आधार नंबर से नाम, पता करना | आधार कार्ड किसके नाम से है पता करे ?

नमस्ते दोस्तों, कैसे है आप सब ? हमारे Hindi Top वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है । आज हम आपके लिए काफी महत्वपूर्ण पोस्ट लेकर आए है, आधार नंबर से नाम, पता करना या आधार कार्ड किसके नाम से है पता करें इस विषय पर आज हम आप को जानकारी देंगे। आधार कार्ड नियमित रूप से सरकार द्वारा हर व्यक्ति को दी जाती है जो हर व्यक्ति की आइडेंटिटी कार्ड होती है। अगर आप अपने आधार कार्ड अपडेट करना चाहते है, या नया आधार अप्प्लाई करना चाहते है, या मोबाईल नंबर आधार से लिंक करना चाहते है, या आप किसी और का आधार कार्ड के डिटेल्स को वेरिफाई करना चाहते है तो इन कामो के लिए आपको बार बार सरकारी उद्यान में जाने की जरुरत नहीं है। आप जानते ही है की आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है, तो सारे आधार से जुड़े कार्य आप घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते है। हमारे इस पोस्ट में हम आधार से जुड़े संदेहो के उत्तर आपके लिए लाए है और हमें यकीन है आपको हमारे आर्टिकल के जरिये काफी प्रश्नो का उत्तर मिल जाएगा।
आधार कार्ड की सरकार नियमित वेबसाइट कोनसी है
सरकार द्वारा प्रमाणित वेबसाइट जिसमे हम आधार स्टेटस, आधार अपडेट, आधार वेरिफाई UIDAI वेबसाइट पर चेक कर सकते है और यह वेबसाइट है – https://eaadhaar.uidai.gov.in
आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें
अगर आप आधार कार्ड में नाम को ( आधार नंबर से नाम, पता करना ) चेक करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये :
- सबसे पहले UIDAI की लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक कर लीजिये।
- यह पेज ओपन होते ही आपको ऊपर दिखे आधार नंबर के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
- इसपर क्लिक करने पर आपको अपने आधार कार्ड में दी गई अंकों के डिजिट को एंटर करना होगा।
- नंबर भरते ही नीचे दिए गए कॅप्टचा कोड को ध्यानपूर्ण भरना पड़ेगा।
- नीचे सबमिट ऑप्शन क्लिक करते ही आपको सेंड वन टाइम पासवर्ड (OTP ) अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आ जाएगा।।
- यह पासवर्ड (OTP ) आपको वेबसाइट पर भरना होगा , यह पासवर्ड डालते ही आपका आधार डिटेल्स आपको UIDAI पेज पर खुल जाएगा।
- इस पेज को ऊपर दिए गए आइकॉन से डाउनलोड कर लीजिये।
- डाउनलोड किया पेज भी पासवर्ड से सिक्योर होता है तो इसमें पासवर्ड होता है आपके नाम के पहले चार शब्द या कैरेक्टर्स
- डेट ऑफ़ ईयर आपको पासवर्ड के तौर पर भरना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपका नाम neelam है और आपका जन्म वर्ष 1990 है तो आपका पासवर्ड होगा neel1990 ।
- आपका पासवर्ड डालते ही आपकी आधार डिटेल्स आपको पेज पर मिल जाएगी, तो इसी तरह से आप अपना आधार डिटेल्स डाउनलोड कर सकते है।
आधार कार्ड किसके नाम से है पता करे
आधार नंबर से नाम, पता करना या आधार कार्ड किसके नाम पर है यह पता आप सिर्फ एनरोलमेंट आईडी के जरिये कर पाएंगे। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर देख पाएंगे :
- आप माई आधार (MY AADHAAR ) के टैब पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको रिट्रीव लॉस्ट (Retrieve Lost UID /EID ) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज में आपको दो विकल्प आएँगे – आधार नंबर और एनरोलमेंट आईडी , इसमें से आपको एनरोलमेंट आईडी चुनना होगा।
- पेज खुलते ही आपको अपना पूरा नाम डालना होगा।
- नीचे आपको ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डालना होगा और एंटर दबाइये।
- इसके बाद वन टाइम पासवर्ड वेरिफाई अपने मोबाइल या ईमेल आईडी से करना होगा।
वेरिफाई करते ही आपको अपने मोबाइल या ईमेल आईडी पर एनरोलमेन्ट नंबर आ जाएगा और इसके जरिये आप अपना आधार स्टेटस चेक कर सकते है।
यह भी पढ़े – आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
URN नंबर से आधार कार्ड कैसे चेक करें
आधार कार्ड अपडेट करवाते वक़्त जब आपका मोबाइल नंबर आप रजिस्टर करवाते है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर 14 अंकों का URN नंबर भेजा जाता है जिसके जरिये आप अपना आधार अपडेट स्टेटस चेक कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स आप फॉलो करके अपना आधार स्टेटस चेक कर पाएंगे।
- सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाए और माय आधार स्टेटस पर 12 अंकों वाला URN नंबर भरे।
- नीचे कॅप्टचा कोड भरे और सबमिट करदे।
- इसके बाद वन टाइम पासवर्ड द्वारा वेरीफाई करिये और चेक स्टेटस बटन पर क्लीक करिये।
- बस आपका आधार स्टेटस आपके सामने होगा।
एनरोलमेंट नंबर रिसिप्ट खो जाने पर क्या करें
अगर आपने अपना आधार कार्ड में बदलाव या अपडेट करने दिया है तो एनरोलमेंट आईडी की रिसिप्ट आपको मिलती है। लेकिन किसी कारण वश आपका एनरोलमेंट रिसिप्ट कही खो गया हो तो घबराइयेगा मत आप खोये हुए एनरोलमेंट नंबर को फिरसे पता कर सकते हो। इसके लिए आपको UIDAI वेबसाइट पर प्रवेश करना होगा :
- सबसे पहले आप UIDAI की लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये प्रवेश करें।
- ऊपर दिखे माई आधार (My Aadhaar) पर क्लिक करने पर आपको चेक आधार स्टेटस (Check Aadhaar Status) पर क्लिक करना होगा।
- अपना या किसी और का आधार अपडेट कराते समय आपको एक रिसिप्ट मिलती है , इस रिसिप्ट में एनरोलमेंट नंबर दिया जाता है। यही नंबर को आपको वेबपेज पर डालना होगा ,इसके अलावा टाइम और डेट भी रिसिप्ट से देखकर भरना होगा।
- नीचे कॅप्टचा कोड भरकर आपको सबमिट करना होगा।
- आपको वन टाइम पासवर्ड अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा उसे आपको UIDAI आधार पेज पर भरना होगा।
- पासवर्ड डालते ही आपको अंत में चेक आधार स्टेटस देखना होगा।
- स्क्रीन पर आपको आधार कार्ड होल्डर का आधार डिटेल्स मिल जाएगा और इसे एक ही क्लिक से आप आधार डिटेल्स डाउनलोड कर पाएंगे।
निष्कर्ष
हमें आशा है हमारी दी गई जानकारी आधार कार्ड किसके नाम से है पता करें आपके लिए काफी लाभदायक हो, और आपका इस पोस्ट पर कोई सुज़हाव हो तो हमें इस पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर जरूर बताएगा। आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो जरूर इसे लाइक और शेयर करें, आपका लाइक हमें प्रेरित करता है और अच्छे आर्टिकल्स लिखने के भाव से हम आप तक ले आएँगे। हमारे Hindi Top वेबसाइट पर इसी तरह अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।