
नमस्ते दोस्तों, आज के आर्टिकल में 12th के बाद क्या करे इस प्रश्न का उत्तर हम आपके लिए लाए है। क्या आप परेशान है की बारवी कक्षा के बाद कोनसी डिग्री में प्रवेश करें ? क्या आपको 12th के बाद की पढाई के बारे में कुछ पता नहीं ? क्या आप अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है ? क्या आप आगे की पढाई किस प्रकार किया जाए इससे चिंतित है ? तोह चलिए हमारे इस आर्टिकल की जानकारी से आपको काफी राहत मिलेगी।
12th ke baad kya kare | 12th के बाद क्या करे
अगर देखा जाए तो दसवीं के बाद से ही आप अपना क्षेत्र चुन लेते है – या तो आप विज्ञानं क्षेत्र चुनते है, या फिर आप कॉमर्स क्षेत्र चुनते है – या फिर आप आर्ट्स क्षेत्र में 10वि कक्षा में प्रवेश करते है। कुछ छात्र ऐसे है जो पहले से ही अपने करीयर को निर्धारित मार्ग पर सोच कर रखते है लेकिन ऐसे काफी कम छात्राए है। बहुत से छात्राये काफी परेशानी में रहते है की कोनसा डिग्री किया जाए और 12th के बाद क्या करे
आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा कोई भी कोर्सेज को चुनने से पहले :
- सबसे पहला आता है की छात्र अपने रूचि पर ध्यान दे।
- अपने परिवार के साथ मिलकर इस परेशानी को दूर करिये।
- आपके दोस्त को अगर कोई कोर्स करना है तो उसके लिए आप वही कोर्स न चुने।
- सबसे पहला आता है की छात्र अपने रूचि पर ध्यान दे।
- विज्ञापनों और एड्स के झांसे में न आए।
- आपके मार्क्स के अनुसार कॉलेज और कोर्स चुनिए।
- घर की परिस्थिति का भी ध्यान रखिये, लोगो के झांसे में आकर मेहेंगे कॉलेजेस में न फसे, अच्छे कॉलेजेस चुनिए जो की काफी सारी है।
- सबसे महत्वपूर्ण है की कोर्स चुनने से पहले आप इनके जॉब ओप्पोरटयूनिटीज़ और करियर के बारे में जांच पड़ताल करिये।
- 12th के बाद के कोर्सेज आपके के लिए भविष्य में कितना लाभ देगा ये भी जानकारी हासिल करिये।
- आप अगर कोई भी स्ट्रीम में प्रवेश करने से पहले आपके पास के कॉलेज के बारे में अच्छे से जान लीजिये।
- आपने अगर अपना कोर्स 12th में ही चुन लिया है तो आप अपने शहर में अपने करियर से रिलेटेड जॉब्स या व्यवसाय का चयन अच्छे से कर ले की यह कोर्स से क्या आपको फायदा होगा , क्या यह कोर्स का आपके शहर में डिमांड है।
12th छात्रों के लिए आर्ट्स क्षेत्र में काफी सारे कोर्स और करियर है –
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA ) यह डिग्री कोर्स है 3 साल का और इसमें आपको मैन सब्जेक्ट्स के ऑप्शंस मिलेंगे जिनमे से कोई एक आप चुन सकते है – (हिस्ट्री, इंग्लिश, जियोग्राफी, साइकोलोजी, पोलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, और सोशल साइंस )
इन विषयों में से आप कोई भी एक कोर्स कर सकते है। इसके अलावा BAG कोर्स आपको मिलेगा जो की जनरल विषयो पर आधारित रहेगा।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स करने पर आप कोई भी एडमिनिस्ट्रेशन यानि प्रशासन में अपना आजीविका यानि करियर बना सकती है।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स में आपको मैन विषयो के अलावा टूरिज्म यानि पर्यटन स्थल , अपैरल डिज़ाइन यानि कपडे की डिज़ाइन , जर्नलिज्म और मास्स कम्युनिकेशन यानि समाचार क्षेत्र और इवेंट मैनेजमेंट यानि इवेंट्स आयोजन करना इन क्षेत्रो में भी आपको यह डिग्री प्राप्त होगी।
बैचलर ऑफ़ बिसिनेस्स एडमिनिस्ट्रेशन (BBA ) इसमें आपको बिज़नेस कैसे करना है इसकी जानकारी मिलेगी।
डिप्लोमा इन एजुकेशन (DED ) कोर्स जिसमे आप अध्यापक बन सकते हो और यह २ साल का कोर्स है।
बैचलर ऑफ़ लाव (LLB ) इसमें आप वकील बन सकते है और यह ३ साल का कोर्स है।
बैचलर ऑफ़ सोशल डिज़ाइन (BSW ) इस कोर्स में आप सोशल वर्कर बन सकते है।
इसके अलावा और भी कोर्सेज आने वाले वर्षो में जोड़े गए है ,लेकिन आर्ट्स स्ट्रीम यह प्रमुख कोर्सेज है जिनमे अगर आपको तेजस्बी है तो आप इनमे अपना करियर बना सकते है।
12th कॉमर्स के मुख्य कोर्सेज है ।
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (BCOM ) इस कोर्स में आप कोई भी व्यवसाय में मैनेजमेंट रिलेटेड जॉब्स पा सकते है जैसे HR , मार्केटिंग , इवेंट मॅनॅग्मेंट
बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स (BCA ) इस कोर्स में आपको आईटी रिलेटेड आजीविका प्राप्त होगी।
बैचलर ऑफ़ फाइनेंस एकाउंटेंसी (BFA ) इस कोर्स में आपको फाइनेंस मैनेजमेंट और एकाउंटिंग सिखने मिलेगी और आजीविका भी।
बैचलर ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (BEM ) इस कोर्स में आप इवेंट्स यानि कई तरह के आयोजन का प्रबंध सिख सकते है।
बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (BHM ) इस कोर्स में आप होटल से रिलेटेड आयोजन प्रबंध सिख सकते है और आपको खाने से जुड़े हर व्यवसाय में काम भी मिलेगा।
बैचलर ऑफ़ बिसिनेस्स स्टडी ( BBS )इस कोर्स में आपको बिसिनेस्स से रिलेटेड हर क्षेत्र में आजीविका मिल सकती है।
इसके अलावा कॉमर्स में कई सारे स्ट्रीम्स है , लेकिन यह मुख्यतः कोर्सेज है।
12th साइंस के छात्र के कोर्सेज और कैरियर्स
साइंस स्ट्रीम को हर क्षेत्र से उच्च माना है क्यूंकि विज्ञानं यानि अविष्कार, इसलिए साइंस स्ट्रीम के कोर्सेज को कठिन मन गया है। लेकिन आपने १२ वि ममी साइंस लिया है तो आपको इस विषय में काफी रूचि है और आप इसमें अपना करियर भी बनाना चाहते है। साइंस स्ट्रीम में तीन भाग में बटवारा हुआ है।
पहला आता है – फिजिक्स + केमिस्ट्री + मैथमेटिक्स (PCM )
इंजीनियरिंग कोर्सेज – BTech & BE इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल , आईटी , केमिकल्स , रोबोटिक्स, एस्ट्रोनॉमी , इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलेकम्युनिकशन्स आदि कोर्सेज प्राप्त कर आपको टेक्नोलॉजी रिलेटेड ज्ञान मिलेगा और इसमें करियर बनाकर आप लाखों रूपए कमा सकते हो।
डिग्री कोर्सेज – बैचलर ऑफ़ साइंस केमिकल्स, फिजिक्स, मैथ्स, कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स,आर्किटेक्चर आदि जैसे कोर्सेज कर सकते है जिसमे आपको विज्ञानं से रिलेटेड सब पढ़ाया जाएगा, इसके अलावा मैनेजमेंट भी पढ़ाया जाएगा और किसी एक पर्याप्त स्ट्रीम में आप अपना करियर बना सकते हो।
दूसरा आता है – फिजिक्स +केमिस्ट्री + बायोलॉजी (PCB )
इस साइंस स्ट्रीम में आपको मेडिकल से जुड़े पढाई प्राप्त होगी और इस क्षेत्र में आप डॉक्टर बन सकते है।
- BAMS – बैचलर ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन साइंस
- MBBS -बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड सर्जरी
- BHMS – बैचलर ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
- फार्मेसी – BPHARMA इस क्षेत्र में आप दवाइया बनाने से उसके उपयोग की पढाई प्राप्त करेंगे।
- डिग्री कोर्स – BSC बैचलर ऑफ़ साइंस (जूलॉजी, बॉटनी, होम साइंस, न्यूरोथेरपी, एनिमल साइंस, रेडियोग्राफ़ , नर्सिंग , मेडिसिन, नुट्रिशन ,आदि जैसे पर्याप्त कोर्सेज मिलेंगे जो मेडिकल साइंस से सम्बंदित है।
तीसरा आता है – फिजिक्स + केमिस्ट्री + बायोलॉजी + मैथ्स (PCMB )
इस स्ट्रीम में आप इंजीनियरिंग और मेडिकल साइंस दोनों भी शेत्राव में महारत हासिल कर सकते है।
साइंस क्षेत्र में आपको 100 से भी ज्यादा कोर्सेस है लेकिन यह मुख्यतः कोर्सेस है जो आपका करियर काफी मजबूत बनाएगी।
आप ने किया सिखा
दोस्तों हमे यकीन है आपको हमारे आर्टिकल से काफी जानकारी और लाभ मिली हो। हम आशा करते है की अगर आप 12th में है या फिर आपके बच्चे 12वि कक्षा में है तो आपको इस आर्टिकल से कोर्सेज की काफी जानकारी मिली होगी। आप इन कोर्सेज के बारे में अच्छे से चयन करकर ही अपने भविष्य का सही मार्ग चुनिए।
ऐसा कही बार हुआ है की अपने दोस्तों या अपने रिश्तेदारों के बातों में आकर कई लोगो ने अपना कोर्स गलत चुना और फिर बाद में उन्हें काफी पछतावा हुआ। इसका कारण यह भी है की आपने अपने रूचि से ज्यादा लोगो पर आँख मुंध लिया। इसलिए अपने भविष्य को काफी सारांश और धैर्य से चुने और अपना मजबूत करियर यानि आजीविका चुने। 12 वि कक्षा हमारे जीवन की एक मुख्य पहलु की तरह है जिसे सुलझाना काफी मुश्किल है लेकिन अगर सुलझ जाए तोह आगे ज़िन्दगी और भविष्य दोनों सुलझ जाती है। अब आप को अच्छे से समझ आ गया होगा कि 12th ke baad kya kare.
हमारे इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद्। हम इसी तरह आपको नए नए आर्टिकल द्वारा आप तक जानकारिया पहुंचाते रहेंगे।