Celebrities BiographyBiography

Allu Arjun Biography in Hindi | Allu Arjun का जीवन परिचय

Share Now

हेलो दोस्तों, हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आप सभी का हम स्वागत करते है। कैसे है आप सभी ? हम आशा करते है की आप और आपके परिवारजन हमेशा स्वस्थ और खैरियत रहे। क्या आप भी हमारे तरह फिल्में देखना पसंद करते है ? हम सभी को मूवीज देखना अच्छा लगता है और हम अपने दोस्तों, या फॅमिली के साथ फिल्में देखने जाते ही है। हर किसी को अलग तरह की फिल्में पसंद आती है जैसे कॉमेडी, हॉरर , एक्शन, प्रेम कहानी जैसे अन्य कई सारे तरह की मूवीज हमे देखना पसंद है। तो क्या आप सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun Biography in Hindi ) के बारे में जानते है ? आज के दौर में साउथ इंडस्ट्री की मूवीज को लोग ज्यादा देखना पसंद करते है क्यूंकि इनके मूवीज में आपको बहुत मसाला मिलता है – चाहे डांस हो , एक्शन हो ,कॉमेडी हो, प्यार हो। अल्लू अर्जुन साउथ मूवीज के एक बेहतरीन अदाकारा है जिन्होंने कुछ ही समय में काफी नाम कमाया है। अगर आप इनके बहुत बड़े फैन है तो आपको हम इनके सारे डिटेल्स इस पोस्ट में शेयर करेंगे। इन्होने मुख्यतः तेलुगु फिल्में की है जो काफी हिट हुई है और इनकी फैन फोल्लोविंग यानी चाहने वाले इनके लिए कुछ भी कर गुजरते है।

अल्लू अर्जुन का परिवार

हमारे सबके सुपरस्टार का जन्म 8 अप्रैल में साल 1983 में चेन्नई, तमिल नाडु में हुआ था। इनकी मातृ भाषा तेलुगु है लेकिन यह हिंदी, इंग्लिश और तमिल भाषा भी बोल लेते है। अल्लू अर्जुन के पिता का नाम अल्लू अरविन्द जो की तेलुगु सिनेमा के मशहूर प्रोडूसर है और उनकी माता का नाम निर्मला है। अल्लू अर्जुन के बड़े भाई का नाम अल्लू वेंकटेश और छोटे भाई का नाम है अल्लू शिरीष। इनके फूफाजी का नाम सुपरस्टार चिरंजीवी है जो तेलुगु सिनेमा के एक प्रचलित अभिनेता है और इनके चाचा पवन कल्याण भी एक मशहूर अभिनेता है।

क्या अल्लू अर्जुन की शादी हो गई है

अगर आप लड़किया इनसे शादी करने का ख्वाब सजाए हुई है तो आपके लिए बुरी खबर है क्यूंकि बतादे की इनकी शादी 6 मार्च में साल 2011 में हो गई थी और इनकी अर्धांगिनी का नाम स्नेहा रेड्डी है। इन दोनों की लव कम मैरिज है अभी इनके दो बच्चे है – एक बीटा अल्लू अयान जिसका जनम साल 2014 में हुआ और दूसरी बेटी अल्लू अर्हा जिसका जन्म साल 2016 में हुआ था।

अल्लू अर्जुन कहा तक पढ़े है

अल्लू अर्जुन ने अपनी स्कूलिंग सैंट पैट्रिक स्कूल चेन्नई से पूर्ण की , इसलिए ये तमिल भाषा भी काफी अच्छा बोल लेते है और फिर बाद में व्यवसाय प्रशासन विषय पर इन्होने एम् एस आर कॉलेज , हैदराबाद से पूर्ण की है।

अल्लू अर्जुन की फिल्मी करियर

अल्लू अर्जुन आज एक नामचीन सुपरस्टार है तो इसका श्रेय वो अपनी फिल्म “आर्या” को देते है क्यूंकि यह मूवी ने उन्हें रातो रात एक स्टार बना दिया था। यह उनकी फिल्म जगत में दूसरी मूवी थी जो साल 2004 में आई थी, इससे पहले इनकी मूवी “गंगोत्री” इतनी ख़ास नहीं चली।
आर्या फिल्म के बाद इनकी तीसरी फिल्म “बन्नी” रिलीज़ हुई साल 2005 में , यह फिल्म में इनकी एक्टिंग को सराहा गया था । साल 2006 में इनकी मूवी “हैप्पी” आई और इस फिल्म में इनकी अभिनेत्री जेनिलिया डिसूज़ा थी, यह मूवी कॉमेडी और रोमांस से भरी हुई थी और उस समय यह फिल्म काफी हिट हुई। धीरे धीरे अल्लू अर्जुन की अदाकारी लोगो को पागल करते गई और इसी तरह तेलुगु जगत में इनका नाम टॉप 5 में मौजूद है। इसके बाद इनके कई मूवीज जैसे आर्या 2, दसमुदुरु, परउगु , वरुडु , वेदम , बद्रीनाथ , जलाई , , पुष्प , सरनैडू जैसे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही। यह फिल्मो के हिंदी, तमिल , मलयालम जैसे भाषाओ में डबिंग की गई और इन राज्यों में भी इनकी मूवीज को लोग काफी चाहते है। अल्लू अर्जुन को सिनेमा जगत में “स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन” का खिताब दिया गया है।

यह मूवीज पहले सिर्फ तेलुगु में बनती गई लेकिन आज पिछले पांच सालो में इन सभी मूवीज की डबिंग अन्य भाषाओ में किया जा रहा है। और हैरानी की बात है की इन मूवीज की हिंदी डबिंग को भारत में काफी पसंद की गई और आज सबके घर में साउथ इंडियन मूवीज को खूब मनोरंजन माध्यम से देखा जाता है। इसके अलावा यह मूवीज काफी पारिवारिक तौर से बनाई जाती है और हम सब परिवार समेत बिना हिचकिचाए आराम से देख पाते है।

अल्लू अर्जुन के कुछ रोचक बातें

  • अल्लू अर्जुन के दादाजी अल्लू राम लिंगैय्या एक प्रचलित कॉमेडियन थ।
  • अल्लू अर्जुन एक परिवार में हर कोई फिल्मी जगत से जुड़ा हुआ है।
  • अल्लू अर्जुन एक बेहतरीन कलाकार के साथ साथ एक बेहतरीन डांसर भी है।
  • इनकी पसंदिता फिल्म है तेलुगु फिल्म इंद्रा।
  • यह एक प्रशिक्षिक जिम्नेस्ट और मार्टिकल आर्ट्स सीखा है।
  • इनकी फेसबुक में फोल्लोवेर्स 100 मिलियन से भी ज्यादा है और साउथ में यह सबसे अधिक फोल्लोवेर्स वाले एक्टर है।
  • इनकी पसंदिता फ़ूड यानी भोजन थाई खाना और मेक्सिकन खाना है।

निष्कर्ष

हमे आशा है आपको हमारी दी गई जानकारी ( Allu Arjun Biography in Hindi ) काफी पसंद आई हो। आप हमारे इस पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करियेगा। आपका एक लाइक हमारे लिखे हुए आर्टिकल्स की निष्ठां को और भी बढ़ाएगा और हम इसी तरह से जानकारियों के समुन्दर को खुरेदेंगे। हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का हम धन्यवाद् करते है।

अल्लू अर्जुन फिल्मो से कितने पैसे कमाते है

प्रत्येक फिल्मो के लिए अल्लू को लगभग 13 करोड़ से 20 करोड़ तक का फीस मिलता है।

अल्लू अर्जुन की बेस्ट मूवीज कोनसी है

अल्लू अर्जुन ने अब तक 30 फिल्मो के ऊपर तक बतौर अभिनेता के रूप में काम किया है। आज हम इनके टॉप टेन मूवीज बताएंगे जिसकी डबिंग आपको हिंदी भाषा में मिलेंगी और यह फिल्म्स है – आर्या (हिंदी में आर्या की प्रेम प्रतीक्षा ) , बन्नी (हिंदी में बन्नी थे रेसर) , हैप्पी (हिंदी में हैप्पी ) , जुलाई (डेंजरस खिलाडी ), रेस गुर्रम (लकी थे रेसर) ,सन ऑफ़ सत्यमूर्ति (हिंदी में सन ऑफ़ सत्यमूर्ति) ,सराइनोडू (हिंदी में भी सराइनोडू ), दुवाड़ा जग्गणाधान(हिंदी में डीजे ), नई पेरू सूर्य इल्लु इंडिया (हिंदी में सूर्य । यह मूवीज आप हिंदी डबिंग में देखके आनंद ले सकते है।




Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply