BiographyCricket Players Biography

अब्दुल समद का जीवन परिचय | Abdul Samad Biography In Hindi

Share Now

अब्दुल समद एक भारतीय क्रिकेटर है। अब्दुल समद का जन्म 28 अक्टूबर 2001 को रविवार के दिन कालाकोटे गांव जम्मू कश्मीर में हुआ था। अब्दुल समद को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था पर उनकी माता चाहती थी कि वह डॉक्टर या इंजीनियर बनने क्योंकि वह पढ़ाई में अच्छे थे। पर उनकी मां को यह बहुत ही जल्द समझ में आ गया था कि उनको क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी है। उनके पिता और उनकी माता दोनों के सहयोग से उनको क्रिकेटर बनने में बहुत मदद मिली। तो चलिये जानते है कि अब्दुल समद का जीवन परिचय ( Abdul Samad Biography In Hindi )

अब्दुल समद का जीवन परिचय ( Abdul Samad Biography In Hindi )जानकारी
नाम ( Name )अब्दुल समद फारूक
जन्म तिथि ( Date of Birth )28 अक्टूबर 2001
जन्म स्थान ( Birth Place )काला कोट, जम्मू कश्मीर, भारत
उम्र ( Age )21 वर्ष
स्कूल ( School )लॉरेंस पब्लिक स्कूल
कॉलेज ( College )शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, कोराडी
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
धर्म ( Religion )इस्लाम
माता ( Mother )फरजाना कोसर
पिता ( Father )मोहम्मद फारुख
भाई/बहन ( Siblings )तैय्यब फारूक
गर्लफ्रेंड/पत्नी ( Girlfriend/Wife )कोई नही
पेशा ( Occupation )क्रिकेटर
नेट वर्थ ( Net worth )40 लाख
वैवाहिक स्थिति ( Marital status )अविवाहित

पारिवारिक जीवन ( Family Life )

जैसा कि हमने देखा कि अब्दुल समद का जन्म 28 अक्टूबर 2001 को रविवार के दिन कालाकोटे गांव जम्मू कश्मीर में हुआ था। अब्दुल के पिता का नाम मोहम्मद फारुख जो कि एक फिजिकल एजुकेशन मास्टर हैं इनकी माता का नाम फरजाना कोसर है जो कि एक ग्रहणी है। और इनके भाई का नाम तैय्यब फारूक है जो कि शारीरिक शिक्षा में स्नातक कर रहे हैं।

शिक्षा ( Education )

अब्दुल समद का जन्म कालाकोटे गांव जम्मू कश्मीर में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लॉरेंस पब्लिक स्कूल जम्मू से पूरी की है। इसके बाद इन्होंने शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, कोराडी से अपने कॉलेज की शिक्षा प्राप्त की है। अब्दुल ने अपने कॉलेज की शिक्षा में शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इन्हें म्यूजिक सुनने और वीडियो गेम खेलने का बहुत शौक है।

उन्होंने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। समद अपने भाई तैयब के साथ “गली क्रिकेट” खेलते थे, जो एक क्रिकेटर भी है।  उसकी माँ चाहती थी कि वह एक इंजीनियर या डॉक्टर बने, क्योंकि वह पढ़ाई में भी अच्छा था, लेकिन उसे जल्द ही अपने बेटे की क्षमता का एहसास हुआ।

कुल समप्ति ( Net Worth )

अब्दुल समद की मासिक आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है। और उनकी वार्षिक आय 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 8 से 10 लाख रुपए लेते हैं। वे बीसीसीआई आईपीएल के फ्रेंड एंडोर्समेंट है। आईपीएल 2021 में इनकी फीस 20 लाख रुपए थी। इनकी अभी तक आईपीएल से कुल आय 40 लाख रुपए है। 

क्रिकेट की शुरुआत ( Start of Cricket )

समद ने बचपन में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। समद अपने भाई तैयब के साथ गली क्रिकेट खेलते थे और जो एक क्रिकेटर भी हैं। उनकी मां चाहती थी कि वह या तो इंजीनियर और या फिर डॉक्टर बने क्योंकि अब्दुल समद पढ़ाई में बहुत अच्छे थे। लेकिन उन्हें बहुत ही जल्द अपने बेटे की क्षमता का एहसास हो गया था और उन्होंने उसे क्रिकेटर बनाने का निश्चय किया।

जबकि दूसरी ओर उनके पिता हमेशा अपने बच्चों को खेल से संबंधित करने के लिए समर्थन करते रहते थे क्योंकि उनके पिता खुद एक खिलाड़ी रह चुके हैं। माता और पिता के सहयोग से दोनों भाइयों ने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और इसमें अपना करियर बनाने का निश्चय किया। फिर उन्होंने मौलाना आजाद स्टेडियम कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया और रणधीर सिंह मन्हास और रमन थपलू के देखरेख में क्रिकेट का अभ्यास शुरू किया। इसके बाद इन्होंने आयु स्तर क्रिकेट में अपना नाम बनाया क्योंकि वर्ष 2012 में उन्हें अंडर 14 में चुन लिया गया था। अंडर 14 टीम की कामयाबी के बाद समद ने बहुत ही जल्द अंडर 16 टीम में अपनी जगह बना ली थी। समद ने जम्मू कश्मीर के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलने से अपने करियर की शुरुआत की। 

अंडर-19 में समद का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा था लेकिन 2018 में ट्रायल मैचों में से एक के बाद चीजें बदलने लग गई। यह पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान थे जो जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के संरक्षण भी थे जिन्होंने अब्दुल समद की और असाधारण प्रतिभा को देखें। उन्हें  वरिष्ठ जम्मू कश्मीर टीम में खेलने की अनुमति दी।

करियर ( Career )

21 फरवरी 2019 को समद ने T20 में जम्मू कश्मीर वर्सेस नागालैंड के मैच से अपने करियर की शुरुआत की। समद ने अपने पहले टी-20 मैच में हाफ सेंचुरी बनाई जिसमें 8 चौके और 3 छक्के थे इसके साथ-साथ उन्होंने इस मैच में 1 विकेट भी ली।

इसके बाद 27 सितंबर 2019 के समद में अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान टीम के खिलाफ खेलकर की। समद ने इस मैच में सिर्फ 7 ही रन बनाए और फिर राहुल चौहान ने आउट कर दिया था। समद ने इस मैच में भी एक विकेट ली थी। इस मैच में रवि बिश्नोई ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी।

 2019 के दिसंबर में ही समद ने फर्स्ट क्लास में रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर वर्सेस उत्तराखंड के मैच से डेब्यू किया था।

अब्दुल समद अब तक डोमेस्टिक टीम, नेशनल टीम और आईपीएल टीम 2021 में क्रिकेट खेल चुके हैं।

नेशनल टीम में वे इंडियन इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में खेले  है।

डोमेस्टिक टीम में वे जम्मू-कश्मीर टीम से खेले हैं।

आईपीएल टीम में वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेले हैं।

लव लाइफ ( Love Life )

अब्दुल समद अविवाहित हैं और इनकी अभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।

निष्कर्ष

हम ने आप को आज बताया है अब्दुल समद का जीवन परिचय ( Abdul Samad Biography In Hindi ) जो जानकारी आप को अच्छी लगी होगी आप को जानकारी कैसे लगी हम को कमेंट कर के जरुर बताये


Share Now

Related Articles

Leave a Reply