TutorialTechnology

IPL अहमदाबाद टीम का मालिक कौन है

Share Now

हेलो दोस्तों, कैसे है आप सभी ? हमे आशा है आप और आपके परिवारजन सब खैरियत से है | हमारे Hindi Top वेबसाइट पर हम आप सभी का स्वागत करते है | आज हम आपको हमारे वेबसाइट पर क्रिकेट की ख़ास खेल आईपीएल के बारे में इस पोस्ट में बताएंगे | आईपीएल भारत में हर साल होता है जहा अलग अलग प्रांतो के टीम के बीच क्रिकेट खेला जाता है और जीता जाता है | आईपीएल का फुल फॉर्म है इंडियन प्रीमियर लीग| यह गेम का इंतज़ार भारत में सबको बेसब्री से होता है | आज हम आपको नयी टीम IPL अहमदाबाद टीम का मालिक कौन है के बारे में इस पोस्ट में सारांश से बताने वाले है |

आईपीएल 2022 में कितने टीम खेलेंगी

आईपीएल में साल 2022 में दो नए टीम शामिल होंगे और यह टीम है अहमदाबाद टीम और लखनऊ टीम यानी खेल भी दोनों टीमों के साथ काफी तेजस्ब होगा | आपको बता दे की पहले भी साल 2011 में आईपीएल में 10 टीमों ने क्रिकेट खेला था | उस समय पुणे वारियर्स और कोच्ची टस्कर्स ने बाकी 8 टीमों के साथ आईपीएल में भाग लिया था | लेकिन साल 2013 में कोची टस्कर्स को आईपीएल खेल में बैन कर दिया गया था | बाद में साल 2013 में 9 टीमों ने हिस्सा लिया था और इस गेम को खेला गया था | साल 2014 में फिर से आईपीएल ने सिर्फ आठ टीम्स के साथ खेलने का निर्णय लिया था |

साल 2021 में 10 टीम का निर्णय क्यों लिया गया

साल 2021 तक सिर्फ 8 टीम्स गेम खेल रहे थे, लेकिन भारतीय कण्ट्रोल बोर्ड ने साल 2022 में 10 टीम को शामिल करने का निर्णय ले लिया है | इस गेम की लोकप्रियता को देखकर कई सारे इन्वेस्टर्स ने नए टीम्स को खरीदने की जोर कई सालो से लगाईं थी, आखरी में यह निर्णय निश्चित कर दिया गया |

साल २०२२ में क्या नया बदलाव किया है

साल 2022 में 10 टीमें खेलेंगी और यह टीम्स है – चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजेज, राजस्थान रॉयल्स , किंग्स ११ पंजाब , कोलकत्ता नाईट राइडर्स , दिल्ली कैपिटल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और इन टीम के साथ दो नए टीम जुड़ेंगे और यह हे अहमदाबाद टीम और लखनऊ टीम |

दोनों टीम के ऑक्शन हो चुके है और इन्हे खरीद लिया गया है, इस दिसंबर में मेगा ऑक्शन भी रखा जाएगा | साथ ही हर प्लेयर्स पर बोली लगाईं जाएगी और प्रत्येक प्लेयर पर रेटेन्शन पालिसी का एलान किया जाएगा | टीम बढ़ने से और नए खिलाड़ियों को डाला जाएगा |

BCCI को नए टीम से क्या मुनाफा है

साल 2022 के आईपीएल में दो नए टीम अहमदाबाद और लखनऊ टीम को खरीदने के लिए बेस प्राइस प्रत्येक टीम की लगभग दो हजार करोड़ रूपए रखा गया था | क्रिकेट लीग के मुताबिक एक टीम लगभग 35000 करोड़ तक बिक सकती थी लेकिन जब इन टीम्स का ऑक्शन किया गया तो BCCI को दोनों टीम लखनऊ और अहमदाबाद टीम्स का दुगुना पैसा मुनाफा हुआ है यानी लगभग 3500 करोड़ का मुनाफा मिला है |

अहमदाबाद टीम की बोली किन कंपनियों ने लगाईं है

अहमदाबाद टीम की बात करें तो इस टीम को खरीदने के लिए 3 बड़ी कंपनियां बोली करने उत्तरी थी और यह पार्टियां है अडानी ग्रुप, टोरेंटो फार्मा और सीवीसी कैपिटल्स ने बोली लगाईं थी |

अहमदाबाद टीम को किसने खरीदा

तीन बड़ी कपनियां जैसे अडानी ग्रुप, सीवीसी कैपिटल्स और टोरेंटो फार्मा में इस टीम को खरीदने की बोली लगी थी और सीवीसी कैपिटल्स ने आखिरकार इस टीम को खरीदा यानी इसकी फ्रैंचाइज़ी हासिल कर ली है और 5626 करोड़ की फ्रैंचाइज़ी में अहमदाबाद टीम को हासिल कर लिया है |

छह शहरो के टीम में चुनाव

IPL में भागीदारी लेने के लिए इन छह शहरो के बीच में भी रेस लगी हुई थी और यह शहर है – इंदौर, कटक,धर्मशाला, गुवाहाटी, अहमदाबाद और लखनऊ | छह शहरो के चुनाव में जीतकर यह दो शहरो के टीम को आईपीएल में शामिल करने का एलान किया गया है |

टेंडर डालने वाली 20 कंपनी के नाम क्या है

  • संजीव गोयनका (आरपीएसजे ग्रुप )
  • अडानी ग्रुप
  • ग्लेज़र परिवर (मेनचेस्टर ओनर )
  • नविन जिंदल (जिंदल पावर एंड स्टील )
  • टोरेंट फार्मा
  • रोनी स्क्रू वाला
  • औरोबिन्दो फार्मा
  • टोरेंट फार्मा
  • कोटक ग्रुप
  • सीवीसी वेंचर्स
  • सिंगापुर फर्म
  • हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया
  • ब्रॉडकास्ट एंड स्पोर्ट्स कंसलटेंट
  • ग्रुप एम्
  • दीपिका पादुकोणे और रणवीर सिंह
  • राजेश और अजय गुप्ता

20 कंपनियों के ऑक्शन के बीच सिर्फ 6 कंपनी आगे पहुंची

  1. अडानी ग्रुप
  2. सीवीसी कैपिटल
  3. टोरेंट फार्मा
  4. संजीव गोयनका
  5. नवीन जिंदल
  6. गलाज़रस मेनचेस्टर

अहमदाबाद टीम को खरीदने वाली कंपनी कहा की है

जैसा की हमने आपको पहले बताया की अहमदाबाद टीम को सीवीसी कैपिटल्स ने खरीदा है, तो बता दे की यह एक युरोपियन कंपनी है | इस कंपनी के चेयरमैन स्टीव कोल्ट्स है | सीवीसी कैपिटल 80 के दशक की पुराणी कंपनी है और यह कंपनी का हेडक्वार्टर लक्समबर्ग में है| यह मूल रूप से इक्विटी फर्म है जो इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और ब्रोकरेज में डील करती है |

निष्कर्ष

हमारे Hindi Top वेबसाइट में अगर यह पोस्ट अहमदाबाद टीम के मालिक कौन है पसंद आए तो इसपर लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करियेगा | हमारे पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स पर आपका सुज़हाव आप हमे जरूर लिखियेगा | हम आपके लिए और भी अच्छे और जानकार आर्टिकल्स हमारे हिंदी टॉप वेबसाइट पर लाते रहेंगे | हमारे पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद् | और निचे अहमदाबाद टीम के मालिक कौन है से जुड़े कुछ प्रश्न दिए है

आईपीएल 2022 में कितने मैच होंगे

साल 2022 में आईपीएल में कुल 74 मैच होंगे

कुल कितने खिलाड़िया दो नए टीमों में शामिल होंगे

कुल मिलकर दोनों टीमों में 50 खिलाड़ियों को रखा जाएगा यानी प्रत्येक टीम में 25 खिलाडी राखी जा सकती है जिसमे कुल ३४ खिलाडी भारत के होंगे और 16 खिलाडी विदेशी होंगे |


Share Now

sona arumugam

मेरा नाम सोना अरुमुगम है , पेशे से इंजीनियर👩‍💻 दिल से लेखक हुँ।❤✍ मेरे ब्लॉग सिर्फ शब्द नहीं हैं वो मेरे विचार हैं📖💫 मैं सुरत शहर से ताल्लुक रखती हूं ।

Related Articles

Leave a Reply