TechnologyTutorial

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

Share Now

आधार कार्ड हर आज हर भारतीय नागरिक की पहचान है। आज कल आधार कार्ड से इतनी सुविधाएं मिलने लगी जो एक आम जन के लिए काफी फायदेमंद है। फिर चाहे वो सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ लेना ही क्यों न हो। भारत को डिजिटल इंडिया बनने की मुहिम में आधार कार्ड भी अपना अहम भूमिका निभा रहा है। आज लोग बिना एटीएम जाए आधार कार्ड के माध्यम से ही पैसे निकलने में सक्षम हो रहे है। अगर जानना चाहते है की आधार कार्ड से पैसे कैसे निकले जाते हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए क्या करना होगा?

आपको आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए अपने आधार कार्ड के नंबर को बैंक खाते से लिंक करवाना होगा साथ ही जो मोबाइल नंबर आधार में वही बैंक में होना अनिवार्य है।
पैसे निकलने के लिए आपके आस पास कही माइक्रो एटीएम होना चाहिए।

माइक्रो एटीएम क्या होता हैं ?

माइक्रो एटीएम जो है ना एटीएम मशीन की तरह पर उसका छोटा रूप है ये समझ लीजिए। इसे समझते हैं हमने अक्सर दुकान में एटीएम कार्ड या क्रेडिट की मशीन देखी होगी जिसमें हम कार्ड को स्वाइप यानी कार्ड को साइड में लगाते हैं वैसे ही कुछ ऐसा ही माइक्रो एटीएम भी दिखाता है। बस इसमें आपको अपने फिंगर यानी अंगुलियों के प्रिंट करने होते हैं जैसे अपने आधार कार्ड बनवाते समय दिए थे। फिर हमें आधार कार्ड नंबर डालना होता हैं और जो भी रकम चाहिए या भुगतान करनी होती वो बस अब काम पूरा हो गया।

हमारे देश में गांवो जैसे इलाकों में एटीएम मशीन की सुविधा नहीं पहुंची है ऐसे में ये माइक्रो एटीएम की सहायता से पैसे निकलने की सुविधा मिल जाती हैं।

माइक्रो एटीएम को समझ लिया लेकिन अब समझते है पूरी प्रक्रिया

  1. सबसे पहले तो आपको अपने घर के पास किसी दुकान पे जाना होगा या जहां कही भी माइक्रो एटीएम की सुविधा हो।
  2. अब आपको माइक्रो एटीएम में 12 डिजिट के अपना आधार कार्ड का नंबर डाले।
  3. नंबर दर्ज करते ही आपके पास सत्यापन (वेरिफिकेशन) के लिए बायोमैट्रिक डिवाइस पर अपना अंगूठा कुछ देर के लिए टच करना होगा। ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको प्रमाणित कर लिया जाएगा।
  4. जैसे ही आपका अंगूठा स्कैन होगा आपके बैंक खाते में एंट्री हो जाएगी।हो सकता है की आपने आधार कार्ड से दो तीन बैंक खातों को जोड़ रखा तो अब आपके पास उन सारे बैंक अकाउंट आयेंगे जो इस आधार नंबर से लिंक है। तो उन खातों की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  5. अब आपको जिस भी बैंक खाते से रुपयों का भुगतान या ₹ लेने आप खाता चुने।
  6. .खाते का चुनाव करते ही आपके पास दो विल्कप आयेगा की आपको पैसे किसी के खाते में डालने है (यानी ट्रांसफर मनी करना है) या निकलने है (यानी विड्रोल करना है) जो भी विकल्प आपको चाहिए उसे चुने।
  7. अब आपको रुपय दर्ज करना होगा।
  8. अब आपको धनराशि प्राप्त हो जायेगी अगर विड्रॉल किया होगा और अगर ट्रांसफर मनी किया होगा तो जिसका खाता नंबर दिया होगा उसमे चली जायेगी।

घर बैठे भी निकल सकते हैं पैसे आधार के माध्यम से

आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और बैंक से लिंक होना चाहिए। आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए साथी ही एक ओटीजी केबल होना चाहिए।

एक फिंगर प्रिंट स्कैन करने वाली डिवाइस और उसी डिवाइस की आरडी सर्विस ऐप जिसके माध्यम से यह काम करता है।

अब अपने फिंगर प्रिंट को स्कैन करवाना है और अपने मोबाइल में एक Aeps ऐप के माध्यम से पैसे निकलने है।

अब आपके दिमाग में दो तीन चीजे घूम रहीं होगी जैसे की AEPS और बायोमैट्रिक डिवाइस क्या होता है?

बायोमैट्रिक डिवाइस (Biometric System) क्या है ?

यह एक ऐसा सिस्टम है जिसके द्वारा व्यक्ति की पहचान की जा सकती है। बायोमेट्रिक मशीन की मदद से व्यक्ति को चेहरे, आँखों, आवाज़, ऊँगली या अँगूठे के निशान से पहचाना जा सकता है। किसी के बायोमेट्रिक डाटा की चोरी नहीं की जा सकती है। कंप्यूटर में भी बायोमैट्रिक डिवाइस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते है।

AEPS क्या है?

एनपीसीआई द्वारा शुरू किए गए payment system का नाम है AePS आधार इनेबल्ड पेयामेंट सिस्टम (Aadhaar Enabled Payment system)

बिना बैंक, एटीएम के चक्कर लगाए बगैर पैसे निकालने का यह सुरक्षित माध्यम है जिसमें आप बिना अपने बैंक की जानकारी शेयर किए बगैर अपने सिर्फ फिंगरप्रिंट के जरिए माइक्रो एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।

आधार कार्ड से पैसे निकालना आसान तो है ही साथ ही सुरक्षित भी है। इसमें धोखे होने की संभावना कम ही है क्यों की जब तक आप खुद से अपनी जानकारी सांझा नहीं करेंगे तब तक धोखा होने की संभावना कम है।

निष्कर्ष

अब आप को पता लग गया होगा की आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ? अगर आप का अभी भी कोई प्रश्न है तो आप हम को comment कर के सकते है


Share Now

Yogesh Sharma

नमस्कार दोस्तों, में योगेश शर्मा, Hindi Top का Digital Marketing Author & Co-Founder हु. अगर में अपनी बात करता हु तो मेरे Digital Marketing में 2 साल का experience है. मेरे को Digital Marketing की New Update दखने में और दुसरो को सिखाने में बड़ा मजा आता है. आप Hindi Top के साथ बने रहो आप रोज नई-नई चीजो को सिख्नते रहोगे!

Related Articles

Leave a Reply