TutorialTechnology

एयरटेल का मालिक कौन है ?

Share Now

हेल्लो दोस्तों आज की हमारी टॉपिक है एयरटेल का मालिक कौन है और इस से जूरी महत्वपूर्ण जानकारी भी देंगे जैसे ये किस देश की कम्पनी है ये शुरू कब हुआ था और भी बहुत कुछ उम्मीद है आप को हमारी पोस्ट पसंद आएगी।तो चलिए सबसे पहले जानते है इन के मालिक कौन है और उनके लाइफ़ के बारे में। 

एयरटेल का मालिक कौन है? 

एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल(Sunil Bharti Mittal) है उन्होंने 7 जुलाई 1995 को अपनी कम्पनी की स्थापना की थी। इन्होंने अपनी कम्पनी की शुरुआत सबसे पहले दिल्ली से किए थे। कुछ दिन के बाद एयरटेल भारत की पहली ऐसी कम्पनी बनी जिसमें ग्राहकों की संख्या 20 लाख पार चली गयी थी।अब हम जानते है सुनील भारती मित्तल से जूरी कुछ बातें अगर आप को लगता है कि ये मध्यम वर्गीय परिवार से आते है तो ग़लत है आप को बता दु की इनके पिता राजनेता थे इन का जन्म पंजाबी अग्रवाल परिवार में हुआ था

इन के पिता का नाम सत्त पाल मित्तल था वो राज्य सभा के जाने माने सांसद थे। लेकिन सुनील भारती मित्तल को अपने पिता की राजनीति विरासत में कोई दिलचस्पी नहीं थी उन का ख़्वाब उद्योग के क्षेत्र स्थापित करना था।बहुत ही कम उम्र में सुनील भारती ने 20 हज़ार रुपए क़र्ज़ लेकर खुद का काम शुरू किए और देखते ही देखते एक कोर्प्रॉट के रूप में मशहूर हो गए।अगर आप को लगता है की सुनील भारती ने सिर्फ़ दूरसंचार का बिज़्नेस किए थे तो ऐसा नहीं है उन्होंने पहले 1980 के दशक देश-विदेश जाकर और भी क्षेत्र में बिज़्नेस करने की कोशिश किए थे लेकिन सबसे ज़्यादा कामयाबी उन्हें दूरसंचार के बिज़्नेस में ही मिली थी और आज एयरटेल इतना कामयाब हो चुका है की सुनील भारती का नाम बिल्लिनियर में शामिल होता है। वो एक बहुत की कामयाब इंसान बने। 

एयरटेल किस देश की कम्पनी है?

एयरटेल भारत की कम्पनी है जिसके मालिक सुनील भारती मित्तल है इस कम्पनी का मुख्यालय न्यू दिल्ली में स्थित है।भारत के अलावा भी कुछ देश ऐसे हैं जो एयरटेल कंपनी की सेवाओं का लुफ्त उठा रहे हैं श्रीलंका तथा अफ्रीका के अलावा 14 ऐसे देश हैं जिन्हें एयरटेल की सर्विस प्राप्त हो रही है वैसे तो इन देशों को अभी एयरटेल कंपनी की मोबाइल सर्विस प्राप्त नहीं हो रही है लेकिन मोबाइल नेटवर्क के अलावा इन्हें फिक्स्ड लाइन, ब्रॉडबैंड, सैटेलाइट टीवी, डिजिटल टीवी, आईपीटीवी जैसी सर्विस मिल रही हैं।इस कम्पनी का कारोबार देश के बाहर 18 देशों में फैला है जिसमें अफ़्रीका देश में भी शामिल है।एयरटेल देश की ग्राहकों की संख्या के अनुसार अभी दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है। जियो पहले स्थान पर और वोडाफोन आइडिया तीसरे स्थान पर है। एयरटेल ने भारत में टाटा टेलीसर्विसेज, एमटीएन और टेलीनॉर का अधिग्रहण किया था। इसके अलावा दुनिया में वो छह कंपनियों का अधिग्रहण कर चुकी है।

और अगर आप और जान ना है तो एयरटेल किस देश की कम्पनी है ? हम ने इस पर एक आर्टिकल अलग से लिखा है आप उसको पढ़ सकते हो

एयरटेल कंपनी की शुरुआत कैसे हुई?

एयरटेल कंपनी की शुरुआत सुनील कुमार मित्तल जी ने 7 जुलाई 1995 में किये थे पहले यह कंपनी केवल दिल्ली के लोगों को ही अपनी सर्विस देती थी।लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ उनकी franchise पूरे भारत में फैल गई और देखते देखते केवल भारत में ही नहीं दूसरे देशों में भी इनकी सर्विस पहुंचने लगी July 2004 के आसपास एयरटेल कंपनी ने हैलो टोन सर्विस देना भी शुरू कर दिया।और अब एयरटेल की डिमांड भी बढ़ गयी है और एयरटेल से हम बहुत सारी सभिधाए उठा रहे है।

भारत एयरटेल की कुछ सहायक कंपनिया।

वैसे तो एयरटेल की ढेर सारी सहायक कंपनिया है लेकिन कुछ छोटे रूप में है तो कुछ कंपनिया बड़े रूप में कार्य कर रही है।तो अब जानते है इन में से कुछ सहायक कंपनियो के बारे में।

  1. एयरटेल भारत (Bharti Airtel)
  2. एयरटेल भुगतान बैंक लिमिटेड (Airtel Payments Bank Limited)
  3. एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital Tv)
  4. एयरटेल अफ़्रीका (Airtel Africa)
  5. विंक म्यूज़िक (Wynk Company)
  6. एयरटेल श्रीलंका (Airtel Sri Lanka)
  7. रॉबी कम्पनी (Robi Company)
  8. एयरटेल बांग्लादेश (Airtel Bangladesh)

आज के समय में एयरटेल क़रीब 40 करोर यूज़र्ज़ हैं जिसमें ऐक्टिव यूज़र्ज़ क़रीब 98% है। और एयरटेल का मार्केट सेयर क़रीब 32% हैं। 

निष्कर्ष

तो अब हम जान गए है एयरटेल के मालिक कौन है उसकी स्थापना कब हुई और इससे रिलेटेड बहुत कुछ अगर अब भी आप के मन में कुछ डाउट्स है तो आप कॉमेंट सेक्शन में इसे क्लीयर कर सकते है मैं कोशिश करूँगी आप को ज़्यादा से ज़्यादा बता सकूँ और आप की म कर सकूँ उम्मीद है आप को मेरी ये लेख पसंद आइ होगी।


Share Now

Richa Raj

अपनी आँखो😍 में एक 👆🏼सपना 🙇🏼‍♀️ बसालो और उस सपने 😌को पूरा करने में अपनी 🥰जी जान लगा लो❤️पेशे से वकील👩🏻‍⚖️📝 दिल ♥️से लेखक✍🏻सपना है एक बनना है ब्लॉगर 👈🏼लिखती हूँ दिल से मेरे ब्लॉग सिर्फ़ शब्द नहीं विचार है मेरे😇 हूँ मैं बिहार🤗से लेकिन मेरे सपने छोटें नहीं बुलंद है हौसला बस साथ चाहिए आप सभी की फिर दूर नहीं मंज़िल😊

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply