Health

बालों को रातों रात कैसे बढ़ाएँ ( Balon ko Raton Raat kaise Badhaye )

Share Now

बालों को रातों रात कैसे बढ़ाएँ ( Balon ko Raton Raat kaise Badhaye ) ये सवाल बहोत से लोगों के मन में आते हैं, कैसे अपने बालों को काला घना बनाया जाए और कैसे बालों को रातों रात कैसे बढ़ाएँ ( Balon ko Raton Raat kaise Badhaye )। जिसके बाल लंबे, घने, काले होते हैं वह खूबसूरत माना जाता है। यदि किसी के बाल नहीं है तो वह अच्छा होते हुए भी अच्छा नहीं लगता। 

आजकल साइंस की तरक्की करने के कारण बहुत सारे नकली बाल और असली बाल मार्केट में उपलब्ध हैं ताकि लोग उसके जरिए अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकें। इस दुनिया में हर कोई चाहता है कि हमारे बाल लंबे, घने, मुलायम बनें और चमकते रहे। बालों की खूबसूरती हमारे चेहरे को और खूबसूरत बना देती है लेकिन आज कई लोग बाल गिरने की समस्या से ग्रस्त हैं। हर कोई अपने बालों से परेशान हैं। प्रदूषण के कारण हमारे बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं।

इस शीर्षक में हम बालों से संबंधित कुछ चर्चा करेंगे जिसके द्वारा हम ये जान पाएंगे कि कैसे हम बालों को चमकदार, लंबा व घना बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि बालों को रातों रात कैसे बढ़ाएँ ( Balon ko Raton Raat kaise Badhaye )

बालों को रातों रात बढ़ाने के उपाय

अगर आप जानना चाहते हैं की बालों को रातों रात कैसे बढ़ाएँ ( Balon ko Raton Raat kaise Badhaye ) तो सबसे पहले इसके घरेलू इलाज जान लें और उन्हें करें। जिससे आप रेशमी, मुलायम, लंबे, सिल्की शाइनी और काले बाल पा सकते हैं वो भी रातों-रात। आप अगर तेल लगाने लगे तो आप भी अपने बाल देख के हैरान हो जाएंगे। रातों रात आपके बाल इतने लंबे, घने और मजबूत हो जाएंगे कि आप भी नहीं यकीन करेंगे कि आपके ही बाल हैं। अभी तक आपने बहुत से तेल और शैंपू लगाये होंगे लेकिन एक ऐलोवेरायुक्त तेल भी हैं और इस तेल की बात ही अलग है। आप इस तेल को कई महीनों के लिए भी स्टोर कर सकते हैं, बस आप को लगाना है एलोवेरा आयल जो आप अपने घर में बहुत आसानी से बना सकते हैं और उसका रिजल्ट आपको सुबह मिल जाएगा।

एलोवेरा ऑइल को बनाने का तरीका

इसको बनाने के लिए आपको चाहिए प्राकृतिक एलोवेरा की पत्ती। इसे आप एक घंटे के लिए काटकर अलग रख दें। इसमें जितने भी जहरीले या टॉक्सिक पदार्थ होगें, जो आपके बालों को खराब कर सकते हैं वे बूंद मे परिवर्तित होकर निकल जाएंगे। किनारे के कांटेदार भागों को काट कर निकाल दें। बाकी ऊपर और नीचे के छिलके को ऐसे ही रहने दें। इसमें बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों को मजबूत रखने में सहायता करते हैं। 

अब इनको छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इन टुकड़ो को मिक्सर में पीसकर एक पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाते वक्त इसमें पानी का इस्तेमाल ना करें। पीसने के बाद यह खुद ही एक लिक्विड का रूप ले लेगा। अब इसको एक किसी बाउल में निकाल लें और इसमें नारियल का तेल मिला लें। इसके बाद इसको गैस पर रखें, ध्यान रहे कि गैस का फ्लैम हाई ना रहें। इसको चलाते रहें और इसमें उबाल आते टाइम एक छोटा टुकड़ा अदरक का पीस कर डाल दें। अदरक हमारे स्कैल्प को साफ रखता है, डैंड्रफ हटाता है और बहुत से इन्फेक्शन्स को दूर करता है। अदरक की मात्रा ज़्यादा न हो। इसको एक शीशे के जार में छन्नी से छान कर रख लें। इस तरह से छाने की एलोवेरा और अदरक के टुकड़े उसमें ना जाने पाए। 

इस मिश्रण को प्लास्टिक कंटेनर में रखने की कम से कम कोशिश करें। जब आप का तेल तैयार हो जाए तो इसको 2 से 3 दिन के लिए धूप में रखते रहें। अब आप इसको अपने बालों में लगाएं। जब भी तेल लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि तेल हल्का गुनगुना हो और ज्यादा से ज्यादा मालिश करें। बालों को मालिश की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। मालिश करने से आपके बाल मजबूत, मुलायम सिल्की व शाइनी होते हैं।

यह तेल आपको एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इस तेल को बनाने के लिए बस तीन चीजें ही चाहिए। यह सभी चीजें हमें आसानी से अपने घरों में मिल जाएंगी।

आजकल एलोवेरा की पत्ती हर जगह मौजूद होती है। अगर ऐसा नहीं है तो आपको अपने घर में किसी भी गमले में इसका पौधा लगा देना चाहिए। इसकी पत्ती हर एक चीज में फायदेमंद है। एलोवेरा हमारे बालों व स्किन में होने वाली समस्याओं में काम आता है।

एलोवेरा जेल मार्केट में भी बहुत आसानी से मिल जाता है लेकिन जो प्राकृतिक एलोवेरा की पत्तियां होती हैं उनमें बात ही कुछ और होती है। अगर आप यह तेल ना बना पाए तो एलोवेरा की पत्ती को काटकर थोड़ी देर के लिए जरूर रख दिया करें। उसके बाद इस का जेल निकालकर अपने बालों में लगाये। एक घंटे तक इस का जेल लगा रहने दें। उसके बाद आप किसी अच्छे शैंपू से बाल धुल लें। आपको इसका रिजल्ट घंटों में पता चल जाएगा। एलोवेरा में बहुत से पोषक तत्व और विटामिन पाएं जाते हैं जो हमारे बालों को मजबूत रखते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल करके आप रातों-रात अपने बाल लंबे और घने कर सकते हैं।

ऊपर बताई गई बातों के द्वारा यह पता चलता है कि हम किस तरह रातोंरात अपने बालों में फायदा देख सकते हैं। इस को अपनाकर आपको फायदा जरूर हासिल करना चाहिए। यह बहुत फायदेमंद है। इसकी खास बात यह है कि इसके साइड इफ़ेक्ट्स कुछ भी नहीं हैं।

हमें अपने बालों का खास खयाल रखना चाहिए। इसके साथ-साथ हमें प्रदूषण से भी बचना चाहिए। हमेशा अपने सिर को ढककर रखें और रोज बालों को धोएं परंतु रोज शैंपू करने से बचे रहें। इस बात का ध्यान रखें कि सिर में हमेशा तेल लगाकर ना रखें क्योंकि तेल लगाने के कारण बालों में और गंदगी आ जाती है। बालों में तेल उसी समय लगाएं जिस समय आप नहाने जा रहे हों। नहाने से एक घंटा पहले बालों में तेल लगाना अच्छा रहता है। 

निष्कर्ष

उम्मीद है की आपको आज का आर्टिकल बालों को रातों रात कैसे बढ़ाएँ ( Balon ko Raton Raat kaise Badhaye ) पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारी पोस्ट पर लाइक, कमेन्ट कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं। हम इसी तरह आपके लिए अलग-अलग विषयों पर आर्टिकल लाते रहेंगे, आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में हमारी सहायता करेगा। इसी तरह हमारी पोस्ट पर बने रहने के लिए धन्यवाद।

बालों को रातों रात कैसे बढ़ाए

  1. बालों की मालिश करें।
  2. बालों को धूप एर धूल से बचाएं, इन्हें ढँककर रखें।
  3. केमिकल युक्त उत्पादों का उपयोग करने से बचे।

Share Now

Related Articles

Leave a Reply