Celebrities BiographyBiography

Ajay Devgan Biography in Hindi | अजय देवगन जीवनी

Share Now

16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम, आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है अजय देवगन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके अजय देवगन को हर कोई पहनता है, जानें भी क्यों न 90 के दशक के हीरो जो रह चुके हैं और आज के समय में सिंघम के नाम से भी जानें जाते हैं। अजय जब 16 साल के थे तब इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, इनकी पहली फिल्म थी ‘मेरी प्यारी बहना’ जो 1985 में आई थी, इसमें इन्होंने ने मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का किरदार निभाया था। तो आज के आर्टिकल में हम आपको अजय देवगन से जुडी हर बात बताएंगे ( Ajay Devgan Biography in Hindi ) और बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।

यह भी पढ़े – समीक्षा सूद का जीवन परिचय

अजय देवगन का असली नाम क्या है

अजय देवगन का असली नाम जानने से पहले ये जानिए की वो कहां के रहने वाले हैं और उनका जन्म कब हुआ।

अजय देवगन तो फिलहाल मुंबई में रहते हैं लेकीन इनका जन्म 2 अप्रैल 1969 को नई दिल्ली में हुआ था, और ये मूल रूप से पंजाब से आते हैं। इनके पिता का नाम वीरू देवगन है जो 70 80 के दशक के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने स्टंटमैन रह चुके हैं , और अजय की मां वीणा देवगन ने भी कुछ फिल्मों का भी निर्माण किया था। कुल मिलाकर अजय पूरे फिल्मी बैकराउंड से ही आते हैं।

बात करें अगर अजय देवगन के असली नाम की तो इनका असली नाम विशाल वीरू देवगन है। जबकि घर पर प्यार से लोग उन्हें राजू बुलाया करते हैं। इसके अलावा अजय को भारत का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अजय देवगन का परिवार

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक जानें माने स्टंट कोरियोग्राफर रह चुके हैं जिनका साल 2019 में बीमारी के चलते मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। वहीं उनकी मां वीणा देवगन एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर चुकी हैं। क्या आपको ये पता है कि अजय के एक भाई भी हैं जिनका नाम अनिल देवगन है और वो राजू चाचा ‘राजू जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

अजय को जिस फिल्म से पहचान मिली जिसमें उन्होने लीड रोल भी प्ले किया था, उस फिल्म का नाम है फूल और कांटे इसमें इनके पिता वीरू देवगन ने ही स्टंट और एक्शन को कोरियोग्राफर किया था।

अजय और काजोल की लव स्टोरी

अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी फिल्म हलचल जो की 1995 की फिल्म है उसके के सेट से दोनों ने एक दूसरे को पहली बार जानना शुरु किया था।बताया जाता है कि पहली मुलाकात के दौरान अजय देवगन को चुप चाप देखर काजोल बिल्कुल हैरान रह गई थीं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त उन्हें ऐसा ऐसा लग रहा था कि वे हलचल फिल्म में कैसे इस एक्टर के साथ काम करेंगी।

अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी में सबसे अजीब बात यही है कि दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया था। लेकिन दोनों को ही पता था, कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। ऐसी लव स्टोरी तो बॉलीवुड में किसी और की नहीं होगी। दोनों ने साल 1999, 24 फरवरी को शादी कर ली थी और आज उनकी शादी को करीब 21 साल हो चुके हैं।

वैसे इन दोनों की शादी को कई साल बीत चुके हैं लेकिन काजोल ने अजय को उस वक्त अपना हमसफर चुना था जब अजय फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे, और काजोल का कहना था कि वो उस वक्त अपने लिए टाइम निकलना चाह रही थी तो उन्होने शादी के लिए वो समय सही समझा और आज दोनों एक बेस्ट कपल के तौर पर जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनमे से बड़ी बेटी का नाम नायसा और छोटे बेटे का नाम युग है।

अजय और काजोल में साथ में कौन कौन सी फिल्म की है?

इन दोनों ने साथ में “इश्क”, “प्यार तो होना ही था”, “दिल क्या करे”, “राजू चाचा”, “यू मि और हम” जैसी हिट फिल्में तो की ही हैं इसके आलावा दोनों ने साथ में हाल ही में “तन्हा जी” जैसी सुपर हिट मूवी की है, जिसमे लोगों ने इन्हें काफ़ी पसंद किया और इनकी एक्टिंग को तो सराह ही साथ ही लोगों को फिल्म की कहानी भी लोगों को खूब पसंद आई है। इन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है।

अजय देवगन ने हाल ही में भूज: द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: the pride of india 2021) में काम किया है और प्रोड्यूस भी किया है, यह फिल्म 1971 में भारत पाक की लड़ाई की कहानी है जब भारत ने बांग्लादेश की मदद कर के उसे पाकिस्तान से अलग कर के एक अलग देश की बनाने में मदद की थी। यह फिल्म हॉट स्टार डिज्नी पर 13 अगस्त को रिलीज हुई है।

अजय देवगन से जुडे कुछ रोचक तथ्य

  • फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले इन्होंने अपना बॉलीवुड में ऑनस्क्रीन नाम अजय रख दिया था।
  • क्या आपको पता है अजय को को लम्बे इंटरव्यू और फिल्मों में डांस करना अच्छा नहीं लगता हैं।
  • उनके बारे में ये भी बताया जाता है कि फिल्म करण-अर्जुन में पहले शाहरुख और अजय को चुना गया था, लेकिन दोनों के रोल डायरेक्टर को ज्यादा पसंद नहीं आए, कोई हल नहीं निकला तो अजय ने फिल्म छोड़ दी और उनकी जगह सलमान खान ने ले ली, तब से शाहरुख और अजय के बीच संबंध सामान्य नहीं रहते हैं।
  • अजय देवगन ने अपने डायरेक्शन की शुरुवात फिल्म “यू मि और हम” जो की 2008 में आई थी उससे की थी और इनकी दुसरी डायरेक्शन फिल्म थी “शिवाय” जो कि 2016 में आई थी।
  • अजय देवगन को अवॉर्ड फंक्शन और पार्टियां बिल्कुल पसंद नहीं है वह काम खत्म करके सीधा अपने घर में बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।
  • संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और रोहित शेट्टी अजय के खास दोस्त हैं।
  • अजय का सबसे बेहतरीन किरदार रहा है सिंघम जिसे बड़े से लेकर बच्चे सब जानते हैं।
  • कॉलेज में अजय अपने दोस्तों के साथ बाइक स्टंट किया करते थे, और यही वजह है की उनकी फिल्म फूल और कांटे में उन्हें जो दो बाइक के ऊपर सवार होकर दिखाया गया था ये उनके रियल लाइफ से ही दर्शाया गया है।

अजय देवगन जीवनी आप ने क्या सिखा

Ajay Devgan Biography in Hindi से आप ने काफी सिखने को मिला होगा और आप को Ajay Devgan Biography के बारे मे और भी प्रश्न करने है तो आप हम को कमेंट क्र के बता सकते हो


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply