INTERNETTechnology

5G क्या है? 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान

Share Now

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होगे आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने हूँ 5 टेक्नोलॉजी के बारे में. यहाँ हम आज जानेंगे 5G क्या है और इसका स्पीड क्या होने वाला है. आज के दिनों में सभी लोग इन्टरनेट का उपयोग करने लगे हैं ऐसा कोई आदमी नहीं होगा जो इन्टरनेट उपयोग न करता हो. पहले इन्टरनेट के पहुच गाँव तक नहीं था केवल शहर तक ही सिमित था, लेकिन अब गाँव रहने वाले लोग भी उपयोग करने लागे जब भारत में 1G, 2G और 3G मोबाइल हुआ करता था तब लोगों को इन्टरनेट के बारे में उतना जानकारी नहीं था लोग ज्यदा उपयोग भी नहीं करते थे, लेकिन जब से भारत में 4G का लाँच हुआ तब से हमारे देश में इन्टरनेट उपयोग करने वाले की संख्या तेजी से बड़ने लगी है. इन्टरनेट यूजर बढ़ने का कारण यह भी है क्योंकि 4G लोगों को अच्छा इन्टरनेट स्पीड मिलता है.लेकिन अब भारत में बहुत ही जल्द 5G लाँच होने वाला है  तो आज हम इसके बारे में जानने वाले हैं कि 4G से यूजर को कितना स्पीड में इन्टरनेट यूज़ का अनुभव प्रदान करने वाले हैं, तो आये आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.

5G क्या है

यह 5G नेटवर्क से हैं जिसका मतलब होता है 5Ganeration यानि की 5 पीड़ी. अब तक हमने 1G, 2G, 3Gऔर 4G नेटवर्क उपयोग कर चुके हैं. किसी भी टेक्नोलॉजी का उपयोग वायरलेस टेक्नोलॉजी के माध्यम से किया जाता है.

Telecommunications की यह  नई टेक्नोलॉजी में रेडियो तरंगे और अलग-अलग प्रकार की रेडियो आवृति का उपयोग किया जाता है. हम लोगों ने जितने भी टेलीकम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी अब तक उपयोग कर चुके हैं उनके तुलना में यह नई और काफी फ़ास्ट कार्य करने वाली टेक्नोलॉजी है. यह 5G टेक्नोलॉजी 4G की तुलना में नई पीड़ी की टेक्नोलॉजी है इससे समझ आता है यह 4G काफी बेहतर सर्विस प्रदान करने वाले हैं.

5G नेटवर्क की स्पीड क्या होने वाली है

जैसे की मैंने आपको पहले बता चूका हूँ कि यह पीड़ी नेटवर्क के मुकालबे काफी स्पीड सर्विस प्रदान करने वाले हैं. इससे आपको ऑनलाइन Games खेलने, मूवी देखने और ऑडियो/ विडियो कॉल करने पर कोई भी रूकावट देखने को मिलेगा, इसकी स्पीड 20 GB प्रति सेकेंड है. GSMA का कहना है यह 4G नेटवर्क से 100 गुना स्पीड तक की सम्भावना है. 4G नेटवर्क से हम दो घंटे की Movies भी मूवी को 7 से 10 घंटे में डाउनलोड कर पते थे, जबकि 5G से हम 10 सेकेंड में डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन यह डिवाइस और जगह पर निर्भर करता है. 

5G नेटवर्क कैसे काम करता है  

अपने आपके आसपास जगह पर या शहरों पर ऊँचे-ऊँचे टावर देखे होंगे असल में यह यूजर को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए ही लगाए जाते हैं. 2G, 3G  के लिए ऊँचे टावर होते थे जबकि 4G नेटवर्क के लिए  काफी बड़े-बड़े टावर ऊंचाई में होते हैं जिससे आसपास के लोगों को रेडियो तरंगे के रूप में नेटवर्क को प्रदान कर पाए. जबकि इस 5G नेटवर्क में वायरलेस सिंग्नल्स को ट्रांसमिट करने के लिए.इन से अलग टावर खड़े कर जायेंगे और यह टावर बिजली के खम्बो में या घर के छात में लगए जायेंगे. यह जानना आपके लिए  बहुत महत्व है कि  इस 5G टेक्नोलॉजी में नेटवर्क की connection तो  काफी स्पीड मिलेगा, लेकिन इसकी   सिंगल्स ट्रांसमिट की दूरी भी काफी  कम है. जिस तरह     

5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के फायदे क्या-क्या है

अब हम इस नई पीड़ी नेटवर्क टेक्नोलॉजी के फायदे के बारे में थोडा जान लेते हैं, इससे हमे क्या-क्या फायदा होने वाला है

अगर हम इसेक फायदे केबारे में बात करे तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह कि इसके आने से लोगों को काफी स्पीड से कनेक्टिविटी मिल पाएंगे और वे कोई बड़े से बड़े फाइल या ज्यादा साइज़ की मूवी को कम समय में डाउनलोड कर पाएंगे

5G टेक्नोलॉजी आने से देश में डिजिटल इंडिया को एक अच्छी गति मिल जाएगी, जिससे देश के विकास में भी बदलाव नजर आयेंगे

4G से बेहतर और काफी स्पीड इन्टरनेट कान्नेक्टिविटी मिलेगी जिससे आपके मोबाइल में बैटरी की खपत भी कम होगी

इससे आप कोई भी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर फुल HD की विडियो या मूवी को बिना रुकावट के देख पाएंगे

5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के नुकसान क्या-क्या है

ऊपर हमने इसे फायदे के बारे में जाना अब हम यहाँ इसके नुकसान के बारे में जान लेते हैं. जिस तरह सिक्के के दो पहलु होते हैं उसी तरह हर चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते है, तो चलिए इसके नुकसान के ऊपर नजर डालते हैं

अगर हम इसके नुकसान के बारे में बात करे तो इसक सबसे बड़ा नुकसान यूजर को होने वाला है, क्योकि यह टेक्नोलॉजी 4G के मोबाइल में कार्य नहीं करते हैं जिस वजह से उनको 5G नेटवर्क उपयोग करने के लिए 5G मोबाइल ही खरीदना होगा और यह सभी के लिए आसान नहीं है. क्योंकि अभी मारकेट में 5G मोबाइल की  कीमत काफी ज्यादा है जबकि 4G मोबाइल कम कीमत में भी मिल जाता है

.आम लोगों का कहना है  कि इसकी डाटा प्राइस 4G तुलना की  में ज्यादा हो सकता है जो यूजर के लिए, यह बहुत बड़ा समस्या बना सकता है, लेकिन इसके बारे में सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है

5G अभी ट्रयल सस्करण में है. हालाँकि, पिछले साल कहा गया था कि यह 2021 के लास्ट महीने तक लाँच हो सकता है, लेकिन यह 2022 में भी लाँच नहीं हुआ है

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में जाना 5G क्या है, 5G कैसे काम करता है, 5G की स्पीड क्या होने वाली है, 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के फायदे क्या-क्या है, 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के नुकसान क्या-क्या है? उम्मीद करता हूँ आपका यह आर्टिकल पंसद जरुर आया होगा अगर हाँ, तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/WhatsApp ग्रुप में जरुर शेयर करे और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट में जरुर बताये ताकि हम अपने आर्टिकल की लिखने में बदलाव कर पाए. आपका अपना कीमित समय इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत-बहतु धन्यवाद.


Share Now

Related Articles

Leave a Reply