एप्पल इंक (Apple Inc) क्या हैं?

एप्पल इंक (Apple Inc.) एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी (American multinational technology ) कम्पनी (company) है। इसका हेडक्वार्टर (headquarter) कपर्शन, कैलिफोर्नी (Cupertino, California,) अमेरिका में हैं। तो आज के आर्टिकल में हम इसी के बारे सारी जानकारियां।
एप्पल इंक(Apple Inc) क्या है और इसके मालिक कौन है?
एप्पल इंक को स्टीव जॉब्स स्टीव वोजनिका (Steve Jobs, Steve Woznia) और रोनाल्ड वेन (Ronald Wayne) के द्वारा April 1976 में शुरू किया गया था। ये कम्पनी मुख्य रूप से डिजाइन, डेवलप्स और सेल (designs, develops, and sell) करती है। इसके अलावा कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और अन्य ऑनलाइन सर्विस भी बनाती है।
एप्पल इंक के हार्डवेयर प्रोडक्ट की बात की जाए तो इसमें आईफोन स्मार्टफोन, आईपैड (ipad) टैबलेट पोर्टेबल मिडिया प्लेयर, एप्पल वॉच (apple smartwatch watch), एप्पल टीवी डिजिटल मिडिया प्लेयर और होम पॉड स्मार्ट स्पीकर आते हैं।
एप्पल सॉफ्टवेयर सेक्शन में आते हैं मैक ओएस (macOS) और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS operating systems) प्रमुख हैं। आई ट्यून (itune) मिडिया प्लेयर, आइवर्क क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी सूट्स हैं। इसके अलावा प्रोफेशनल एप्लीकेशंस भी इसमें शामिल है।
एप्पल इंक (Apple Inc) का मुख्य काम क्या है?
अपने एप्पल मोबाईल फोन कंपनी के बारे में सुना ही होगा, लेकिन एप्पल इंक अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। ये एप्पल के जितने भी प्रोडक्ट्स होते हैं उनके सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और इसमें यूज होने वाले प्रोडक्ट्स को बनने का कार्य करती है, और इन सब प्रॉडक्ट को बना के उसको बजने का भी कार्य करती है।
आपने अगर कभी आईफोन (iPhone) या उसका कोई दूसरा एप्पल प्रॉडक्ट (Apple product) की खरीदारी की है, तो आपको कंपनी की पैकेजिंग (packaging) में ये जरुर लिखा हुआ मिलेगा की ये प्रॉडक्ट (product) को कैलिफोर्निया (California) में डिजाइन किया जाता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की ये सब चीजे वहीँ बनी यानी मैन्युफैक्चर्ड (manufactured) हुई है।तो इसी तरह एप्पल इंक जो है इसके कुछ पार्ट्स बनने का काम करती है। और जनकारी के लिए ये भी जान लीजिए की एप्पल के प्रोडक्ट्स में एलजी (LG), सैमसंग (Samsung) जैसी कंपनी का भी योगदान है।
एप्पल इंक (Apple Inc) का हेडक्वार्टर (Headquarter) कहाँ है?
एप्पल इंक का वर्ल्ड कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर सिलिकॉन वैली (Silicon Valley)के पास इनफिनाइट लूप (1–6 Infinite Loop), कुपर्टिनो (Cupertino), कैलिफोर्निया (California)अमेरिका में है।
Apple (एप्पल) कम्पनी के मलिक?
एप्पल कम्पनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्निएक और रोनाल्ड वेन ने ही की थी। जिनमे स्टीव जॉब्स कंपनी के मुख्य अधिकारी थे। हालाकि अब स्टीव जॉब्स इस दुनिया में नहीं है उनकी मृत्यु 5 अक्टूबर 2011 को पैन्क्रीऐटिक केंसर के चलते हुई थी। तो एप्पल इंक भी इसी में शामिल है और इन्हीं की ही कम्पनी है।
एप्पल कम्पनी की मुख्य बातें?
स्टीव जॉब्स ने ऐप्पल को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए काफी मेहनत की थी। चाहें यूएसबी को स्टैंडर्ड बनाना हो या फिर आईपॉड के जरिए गानें सुनना हो, एप्पल आज इतनी तकनीक के हर क्षेत्र में आगे बढ़ा इतनी सफलता हासिल की तो इसका श्रेय स्टीव जॉब्स को ही जाता है।
एप्पल के मलिक यानी स्टीव जॉब्स (Steve jobs) की मृत्यु के बाद कंपनी का कार्यभार टिम कुक ने संभाल लिया था। अब वर्तमान समय में टिम कुक (Tim Cook) कंपनी के लिए CEO के रूप में काम कर रहे हैं। आप इन्हें स्टीव जॉब्स के उत्तराधिकारी भी मान सकते है, क्योंकि यू.एस. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) फाइलिंग के अनुसार, टिम कुक एप्पल में सबसे बड़े अंदरूनी शेयरधारकों में से एक है।
बहुत कम लोगो को पता है कि Apple टेक्नोलॉजी में प्रयोग होने वाले कई सारे प्रोडक्ट लांच कर चुकी है। 1990 के दशक में एप्पल ने कई असफल उपभोक्ता केन्द्रित उत्पादों के साथ प्रयोग किया था। जैसे की एप्पल क्विकटेक डिजिटल कैमरा, एप्पल पावरसीडी पोर्टेबल सीडी ऑडियो प्लेयर, एप्पल डिज़ाइन पावरड स्पीकर, एप्पल बानडई पिप्पिन वीडियो गेम कंसोल और एप्पल इंटरएक्टिव टेलीविजन बॉक्स टीवी उपकरण। यह प्रोडक्ट उतने सफल नहीं हुए थे।
साल 2007 में कंपनी ने स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखा और पहला मोबाइल फोन iPhone लांच किया था। इस समय दुनिया में कई मोबाइल कंपनियां थी जो काफी अच्छे मोबाइल पेश कर चुकी थी लेकिन iPhone में कई ऐसी खासियत थी जो इसे बाकि स्मार्टफोन से अलग बनाती है।
आईफोन के लगभग हार्डवेयर और मोबाइल में प्रयोग होने वाले सॉफ्टवेर एप्पल कंपनी खुद बनाती है। आईफोन (iPhone) की कामयाबी आज भी जारी है लोग इसके नए मॉडल खरीदने का इंतजार बेसब्री से करते हैं।
एप्पल (Apple) कम्पनी से जुड़ी दिलचस्प बातें?
- एप्पल के आईफोन दुनिया भर के करीब 89 देशों में बेचे जाते हैं।
- पूरी दुनिया में Apple के लगभग 83,000 कर्मचारी है।
- एप्पल हेडक्वार्टर के कर्मचारी हर साल 125,000$ कमाते है। एप्पल की हर कंपनी, हर 1 मिनट में 300,000$ कमाती है।
- आप इस कंपनी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं, कि जापान में एक आदमी आईफोन 6 (iphone 6) खरीदने के लिए 7 महीने तक लाइन में लगा था।
- एप्पल कंपनी में अपने आखिरी 15 साल तक जॉब्स ने सिर्फ 1 डॉलर बतौर सैलरी ली थी, इसके बावजूद जॉब्स की कुल पूंजी 7 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी।
- मैकबुक एप्पल की बैटरी (BulletProof) बुलेटप्रूफ होती है, यह आपको बंदूक की गोली से भी बचा सकती है।
FAQ
Apple Inc मालिक कौन है?
Apple Inc को स्टीव जॉब्स स्टीव वोजनिका (Steve Jobs, Steve Woznia) और रोनाल्ड वेन (Ronald Wayne) के द्वारा April 1976 में शुरू किया गया था।
Apple Inc का Headquarter कहाँ है?
Apple Inc का वर्ल्ड कॉर्पोरेट Headquarter सिलिकॉन वैली (Silicon Valley)के पास इनफिनाइट लूप (1–6 Infinite Loop), कुपर्टिनो (Cupertino), कैलिफोर्निया (California)अमेरिका में है।
Apple कम्पनी के मलिक?
एप्पल कम्पनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्निएक और रोनाल्ड वेन ने ही की थी। जिनमे स्टीव जॉब्स कंपनी के मुख्य अधिकारी थे।