BiographyCelebrities Biography

अदा शर्मा का जीवन परिचय | Adah Sharma Biography in Hindi

Share Now

नमस्कार दोस्तों मैं हरीश आप सभी का आपकी अपनी वेबसाइट Hindi Top पर स्वागत करता हूं। आज हम आपको अदा शर्मा का जीवन परिचय के बारे में जानकारी देंगे। जिसमे हम आपको उनके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कराएंगे, तो हमारे साथ अंत तक बने रहिएगा।

अदा शर्मा कौन हैं

अदा शर्मा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। जो मुख्य रूप से हिन्दी फिल्मों और तेलुगू फ़िल्मों में दिखाई देती हैं। इन्होंने विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित 1920 से हिन्दी फिल्मों में शुरूआत की थी। परंतु असली पहचान इन्हे फिल्म जिसका नाम हसी तो फसी  से मिली। अदा शर्मा का जन्म 11 मई सन् 1989 को केरल के पलक्क्ड़ में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम एसएल शर्मा हैं जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं और उनकी मां एक पारंगत क्लासिक डांसर हैं।

अदा शर्मा के स्कूल का नाम ऑक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल, मुंबई में था। अदा शर्मा जब स्कूल में थी तो उन्होंने तय कर लिया था। कि उन्हें एक्ट्रेस बनना हैं। और इसके बाद उन्होंने एक कथक कॉलेज में दाखिला लिया और कथक सिखा था। उनके कॉलेज का नाम नटराज गोपी  कृष्णा कत्थक डांस अकादमी, मुंबई। इसीलिए उन्होंने किसी भी विश्विद्यालय में दाखिला नहीं लिया था और सिर्फ अपनी स्कूली पढ़ाई करी थी। अदा शर्मा को अलग अलग तरह के नृत्य शेलिया सीखने में दिलचस्पी हैं।

अदा शर्मा ने फिल्मों के आलावा टेलिविज़न सीरियल भी कर चुकी हैं। साल 2014 में उन्होंने “पुकार” नाम से एक टेलीविज़न धारावाहिक किया था। अदा शर्मा ने उस सीरियल में आरती का किरदार निभाया था। यह सीरियल लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित किया जाता था।

Adah Sharma Biography in Hindi

नामअदा शर्मा
निक नामरजनी स्पाइडर
अदा शर्मा का जन्म11 मई 1989
जन्म स्थानपलक्कड़, केरल, भारत
पिता का नामएसएल शर्मा
माता का नामशीला शर्मा
स्कूल का नामऑक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल, मुंबई
कॉलेज (कत्थक)नटराज गोपी  कृष्णा कत्थक डांस अकादमी, मुंबई
उम्र33 वर्ष
अदा का कद5 फुट 7 इंच
अदा का वजन53 किलो ग्राम
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
राशिवृषभ
नेट वर्थ$ 1 मिलियन
अदा के बाल और आंखो का रंगकाला, काला

अदा शर्मा का फिल्मी करियर

अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरूआत विक्रम भट्ट की एक फिल्म 1920 से की थी। इस फिल्म में आलोचकों ने उनकी भूमिका को थोड़ी सी प्रतिक्रिया तो दी थी। और फिल्म ने भी बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छी खासी कमाई की थी। इतना ही नहीं उन्हे इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ नवोदित अदाकारा के नाम से नामांकित किया गया था। यह फिल्म करने के बाद उन्होंन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म (हम है राही प्यार ) के फिल्म में कार्य किया था। यह फिल्म बुरी तरह से असफल रही थी। इसके बाद वह फिल्म हसी तो फसी में नज़र आईं।

अदा शर्मा का नाम अभी तक किसी के साथ नहीं जुड़ा है और नाही वो किसी को डेट कर रही हैं। अदा के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में सांबर चावल और रसम चावल पसंद है। अदा शर्मा के पसंदीदा अभिनेता जॉनी डीप, एड्डिए रेमण्य, रणवीर सिंह और ह्रितिक रोशन हैं। अभिनेत्री में उन्हें मधुरु दीक्षित, मधुबाला, वैजयंतीमाला, कटे विंस्लेट और एमी अदम पसंद हैं। अदा की पसंद फिल्म किंग कोंग हैं। अदा के हॉबी की बात करे तो उन्हें फिल्मे देखना, कविता लिखना, पियानो बजाना और मिमिकिंग करना पसंद है।

अदा शर्मा द्वारा की गई फिल्में

  • अदा शर्मा ने सन् 2008 में अदा ने बॉलीवुड की फिल्म 1920 में डेब्यु किया था। इस फिल्म में अदा शर्मा ने लीजा सिंह का किरदार निभाया था और यह फिल्म एक हॉरर फिल्म थी।
  • साल 2011 में उन्होंने फिर नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में अदा शर्मा ने दिशा का किरदार निभाया था।
  • सन् 2013 में अदा शर्मा ने हम है राही कार के नाम की फिल्म की थी। और उसमे संजना मेहरा का किरदार निभाया था।
  • सन् 2014 में अदा शर्मा ने अपने करियर की पहली तेलुगू फिल्म  हार्ट अटैक नाम से करी थी। इस फिल्म में अदा शर्मा नेह्याती का किरदार किया।
  • सन् 2014 में अदा शर्मा ने हसी तो फसी नाम से एक हिन्दी फिल्म की थी। इस फिल्म में अदा शर्मा ने करिश्मा सोलंकी की भूमिका निभाई।
  • सन् 2015 में उन्होंने फिर तेलुगू फिल्म सन ऑफ सत्यमूर्ति के नाम से की और उसमे उन्होंने पल्लवी कोलासनी का किरदार निभाया था।
  • साल 2015 में अदा शर्मा ने अपने करियर की पहली कन्नड़ फिल्म राणा विक्रम नाम से की थी। इस फिल्म में उन्होंने पारू की भूमिका निभाई।
  • साल 2015 में उन्होंने एक फिल्म सुब्रमण्यम फॉर सेल नाम से तेलुगू फिल्म भी की। इस फिल्म में अदा शर्मा ने दुर्गा की भूमिका निभाई थी।
  • साल 2018 में उन्होंने किसी भी फिल्म में अभिनय नहीं किया था। साल 2019 की शुरुआत अदा शर्मा ने तमिल फिल्म ‘चार्ली चैपलिन 2’ के साथ की थी इसमें अदा ने सारा नाम का किरदार निभाया था।
  • साल 2019 में उन्होंने दो वेब सीरीज में अभिनय किया था। पहली वेब सीरीज का नाम ‘मोह’ था और दूसरी का नाम ‘हॉलिडे’ था।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गईं जानकारी से अपको अदा शर्मा का जीवन परिचय के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको Adah Sharma Biography in Hindi के बारे में कोई गलती या कोई जानकारी गलत लगती हैं तो आप कमेंट कर हमे जरूर बताएं और यदि किसी और के जीवन परिचय के बारे में जानना हो तो भी हमें कॉमेंट कर बताएं। हम अपको उसके बारे में भी जल्द ही जानकारी प्राप्त कराएंगे।

अदा शर्मा की नेट वर्थ कितनी हैं

अदा शर्मा की नेट वर्थ $ 1 मिलियन हैं

अदा शर्मा की उम्र कितनी हैं

अदा शर्मा की उम्र 33 वर्ष हैं

अदा शर्मा का निक नाम क्या है

अदा शर्मा का निक नाम रजनी स्पाइडर है

अदा शर्मा की हाइट कितनी हैं

अदा शर्मा की हाइट 5 फुट 7 इंच है

अदा शर्मा की माता नाम क्या है

अदा शर्मा की माता नाम शीला शर्मा है


Share Now

Shivam Kumar

I m passionate about working with you and I also have work experience which reduce my mistake in working with you as I m a good learner . I am always interested in creative writing which make me moldable towards my work and write about many Bite such as entertainment, sports, political, crime, and many more . Not only this I am also a professional artical writer and many of my articals and blogs (in hindi ) and many of my articles have being published with my own written headline

Related Articles

Leave a Reply