Technology

आधार कार्ड अपडेट कैसे करे | Aadhar card Update Kaise Kare

Share Now

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही है आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको बताने वाला हूँ कि आधार कार्ड अपडेट कैसे करे? कई बार होता है हम अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, नाम और घर का पता इत्यादि को बदलना चाहते हैं, लेकिन हमें कोई भी जानकारी न होने की वजह से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कर पाते हैं आज यहाँ पर मैं आपको बताने वाला हूँ घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करे, तो आइये शुरू करते है

आधार कार्ड में कोनसे बदलाव किये जा सकते है

आप अपने आधार कार्ड में Language, Gender, Address, Email, Name, Date of Birth और मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं ध्यान रखे दोस्तों, यहाँ पर आप Gender को एक बार बदल सकते हैं Name को तीन बार बदल सकते है और Date of Birth को एक बार ही बदल सकते हैं जब भी आप अपने आधार कार्ड में कोई भी अपडेट करे तो इन चीजों को जरुर ध्यान में रखें.

आधार कार्ड को बनाने में किन- किन दस्तावेज से अपडेट कर सकते हैं

कई सारे लोगों के मन यह सवाल रहता आता है कि आधार कार्ड अपडेट करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेगा? मैं यहाँ पर आपको बताने वाला हूँ उनमे से आप किसी एक डॉक्यूमेंट को उपयोग कर सकते हैं

  • पासपोर्ट
  • पेनकार्ड
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकार फोटो पहचान पत्र
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी की गई फोटो आईडी
  • शस्त्र लाइसेंस
  • बैंक एटीएम कार्ड
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक
  • CGHS/ECHS फोटो कार्ड
  • प्रमाणपत्र
  • तस्वीर के साथ विवाह प्रमाण पत्र
  • राजपत्र अधिसूचना
  • कानूनी नाम परिवर्तन प्रमाण पत्र

आधार कार्ड को अपडेट कैसे करे  

आधार कार्ड को अपडेट करने का प्रोसेस मैंने नीचे पॉइंट के माध्यम से बतया है. यदि आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो इस पॉइंट को अच्छे से फॉलो करे

आप पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप में ब्राउज़र को खोले गूगल के सर्च बार में टाइप करे “UIDAI” और उसके बाद सर्च कर देना है अब आपके सामने वेबसाइट का url आएगा उस पर क्लीक उसके बाद वेबसाइट ओपन हो जायेगा यहाँ पर Proceed to Update Aadhaar पर क्लीक करे.

Proceed to Update Aadhaar

उसमे क्लीक करने के बाद आपके सामने और एक पेज आ जायेगा यहाँ पर आधार कार्ड नंबर डाले और कैप्चा को भरना है उसके बाद send otp के आप्शन पर क्लीक कर देना है आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक otp आएगा उस otp को नीचे की खली जगह पर डाल देना है यहाँ पर otp डालने के बाद Login के आप्शन पर क्लीक कर देना है

जब आप Login के आप्शन पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने दो आप्शन आ जायेगा, लेकिन आपको पहले आप्शन के Update Demogrphics Data पर क्लीक कर देना है जैसे ही उस आप्शन पर क्लीक करेगे तो आपके सामने कई सारे आप्शन आ जाएग, आप जो भी अपडेट करना चाहते हैं उसे चयन करे चयन करने के बाद “Proceed”  के आप्शन पर क्लीक करे उसके बाद आपके सामने term and condition का पेज आएगा यहाँ पर yes i am gree पर टिक कर करना है और फिर से Proceed के आप्शन पर क्लीक कर देना है

अब आपके सामने एक पेज आएगा यहाँ पर आप जो भी बदलना चाहते वह लिखे यदि आप नाम को अपडेट करना चाहते हैं तो यहाँ पर हिन्दी और इंग्लिश दोनों में नाम लिखे और यदि आप जन्मतिथि को बदलना चाहते हैं तो इसमें सही-सही जन्म तिथि को डाले अब आप जो भी डॉक्यूमेंट को उपलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करे उसके  बाद नीचे आपको upload document  का आप्शन आएगा उस पर क्लीक करके उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना है जो आपने सेलेक्ट किया है

यहाँ पर आप जो भी डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे उसका साइज़ 2MB और format JPEG, PNG या PDF में होना चाहिए डॉक्यूमेंट को उपलोड करने के बाद Preview के आप्शन पर क्लीक करना है दोस्तों जैसे ही आप उस आप्शन पर क्लीक करेंगे आपके सामने एक इंटरफ़ेस आएगा यहाँ पर कैप्चा कोड डालने के बाद  Send OTP पर क्लीक कर देना है.

उसके नीचे आपको उस OTP नंबर को डालना है जो आपके नंबर पर आया है उसके बाद टर्म और कंडीशन पर टिक कर देना है और Make Payment के आप्शन पर क्लीक कर देना है यहाँ पर आपके सामने दो आप्शन आएगा Card और Net Banking इन मेसे आपके पास जो भी उपलब्ध आप उससे पेमेंट कर सकते हैं

जब आप पेमेंट करेगें तो आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट UIDAI के पास चला जायेगा और आपका आधार अपडेट कर देगा और साथ ही आपको URN नंबर भी दिया जायेगा इस नम्बर को संभल कर रखे, क्योंकि इस नम्बर से ही आप चेक कर सकते हैंआपका आधार अपडेट हुआ है या नहीं

तो दोस्तों यह था प्रोसेस आधार कार्ड अपडेट करने का, अगर इन सारी पॉइंट को फॉलो करने के बाद भी आपको यदि कोई समस्या आती है तो मुझे कमेन्ट करके आप पुच्छ सकते हैं मैं वहाँ पर आपका जवाब जरुर दूंगा

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस अर्टिकल में हमने जाना आधार कार्ड अपडेट कैसे करे उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको जरुर पसन्द आया होगा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों  के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे आपका कीमती समय इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

.


Share Now

Related Articles

Leave a Reply