StudyTutorial

एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं कैसे पता करे

Share Now

हम लोगों में से कई ऐसे लोग होंगे जिनको Math’s बिल्कुल भी पसंद नहीं होती हैं, इसलिए वो कभी भी इस तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं, लेकिन Math’s की कुछ ऐसी चीजें यानी कुछ ऐसे सवाल जो हमारे आम जीवन में काम जरुर आते हैं और हमें इनके बारे में भी जरुर जानना चाहीए। कभी कभी ये सवाल ऐसे होते हैं जो हमसे कभी कोई पूछे तो हम आते हुए भी नहीं दे पाते हैं फिर जब इनके आंसर याद आते हैं तो बहुत बेकार भी लगता हैं। खैर तो आज के आर्टिकल में आप कुछ ऐसे ही Math’s के सवालों के बारे में जानेंगे जैसे कि एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं। तो ऐसे ही कुछ सवालों और उत्तर के साथ ये आर्टिकल आप के लिए हैं जिनकी मदद से आपको इन सवालों के उत्तर मिलेंगे तो जानना चाहते हैं कौन से वो सवाल और उनके उत्तर तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

सेंटीमीटर किसे कहते हैं

आईए सबसे पहले हम यह जानें कि सेंटीमीटर किसे कहते हैं, क्योंकि जब हम सेंटीमीटर के बारे में जान पाएंगे तभी हम समझ पाएंगे कि इसका प्रयोग क्यों किया जाता है।

तो सेंटीमीटर का प्रयोग हम लंबाई को नापने के लिए करते हैं। वस्तुओं को नापने से हम बता सकते हैं कि कोई वस्तु दुसरी वस्तु के मुकाबले छोटी हैं, लंबी है या समान लंबाई यानी बराबर की लंबाई। सेंटीमीटर लंबाई की एक इकाई है जो 0.01 मीटर के बराबर होता हैं, इसका प्रतिक सेमी (CM) हैं।तो आप समझ गए होंगे कि सेंटीमीटर का प्रयोग क्यों किया जाता है और इसका मतलब भी समझ गए होंगे।

इंच किसे कहते हैं

आइए अब समझते हैं कि इंच किसे कहते हैं और इसका प्रयोग क्यों किया जाता हैं। इंच का प्रयोग हम दूरी नापने के लिए करते हैं। इसका प्रयोग हम हाइट का नापने के लिए भी किया जाता हैं। 12 इंच मिलकर एक फुट बनता हैं, इंच को डबल कौमा यानी (“) इससे प्रदर्शित किया जाता हैं उदहारण के लिए 8” = 8 इंच।

सेंटीमीटर और इंच में क्या अंतर हैं

सेंटीमीटर और इंच के बीज अंतर समझने के लिए अपको एक स्केल के आवश्यकता पड़ेगी। अब जब आप अपके पास एक नॉर्मल स्केल होगा तो आप देख रहे होंगे कि एक तरफ स्केल के जो नंबर लिखें होंगे वो पास पास लिखें होंगे और वोही दुसरी तरफ दूर दूर लिखें होंगे। एक तरफ लिखा होगा सीएम (cm) जिसका मतलब है सेंटीमीटर और वहींं एक ओर लिखा होगा इंच (INCH) जिसका मतलब हैं इंच। तो स्केल के माध्यम से भी आप समझ सकते हैं कि इंच और सेंटीमीटर में क्या फर्क हैं।

देखिए आप आसन भाषा में समझिए कि जो इंच होता है वो सेंटीमीटर से बड़ा होता हैं। सेंटीमीटर का प्रयोग हम लम्बाई नापने के लिए और इंच का प्रयोग दूरी नापने के साथ मनुष्य की लंबाई नापने के लिए भी किया जाता हैं।

इसके बारे में एक चीज और समझिए कि अगर आप किसी भी चीज को नापते हैं, चाहे वो किसी भी चीज में हों जैसे कि लंबाई, दूरी या फिर किलो मे तो उसके लिए हम इकाई यानी यूनिट्स का प्रयोग करते हैं और ये यूनिट्स ही इंच, सेनिमिटर, मीटर आदि कहलाती हैं।

एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं

एक इंच में दो दशमलव चौआन यानी 1 इंच = 2.54 सेंटीमीटर होते हैं। अब अभी आप अगर इन इकाइयों को यानी ये सब यूनिट्स को अभी भी याद नही कर पर तो आपको ये ऐसे ही याद करनी पड़ेगी। क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि आपको इन यूनिट्स की ज़रूरत होती है और अपके पास इतना समय नहीं होता है कि आप जाइए और जल्दी से गूगल कर इन सवालों के जवाब को खोजें, आइए जानतें हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब।

एक मीटर कितने सेंटीमीटर के बराबर होता हैं,तो एक मीटर में 100 सेंटीमीटर होता हैं। ऐसे ही 1000 सेंटीमीटर में 10 मीटर के बराबर होता है।100 सेंटीमीटर 1 मीटर, वही बात करें अगर कि 1 किलोमीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं तो 100,000 सेंटीमीटर होते हैं। 1 मीटर में 100 सेंटी. होते हैं, 1 मिली मीटर में 100 सेंटी, 1 मिली मीटर 0.1 सेंटीमीटर होते हैं।1000 सेंटीमीटर में 10 मीटर होते हैं, ऐसे ही 10 मीटर में 32.8084 फुट होते हैं।

निष्कर्ष

तो आप को हमारा आर्टिकल एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं आप हम को कमेंट कर के बता सकते है आप को हमारी यह जानकारी कैसे लगी


Share Now

Neha Tripathi

Hello friends, welcome to my blog HINDI TOP BLOG. I am neha triapthi, A part part time blogger from Uttar Predesh, India. Here at HINDI TOP BLOG I write about different types of blog who will gives you knowledge.

Related Articles

Leave a Reply