BiographyCelebrities Biography

अंजलि अरोड़ा का जीवन परिचय | Anjali Arora Biography in Hindi

Share Now

हैलो दोस्तों, स्वागत है आपका Hindi Top वेबसाईट में जहां आज हम आपके लिए लाए हैं अंजलि अरोड़ा का जीवन परिचय, जहां हम आपको बताएंगे अंजली अरोड़ा से जुड़ी जानकारी। जिसमें आप जानेंगे इंफ्लुएंसर अंजली अरोड़ा का जीवन परिचय, उनके परिवार के बारे में, उनकी लव लाइफ, करिअर से लेकर उनकी पसंद तक, तो चलिए शुरू करते हैं।

अंजली अरोड़ा एक फैशन मॉडल, इंस्टाग्राम इन्फ़्लुएन्सर और युट्यूबर है। ये अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फँस के साथ अपनी फ़ोटोज़ और शॉर्ट वीडियो रील्स शेयर करती रहती हैं। अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 11 मिलियन के करीब फॉलोवर हैं, जो की दूसरी सेलेब्रिटीस से कहीं ज्यादा और इस बात को बताता है की ये लोगों के बीच कितनी पॉपुलर हैं। इन्होंने शुरुआत मे टिक टॉक की विडिओस और रील्स बनाई लेकिन इनसे उन्हें कुछ खास प्रसिद्धि नहीं मिली। और बाद में टॉक के बंद हो जाने पर इन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया और वहाँ रील्स बनाना शुरू किया, जिसके बाद धीरे-धीरे अंजली के रील्स पर काफी सारे व्यूस और लिकेस आने लगे और इनके फॉलोवर्स बढ़कर मिलियंस में हो गए। आपको बात दें की अंजली पहले लीप सींकिग और डांस वीडियोज बनती थी लेकिन उनकी फैन फालोइंग देखने के बाद उन्हें कई सॉन्ग वीडियोज के ऑफर आए, जिनमें उन्होंने काम किया और वे काफी हिट भी रहे।

अंजली अरोड़ा का प्रारम्भिक जीवन ( Anjali Arora early life )

अंजली अरोड़ा एक सिख परिवार से बिलोंग करती हैं, उनका जन्म 3 नवंबर 2000 में पंजाब में हुआ। वे दिल्ली में अपने परिवार के साथ ही रहती हैं। इनके पिता का नाम अश्वनी अरोड़ा है और इनकी माता का नाम बबीता अरोड़ा है। अंजली के अलावा इन का एक भाई भी है जिनका नाम अभिषेक अरोड़ा है, जो की एक बिजनसमैन हैं। अंजली ने अपने स्कूल की पढ़ाई गुरु हरीकिशन पब्लिक स्कूल से पूरी की है और अपनी कॉलेज की पढ़ाई अंजली ने देशबंधु कॉलेज से की हैं, जहां से इन्होंजे अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया। नीचे टेबल में आपको अंजली के बारे में और भी जानकारी मिल जाएंगी।

अंजलि अरोड़ा का जीवन परिचयजानकारी
नाम ( Name )अंजली अरोड़ा
उपनाम ( Nickname )अंजु
जन्मतिथि ( Date of birth )3 नवंबर 2000
जन्मस्थान ( Birth place )पंजाब, भारत
उम्र ( Age )21 वर्ष
स्कूल ( School )गुरुहरीकिशन पब्लिक स्कूल
कॉलेज ( College )देशबंधु कॉलेज
शैकक्षणिक योग्यता ( Qualification )ग्रैजूएट
राष्ट्रीयता ( Nationality )भारतीय
धर्म ( Religion )सिख
पिता ( Father )अश्वनी अरोड़ा
माता ( Mother )बबीता अरोड़ा
भाई ( Brother )अभिषेक अरोड़ा
वैवाहिक स्थिति ( Marital status )अविवाहित
नेट वर्थ ( Net worth )लगभग 60 लाख
Anjali Arora Biography in Hindi

पेशा ( Occupation )

अंजली अरोड़ा पेशे से एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर, फैशन मॉडेल है, इसके साथ ही उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। उन्होंने साल 2018 में टिक टॉक पर विडिओस बनाना शुरू किया। अंजली ने लीप सींकिग विडिओस बनाकर टिक टॉक पर पोस्ट करना शुरू किया लेकिन वहाँ उन्हे इतना फैम नहीं मिल जो वो चाहती थी, और टिक टॉक बैन होने के बाद उन्होंने अपने फॉलोवर्स भी खो दिए। इसके बाद अंजली ने इंस्टाग्राम पर वापसी कर एक बार फिर अपने लीप सींकिग और डांस विडिओस बनाना शुरू कीये, जहां लोगों ने अपना प्यार सुर सपोर्ट अंजली पर लुटाया और धीरे धीरे वे एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बैन गई। अंजली के इंस्टाग्राम पर करीब 11 मिलीओन से भी ज्यादा फॉलोवर हैं वहीं ये एक युट्यूब चैनल भी चलाती हैं जिस पर इनके डेढ़ लाख के करीब स्ब्सक्राइबर्स हैं। अंजली ‘सुपने’ , फ़ोटोआ, ‘टेम्पररी प्यार’, ‘एन्टीडोट’, ‘हमदम’, ‘करोना’, ‘ओ हमनशीं’ जैसे और भी कई सॉन्ग विडिओज में काम किया है। हाल ही में अंजली रियालिटी शो ‘Lokeup’ में देखिन जा रहीं है जिसे कंगना रनौत होस्ट कर रही है।

लव लाइफ ( Love life/Affairs )

आपको बात दें की ये खूबसूरत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अभी सिंगल लाइफ जी रहीं है। इनकी अभी तक शादी नहीं हुई हैं, ना ही ये किसी को डेट कर रही हैं और किसी रीलैशन्शिप में हैं। अभी अंजली का सारा फोकस अपने करिअर पर हैं और वे अभी अपने फ्यूचर गोल्स को सेट करने में लगी हुई हैं।

सोशल मीडिया ( Social media )

आप अंजली अरोड़ा को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं –

पसंदीदा चीजें ( Favorite things )

नीचे टेबल में आप अंजली अरोड़ा की सभी पसंदीदा चीजों के बारे में जान सकते हैं।

पसंदीदा अभिनेत्री काजोल देवगन, प्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार
पसंदीदा स्पोर्ट्सबेडमिंटन, क्रिकेट
पसंदीदा सिंगरजुबिन नौटियाल, रेणुका पँवार ,श्रेया घोषाल
पसंदीदा भोजनआलू पराठा, लस्सी, पंजाबी खाना
हॉबीसट्रेवलिंग, डान्सिंग

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको आज का आर्टिकल अंजली अरोड़ा का जीवन परिचय ( Anjali Arora Biography in Hindi ) पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारी पोस्ट पर लाइक, कमेन्ट कर सकते है और शेयर भी कर सकते हैं। हम इसी तरह आपके लिए अलग-अलग विषय पर आर्टिकल लाते रहेंगे। आपका एक लाइक हमारे लिखने और नए आर्टिकल को बटोरने में हमारी मदद करेगा। इसी तरह हमारी पोस्ट में अंत तक साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।


Share Now

Kajal kori

मेरा नाम काजल कोरी है,मैं एक हिन्दी कंटेन्ट राइटर हूँ और मुझे लिखने का शौक है|

Related Articles

Leave a Reply