BiographyCelebrities Biography

अंजुम फकिह का जीवन परिचय | Anjum Fakih Biography in Hindi

Share Now

हैलो दोस्तों, अंजुम फकिह का जीवन परिचय में स्वागत है आपका। वैसे तो हम Hindi top वेबसाईट पर अनेकों भारतीय फिल्म अभिनेता-अभिनेत्रियों से जुड़ी खबरें ओर उनके जीवन से सबंधित जानकारी लाते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं टीवी जगत की बेहद चुलबुली और लोकप्रिय अभिनेत्री अंजुम फकिह के बारे में, आज के आर्टिकल अंजुम फकिह का जीवन परिचय में।

टेलीविजन की दुनियां का जाना-माना चेहरा अंजुम फकीह (Anjum Fakih) एक भारतीय अभिनेत्री हैं। ये कहना गलत नहीं होगा की अंजुम आज हर घर की पसंद बन चुकी हैं, उनकी अदाकारी और उनकी खूबसूरती दोनों ही दर्शकों को काफ़ी पसंद आता है। जहां अंजुम को आज हर कोई जानता है वे आज बेहद लोकप्रिय अभिनेत्रियों में गिनी जाती है लेकिन अगर वहीं हम इनकी ऐक्टिंग जर्नी को जानेंगे, तो पता लगेगा की ये सब ऐक्ट्रिस के लिए उतना आसान नहीं था। अपने ऐक्टिंग करिअर के लिए अंजुम को कई सैक्रिफाइसेस करना पड़ा और उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल भी किया। आगे हम और भी बहुत-सी बातें जानेंगे अंजुम फकिह का जीवन परिचय में, तो आइए शुरू करते हैं-

पारिवारिक प्रष्ठभूमि ( Family Background )

अंजुम का जन्म एक कोंकणी मुस्लिम परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम कमालउद्दीन फकिह है और माता का नाम सुल्ताना फकिह है। इनके पिताजी सऊदी अरब में एक बिजनसमैन हैं, वहीं इनकी माता सुल्ताना भी इनके पिता के साथ उनके बिजनस में उनकी मदद करती हैं।अंजुम अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं।

अंजुम फकिह का जीवन परिचय जानकारी
नाम ( Name )अंजुम फकिह
जन्म तिथि ( Date of birth )12 सितंबर 1989
जन्म स्थान ( Birth place )मुंबई, भारत
राशि ( zodiac sign )कन्या
शैक्षणिक योग्यता ( Qualifications )ज्ञात नहीं
धर्म ( Religion )कोंकणी मुस्लिम
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
माता ( Mother )सुल्ताना फकिह
पिता ( Father )कमालउद्दीन फकिह
भाई/बहन ( Siblings )नहीं है
व्यवसाय ( Occupation )अभिनेत्री
नेट वर्थ ( Net worth )अन्डर रिव्यू
बॉयफ्रेंड/ पति ( Boyfriend/Husband )नहीं है
वैवाहिक स्थिति ( Martial status ) अविवाहित

व्यवसाय ( Occupation )

महज़ 15 साल की उम्र में अंजुम को मॉडलिंग करने का जुनून सवार हुआ जिसके लिए उन्हें बेहद लंबा सफर तय किया। उनके घरवालें उनके इस फ़ैसले के सख्त खिलाफ थे। अंजुम बताती हैं की वे जिस परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहाँ टीवी देखने तक की मनाही होती थी लेकिन उन्होंने किसी तरह अपने पिता को टीवी लाने के लिए मना लिया जिसके बाद अंजुम के दादाजी 2 साल तक उनके घर भी नहीं आए थे। बाद में अंजुम ने जब अपने शौक के बारे में अपने घर पर बताया तो उनकी माँ ने कहा की वे उनके घर में रहकर ऐसा नहीं कर सकती हैं। इसके बाद तो अंजुम ने अपना बाग पैक किया और घर से मुंबई आ गई। शुरुआत में मुंबई में,अंजुम ने एक स्टोर पर सेल्स इग्ज़ेक्यूटिव रहकर पर्फ्यूम बेचे। वे बेन्द्रा से लेकर अंधेरी तक पैदल ऑडिशन के लिए जाती थी, आखिरकार बहुत कोशिशों के बाद अंजुम को एक मॉडलिंग असाइनमेंट मिल जिसमें उन्हें बिकनी पहनना थी। जब ये बात अंजुम के घरवालों को पता चली तो तो उनके माता-पिता ने उनसे बात तक नहीं की। खैर अंजुम ने भी हार नहीं और अपने लक्ष्य की तरह बढ़ती रही इसके बाद अंजुम को टीवी सीरियल के ऑफर भी आने लगे। उन्होंने MTV चैट शो, ‘एक था राज्य एक थी रानी’, देवंशी, तेरे शहर में जैसे शोज किए। और इसके बाद कुंडली भाग्य धारावाहिक के बाद तो जैसे अंजुम फेमस ही हो गई।

अंजुम द्वारा किए गए शो

माही वे 2010
तेरे शहर में 2015
एक था राजा, एक थी रानी2015
देवांशी2017
दिल ही तो है2018
कुमकुम भाग्य2018
दिल ही तो है2018
नागिन 52020
बड़े अच्छे लगते हैं-2 ( 2021 )2021

लव लाइफ ( Love life )

वैसे तो अंजुम अभी सिंगल लाइफ ही जी रहीं हैं लेकिन एक समय था जब इनका नाम कॉमेडियन केतन सिंह के साथ जोड़ा गया था लेकिन किन्ही कारणों से ये दोनों अब साथ नहीं हैं। वहीं अब अंजुम का नाम अपने को-ऐक्टर और कुंडली भाग्य फ़ेम अभिषेक कपूर के साथ जोड़ा जा रहा था जो की शो में समीर अरोड़ा का किरदार निभा रहें हैं। लेकिन जब अंजुम से इनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए कहा की वे अभी अपने ऐक्टिंग करिअर पर ध्यान दे रहीं है और अपनी सिंगल लाइफ को इन्जॉय कर रहीं हैं।

सोशल मीडिया ( Social media )

आप अंजुम फकिह को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं। इनकी इंस्टाग्राम आइडी है- @nzoomfakih

पसंदीदा चीजें ( Favorite things )

पसंदीदा ऐक्ट्रेसक्रिस्टल डिसूजा
पसंदीदा ऐक्टरक्रिस हेम्सवर्थ
पसंदीदा खिलाड़ीसचिन तेंडुलकर
पसंदीदा खानाराजमा चावल, भेलपुरी
पसंदीदा सिंगरकिशोर कुमार

निष्कर्ष

उम्मीद है की आपको आज का आर्टिकल अंजुम फकीह का जीवन परिचय ( Anjum Fakih Biography in Hindi )पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारी पोस्ट पर लाइक, कमेन्ट कर सकते हैं और इसे शेयर भी कर सकते हैं। आप अपने सुझाव इमेल के द्वारा हम तक पहुँचा सकते हो। आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में हमारी सहायता करेगा। इसी तरह अंत तक हमारी पोस्ट में जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।


Share Now

Kajal kori

मेरा नाम काजल कोरी है,मैं एक हिन्दी कंटेन्ट राइटर हूँ और मुझे लिखने का शौक है|

Related Articles

Leave a Reply