह भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।

क्या अवनीत कौर ने फिल्मो में काम किया है

अवनीत ने कई सारे फिल्मो में छोटे किरदार किये है, लेकिन हाल ही में उन्हें एक बड़ी फिल्म ऑफर की गई है और इस फिल्म की शुरुवात उन्होंने करदी है। यह फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन बैनर में बन रही मणिकर्णिका फिल्म्स है और इन्हे मशहूर एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ मुख्य भूमिका करने का मौका मिला है।

निष्कर्ष

हमे आशा है आपको हमारी आर्टिकल से अवनीत कौर का जीवन परिचय ( Avneet kaur Biography in Hindi ) की उपर्युक्त जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को जरूर लाइक, कमेंट और शेयर करियेगा। आपका सुज़हाव आप हमे हमारे पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन पर जरूर लिखकर दीजियेगा। आपका एक लाइक हमे और भी नए और अच्छे आर्टिकल को बटोरने में प्रेरणा देगी। हम फिर से एक नए पोस्ट के साथ हमारे हिंदी टॉप वेबसाइट पर हाज़िर होंग। हमारे पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद्।


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply