TechnologyTutorial

एयरटेल किस देश की कंपनी है ? | Airtel kis Desh ki company hai

Share Now

Airtel kis Desh ki company hai : एयरटेल एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है। यह फिक्स्ड लाइन सेवा तथा ब्रॉडबैंड सेवाएँ भी प्रदान करती हैं। एयरटेल कंपनी की स्थापना सुनील भारती मित्तल द्वारा दिल्ली में 7 जुलाई 1994 की गयी थी ,जो की अग्रवाल परिवार से थे शुरुआत में ये कंपनी बहुत छोटी कंपनी थी व इस कारण से ये सिर्फ दिल्ली में ही अपने सेवाएं देती थी पर देखते ही देखते इसके कस्टमर की सख्यां मात्र एक साल में 20 लाख से अधिक हो गयी थी इसके बाद इस कंपनी की सफलता को देखते हुए इस कंपनी ने पुरे भारत में अपना कारोबार शुरू कर दिया था।

एयरटेल कंपनी की शुरुआत कैसे हुई

सुनील भारती मित्तल के पिता एक राजनेता थे पर ये राजनीती में ना जाकर खुद का विजनेस शुरू करना चाहते थे व एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे इसके चलते ये मात्र 20000 रूपए लेकर बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ गए व इसके बाद इन्होने देश व विशेष में कई अलग अलग प्रकार के बिजनेस शुरू करने की कोशिश की पर इनको दूरसंचार में ही अधिक सफलता दिखाई दी।

इसी के चलते इन्होने अपनी पहली कंपनी भी दिल्ली में शुरू की थी व इसके बाद इनकी बेहतरीन सेवाओं के कारण इनके कस्टमर की सख्या तेजी से बढ़ती चली गयी व धीरे धीरे इस कंपनी का नेटवर्क पुरे भारत में फ़ैल गया था व इसके बाद इन्होने कुछ अन्य प्रोडक्ट जैसे डिश टीवी, टेलीविजन आदि प्रोडक्ट बनाने भी शुरू किये व धीरे धीरे इनका व्यापार विदेशो में भी फैलने लग गया था ।

यह भी पढ़े – नोकिया (Nokia) का मालिक कौन है?

हाल में ये कंपनी भारत के आलावा अन्य 18 देशो में अपना व्यापार कर रही है ,एयरटेल भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी है व जिओ के भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है भारत में सबसे दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे अधिक कस्टमर जिओ के पास है इसके बाद दूसरे नंबर पर एयरटेल कंपनी है जिसके पास सबसे अधिक कस्टमर है

एयरटेल इंडिया

एयरटेल भारत की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी तथा ब्रॉडबैंड की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

ब्रॉडबैंड

एयरटेल भारत के शहरों में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करती है। वर्तमान में ये सेवा 103 शहरों में उपलब्ध है

टेलीविज़न

एयरटेल ने डिजिटल टेलीविजन सेवा प्रारम्भ अक्टूबर 2008 में किया।

मोबाइल सेवा

दिसम्बर 2019 तक एयरटेल के 28,30,36,000 ग्राहक थे।एयरटेल 2जी, 4जी तथा वॉइस कॉल सर्विस प्रदान करती है।

भारत, श्रीलंका तथा अफ्रीका के 14 देशों में एयरटेल कार्य करती है। भारत में एयरटेल देश के सभी २२ सर्किलों में कार्य करती है। एयरटेल ने हाल ही में 3जी सेवा बंद की है अब यह केवल 2जी तथा 4जी नेटवर्क सेवाएं देती है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अनुसार एयरटेल के 28.68% मार्केट शेयर के साथ भारत में 330.29 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर हैं।एयरटेल सिस्को गोल्ड प्रमाणन प्राप्त करने वाला पहला भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाता है। यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लंबी दूरी की संचार सेवाओं के लिए एक वाहक के रूप में भी काम करता है। कंपनी के पास सिंगापुर में एक पनडुब्बी केबल लैंडिंग स्टेशन है, जिसका कनेक्शन सिंगापुर से है। एयरटेल को 2014 में मिलवर्ड ब्राउन और डब्ल्यूपीपी पीएलसी द्वारा पहली बार ब्रांडज रैंकिंग में भारत का दूसरा सबसे मूल्यवान ब्रांड नामित किया गया था।

FAQ

एयरटेल का मालिक कोन है ?

एयरटेल कंपनी की स्थापना सुनील भारती मित्तल द्वारा दिल्ली में 7 जुलाई 1994 की गयी थी ,


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply