Amit Bhadana Biography in Hindi | अमित भड़ाना का जीवन परिचय

हेलो सबको, हमारे Hindi Top वेबसाइट पर हम आप सभी का स्वागत करते है। कैसे है आप सभी ? हमें आशा है आप और आपके परिवारजन सभी स्वस्थ और खैरियत है। आज हम आपको हमारे पोस्ट में अमित भड़ाना का जीवन परिचय ( Amit Bhadana biography in Hindi ) के बारे में बताएंगे। आज इंटरनेट के माध्यम से आम आदमी भी अपने कौशल के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी पैसे और फेम कमा सकता है। पहले लोगो को सिर्फ टीवी, मूवीज में मनोरंजन करने का मौका मिलता था उस समय लोगो के पास कोई माध्यम नहीं था, लेकिन आज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में कोई भी अपने प्रतिभा और धैर्य से फेम कमा सकता है। आज हम सबके पास माध्यम है जिससे हम अपने कौशल का सही उपयोग कर अपनी एक अलग ही पहचान बना सकते है। आज हम ऐसे ही शख्स के बारे में आपको बताने वाले है जिन्होंने अपने कंटेंट का सही उपयोग इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में कर अपने लिए एक नई पहचान बनाई है। आज इनके अनोखे कंटेंट्स और मनोरंजन वीडियोस के चलते इनके यूट्यूब चैनल पर मिलियन फोल्लोवेर्स बन चुके है। अगर आप इनके बारे में और भी जानने का उत्साह रखते है तो हमारी पोस्ट में आपको अमित भड़ाना के जीवन से हम परिचित कराएंगे।
Amit Bhadana Biography in Hindi
Amit Bhadana के महत्वपूर्ण पॉइंट
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
पूरा नाम ( Full Name ) | अमित भड़ाना |
निक नाम ( Nickname ) | अमित |
पिता का नाम ( Father Name ) | नरेंद्र भड़ाना |
माता का नाम ( Mother Name ) | मनीषा भड़ाना |
जन्म दिनांक (Birth) | 07 सितम्बर 1994 |
उम्र ( Age ) | 27 ( 2021) |
जन्म स्थान ( Birth Place ) | जौहरीपुर ग्राम,बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश |
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) | आवैवाहिक |
धर्म ( Region ) | हिन्दू |
शिक्षा ( Education ) | कानून में स्नातक की डिग्री |
स्कूल ( School Name ) | लवली बड्स पब्लिक स्कूल, जौहरी पुर,दिल्ली |
कॉलेज ( College Name ) | दिल्ली विश्वविद्यालय,दिल्ली |
पेशा (Profession) | यूट्यूबर, कॉमेडियन और प्रैंकस्टर |
पुरस्कार | भारत के सर्वश्रेष्ठ YouTube निर्माता के लिए दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2019 CAMA अवार्ड – बेस्ट यूट्यूबर 2019 एमटीवी वायरल किंग ऑफ द ईयर -2019 युवा चिह्न 2018 राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार -2018 राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन पुरस्कार -2018 |
ट्विटर पेज (Twitter Page) | https://twitter.com/iAmitBhadana? |
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) | https://www.instagram.com/theamitbhadana |
अमित भड़ाना कौन है
अमित भड़ाना एक बहुत ही प्रसिद्द यूटूबर है और इनके 23 मिलियन से ऊपर सब्सक्राइबर्स बन चुके है। अमित भड़ाना की हर एक वीडियोस हमेशा ट्रेंडिंग में रहती हैं और इनकी गिनती टॉप 3 युट्यूबर्स में आती है। इनके वीडियोस के मैन कंटेंट में हम ह्यूमर और मनोरंजक वीडियोस देख सकते है जो आज के युवा पीढ़ी को देखना काफी पसंद आता है। यूट्यूब चैनल्स में मिलियंस सब्सक्राइबर्स और वायरल वीडियोस के वजह से अमित की काफी कमाई हो जाती है। कहना हमारे लिए आसान है लेकिन हमेशा क्रिएटिव और अच्छे कंटेंट विडोज़ बनाने के लिए अमित ने काफी संघर्ष किया है और हमारे युवा पीढ़ी को इनसे जरूर प्रेरणा लेनी चाहिए। यूट्यूब चैनल पर इन्होने अपनी शुरुवात 18 Feb में की थी और 3 साल तक आते आते अपनी एक पहचान बना ली है। सोशल ब्लेड के अनुसार अमित भड़ाना यूट्यूब चानेल पर विश्वभर में 296 स्थान पर आते है। इनके वीडियोस काफी मजाकिया होती है जैसे “तेरे भाई ने कर दी जिम शुरू ,जिसको चाहे उसको लपेट दो ” और ये हमेशा अपने वीडियोस में हरयाणवी एक्सेंट का उपयोग करते हुए दिखाई देते है।
अमित भड़ाना का बचपन
अमित भड़ाना का जन्म 7 September साल 1994 को बुलंद शहर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम नरेंद्र भड़ाना है और माता का नाम मुनीश देवी है। इनका परिवार शुरुवात में यमुना विहार, उत्तर प्रदेश में रहता था और यह गुज्जर परिवार से आते है। अमित के पापा एक ट्रांसपोर्ट बिज़नेस चलाते थे जिसकी वजह से पूरा परिवार जोहरीपुर गाँव में आकर बस गया था। काफी कम उर्म्र में अमित ने अपने पापा को खो दिया था, साल 1999 में इनके पिता का देहांत हो गया जिसकी वजह से उनके चाचा ने उनके परिवार का बोझ उठा लिया था।
अमित भड़ाना की शिक्षा
अपनी स्कूलिंग उन्होंने यमुना विहार से ही की है और बाद में परिवार के साथ जौहरीपुर में बसने के बाद उन्होंने अपनी स्कूलिंग लवली बड्स पब्लिक स्कूल से की थी। अमित को अपने बेहतरीन सेंस ऑफ़ ह्यूमर की वजह से हमेशा अपने दोस्तों और अध्यापको से शाबाशी मिलती रही है। बाद में कॉलेज करने वह दिल्ली आ गए और अपनी कॉलेज पूरी करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला ले लिया।
अमित भड़ाना की यूट्यूब करियर
अमित भड़ाना ने अपनी पहली वीडियो फेसबुक प्लेटफार्म पर अपलोड की, यह वीडियो उस समय इतनी वायरल हो गई की लाखो लोगो ने उनके वीडियोस को लाइक करना शुरू कर दिया था। बाद में उन्होंने अपनी वीडियोस की प्रशंसा सुनकर यूट्यूब चैनल की शुरुवात की और इन वीडियोस में वह डबिंग करते थे। लेकिन इनके चैनल पर कॉपीराइट आने के वजह से यूट्यूब ने इनके चैनल को खारिश कर दिया था। इन वीडियोस में अमित स्वयं आना शरमाते थे यानी चेहरा दिखाना पसंद नहीं करते थे। लेकिन जब इनकी चैनल बंद हो गई, तो वह फिर से अपने नए चैनल को लेकर हाज़िर हुए और स्वयं उस वीडियो में दिखाई दिए। अमित के, हर वीडियोस इतने पॉपुलर हो गए की उन्होंने पढाई पर कम फोकस करना शुरू कर दिया और यूट्यूब को ही अपना करियर बना लिया।
अमित अपने वीडियोस को खुद डब्ब , राइटिंग, एडिटिंग, और अपलोड करते है। इनको यूटुब चैनल में इतनी फेम मिली है की बड़े बड़े स्टार्स जैसे फिल्म “गुड न्यूज़” के लिए अभिनेता अक्षय कुमार और “तन्हाजी” के लिए अजय देवगन ने भी अपने मूवीज का प्रमोशन करने अमित के साथ इनके चैनल पर वीडियोस बनाई है।
अमित भड़ाना की गर्लफ्रेंड है
अमित भड़ाना की शादी नहीं हुई है और न उनकी कोई गर्लफ्रेंड है। लेकिन अफवाह के बाजार में उनका नाम रिया मावि के संग जोड़ा गया है जो उनकी अच्छी मित्र भी है और उनके वीडियोस में नज़र भी आ चुकी है।
अमित भड़ाना का सोशल मीडिया कनेक्शन
यूट्यूब चैनल के अलावा अमित फेसबुक, इंस्टाग्रम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते है। जभी उनकी नई वीडियोस उन्हें अपलोड करना हो तो अमित इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइव आते है और उनकी नई वीडियो की जानकारी बताते है। उन्होंने हाल ही में अपनी वीडियो में “परिचय” नाम का सॉन्ग गाया है और यह वीडियो काफी वायरल भी हुई थी, लोगो ने इनके वीडियो को काफी पसंद किया है और इस वीडियो के 86 मिलियन के ऊपर व्यूज मिले ।
अमित भड़ाना के लोकप्रिय डायलॉग्स
माना शकल से है हरामी
दो चार है हममे खराबी।
तेरे भाई कर दी जिम शुरू ,
जिसको चाहे उसको लपेट दू।
ताले में लगे है चाबी ,
और देख वो रही तेरी भाभी।
सब्जियों में आलू , और सलाद में गाजर ,
दोस्ती पर तेरे भाई की जान है निछावर।
भाई क्या बिगाड़ लेगा ज़माना ,
जब हर जगह चा रहा है अमित भड़ाना।
अरे भाई ! ये तो ज़िन्दगी की सबसे बड़ी जंग है,
अंग्रेजी में अपना हाथ तंग है।
किसी का कोई जीकर नहीं है,
तेरे भाई को कोई फ़िक्र नहीं है।
छोड़ दिए वो सारे धंधे , जिसके अंजाम थे गंदे।
अब कुछ नेक काम में बिताएंगे,
सर्दी आने पर ही नयी लड़की पटाएंगे।
सफ़ेद है कुरता जूता है संतरी ,
आजा बनाऊ तुझे आज मंत्री।
न कोई गुरुर ,न कोई कसूर ,
इसीलिए तो है आज अमित भड़ाना मशहूर।
अमित भड़ाना की नेट वर्थ इनकम यानी कमाई कितनी है
अमित भड़ाना की एक सोशल रिपोर्ट के अनुसार अब तक की नेट वर्थ इनकम 5.7 मिलियन डॉलर्स है। इन्हे हर एक वीडियो में 1 मिलियन के ऊपर की कमाई होती है। इनकी ज्यादातर वीडियोस कॉपीराइट का शिकार बनती है जिसकी वजह से इनके वीडियोस कॉपीराइट वालो को मिल जाती है। फिर भी अमित भड़ाना की यह वीडियोस अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर हिट हो जाती है और इनका मूल स्त्रोत कमाई यूट्यूब चैनल से होता है।
निष्कर्ष
हमे आशा है है आपको हमारी बताई हुई जानकारी काफी पसंद आई हो। अगर आपको हमारा आर्टिकल अमित भड़ाना का जीवन परिचय ( Amit Bhadana biography in Hindi ) पसदं आया हो तो हमारे पोस्ट को लाइक , शेयर और कमेंट जरूर करियेगा। आपका कोई भी सुझाव आप हमे हमारे पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स पर दे सकते है। हम आपके लिए इसी तरह और भी अच्छे और जानकर आर्टिकल्स हमारे हिंदी टॉप वेबसाइट पर लाते रहेंगे। आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल्स को बटोरने में हमारी मदद करेगा। हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का सुक्रिया ।